भारत के मुकुट मणि रूप में सुशोभित कश्मीर की धरा खूबसूरती और प्रकृति की अनमोल धरोहर के रूप में अद्वितीय है जिसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है। हिमालय रूपी ताज़ धारण किए और यहां से निकलती कई जीवनदायिनी नदियां सुंदरता की अनोखी छटा बिखेरती हुई प्रवाहित होती है। बर्फीले पहाड़, बहती हुई ताज़ी हवा के झोंके, हरियाली का दामन ओढे शांत वातावरण, दूर दूर तक विस्तृत क्षेत्रफल पर फैले घास के मैदान और पिघलते ग्लेश्यिर पर्यटन की दृष्टि से कश्मीर को हमेशा से ही सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी उच्च स्थान प्रदान करते हैं। आध्यात्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विशेषताएं सदियों से इसकी बेमिसाल खूबियों की दास्तां बयां कर रही है। बर्फीली हवाओं के साथ अगर आप भी बर्फ से खेलने और देखने का मज़ा लेना चाहते हैं तो कश्मीर के इन फेमस अनोखे हिल स्टेशन एन्जॉए कर सकते हैं जहां आपका ये शानदार ख़्वाब जरूर पूरा होगा।
कश्मीर का यह स्थान निश्चित रूप से पर्यटकों को कई अद्भुत और साहसिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में परिभाषित करता है, सोनमर्ग जिसे सोने का मैदान कहा जाता है, शानदार सर्दियों के समय बर्फीले पहाड़ों की श्वेत वादियां और बर्फ के मैदान और खूबसूरत प्रतीत होते हैं। ग्रीष्म ऋतु के खत्म होते होते पहाड़ी स्थानों में मौसम अत्यधिक ठंडा होने लगता है जो अपने पर्यटकों को रोमांचक नजारें देखने का अवसर प्रदान करते हैं। जब जमी हुई नदियां और झीलें स्केंटिग के लिए परफेक्ट जगह बन जाती हैं। साथ ही स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, आइस स्केटिंग और स्नोशूइंग जैसी कई एडवेंचर्स का आनंद ले सकते हैं।
कश्मीर की ये बेहद शांत सी जगह, खूबसूरती का भंडार है जहां मनोरम परिदृश्यों की श्रृंखला देखने को मिलती है। विन्टर सीजन में स्वर्ग सी शानदार दिखती यह जगह बर्फ से ढकी पहाड़ियों से शोभाएमान रहती है जहां रोमांचक अनुभव तलाश करने वालों के लिए यहां समय बिताना सुनहरे मौके के समान होता है। आप चाहें यहां एकांत की खूबसूरती का एहसास करना चाहते हों या प्रियजनों के साथ बर्फ का आनंद लेना चाहते हों हर किसी के लिए यह जगह किसी छिपे हुए रत्न से कम नहीं है, जहां की ढलानें और आकर्षण ताजी हवा के साथ जहां प्रकृति से जुड़ी हर आवाज़ बेहद ख़ास है।
महाद्वीप में सबसे बड़े व ऊंचे स्कीइंग और गोल्फ कोर्स मैदान के रूप में गुलमर्ग की पहचान होती है जहां बर्फ की इतनी खूबसूरत सघनता होती है जो पर्यटकों को लालयित करती है। गुलमर्ग की विशेष और अद्वितीय गोंडोला सवारी से आप पूरे गुलमर्ग की शोभा को देख सकते हैं जो तीन चरणों मे अपना काम करती है। अफरवत पर्वत की बर्फीली वादियां और शानदार नजारों की भव्य श्रृंखलाएं हिमालय की पीरपंजाल श्रेणियों के बीच बसे गुलमर्ग की खूबसूरती को चरम पर प्रस्तुत करते हैं। श्वेत ढलानों के बीच स्कीइंग करना और जमी हुई झीलों व नदियों में मछली पकड़ना बहुत सुखद अनुभव प्रदान करने वाला होता है। पर्यटन की दृष्टि से बर्फबारी के वक्त यहां घूमना सबसे अच्छा समय माना जाता है।
कश्मीर घाटी की सुरम्यता को सहेजता अनंतनाग कई तरह के हिल स्टेशनों को खुद में समाहित करता है। जहां प्राकृतिक सुंदरता के शानदार पहलू के दीदार होते हैं। यहां के ट्रैकिग ट्रेल्स घने देवदारों के वनों, मंत्रमुग्ध करते घास के मैदानों और मोड़दार रास्तों की खूबसूरती से होकर निकलते हैं। झरने, नदियों, पर्वतों, महकते पुष्पों और रसीले फलों के साथ शानदार मौसम का संग्रह है। जहां शीतकालीन समय में भारी बर्फबारी के साथ इसका नया कलेवर देखने को मिलता है। जहां बर्फ की काफी मोटी परत जम जाती है, जिसे तस्वीरों में कैद कर सकते हैं और मौजमस्ती करते हुए अनंतनाग को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
कश्मीर का यह बेहद खूबसूरत स्थान अपने घने देवदार के जंगलों, हरी हरी घास के मैदानों और उनके बीच मौजूद झील के सुंदर आकर्षण का गढ है, पृष्ठभूमि में जहां ऊंचे ऊंचे हिमालयी पर्वतों के श्वेत परिदृश्यों की एक कड़ी बनती है। शीत समय में यह पूरी जगह बर्फ के आगोश में समा जाती है जहां घूमने का अपना अलग ही मज़ा है। पहलगाम तीन घाटियो अरू, बेताब और बैसरन घाटी से ढकी एक बेमिसाल जगह है, जहां स्वर्ग जैसा ही माहौल हुआ करता है। बैसरन की खूबसूरती के कारण इसे मिनी स्विट्जरलैण्ड भी कहा जाता है, जहां बर्फ के समय में अद्भुत आकर्षक बर्फीले परिदृश्यों की छवि मनमोहक होती है।
प्रकृति का सबसे खूबसूरत पहलू को देखने के लिए पर्यटक यहां खिंचे चले आते हैं। हिम खंडों से सराबोर यह हिल स्टेशन खूबसूरत प्रतीत होता है जो किसी परियों की कहानी सा लगता है। जमी हुई डल झील और उसमें सुरक्षित मछलियों के नजारें बहुत ही रोमांचक लगते हैं। पांरपरिक लकड़ी की हाउसबोट पर्यटकों को डल झील का पूरा आनंद प्रदान करती है जो सर्दियों में जमने के कारण कारगर नहीं रह पाती। सर्दियों में यहां का तापमान 0 डिग्री सेल्सियस तक या इससे भी और नीचे पहुंच जाता है। धुंध भरा माहौल, गिरती हुई बर्फ की बारिश आपके लिए यादगार साबित हो सकती है। जहां आप बर्फ के गोले बनाकर एक दूसरे पर फेंककर खेल भी सकते हैं
कश्मीर उत्तरी भाग में स्थित यह हिल स्टेशन बहुत शांति से अपने पर्यटकों का स्वागत करता है। जहां होती बर्फबारी के बीच इसका पुरातन पर्यावरण इसकी शोभा को बढाता है। हरे भरे सघन देवदार के जंगलों के मध्य गिरती बर्फ की मोटी परतें पूरे माहौल को श्वेतमय बना देते हैं। यहां स्थित खीर भवानी और अन्य स्थानों की झलक सैलानियों को शानदार परिदृश्यों की श्रृंखलाओं से अवगत कराते हैं। हरी भरी घाटियां, साफ स्वच्छ नदियों का पानी, ऐतिहासिक विरासतों के साथ प्राकृतिक संपन्नता को दर्शाता है। साहसिक गतिविधियों और शानदार समय बिताने के लिए कश्मीर का यह स्थान अति उत्तम हैं जहां का कण कण बर्फमय हो जाता है।
कश्मीर के बडगाम जिले के अन्तर्गत आने वाला यह हिल स्टेशन समुद्र तल से लगभग 2730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है जिसे दूध की घाटी के नाम से जाना जाता है। इस स्थान को लेकर किंवदंती प्रचलित है कि कश्मीर के प्रसिद्ध संत शेख उल आलम ने पानी की तलाश में यहां प्रार्थना की और जब उन्होंने अपनी छड़ी से जमीन को कुरेदा तो यहां दूध निकला। जिसका उपयोग सीमित होने के कारण उन्होंने उसे पानी में बदलने का आग्रह किया। तब यह दूध पानी में बदल गया और उसी समय से इस स्थान को दूधपथरी नाम से जानने लगे। बर्फ से ढके पहाड़ों और चीड़, देवदार के सघन वनों की शोभा को हरे घास के मैदान और बढाते हैं जहां यह अल्पाइन घाटी सर्दियों में श्वेत आकर्षण के समान दिखाई पड़ती है।
मनोरम दृश्यों, मत्रमुग्ध करते तालाबों और पर्वतों की सफेद वादियों से सराबोर परिदृश्य प्रकृति की चाह रखने वालों के लिए एक अनमोल तोहफा है जो जम्मू कश्मीर के डोडा जिले की तलहटी में बसा है। यह पहाड़ी स्थान अपने ठंड के दिनों में बेहतरीन बर्फबारी से ओतप्रोत पर्यटकों को कई सारे विविध खेल और एडवेंचर्स के अवसर प्रदान करता है। जहां स्कीइंग, आइस स्केटिंग, पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और ट्रेकिंग जैसी गतिविधियों को आजमा सकते हैं। अगर आप बर्फ के नजारों के बीच फोटोग्राफी का संकलन करना चाहते हैं तो यह जगह आपकी इच्छा के अनुरूप है जहां विस्मित करते परिदृश्य कैमरे में कैद करना अनोखा अनुभव हो सकता है।
कश्मीर के सर्वश्रेष्ठ आकर्षण के रूप में पुलवामा को जाना जाता है, जिसे कश्मीर के मनोरंजन का केंद्र भी कह सकते हैं। प्राकृतिक झरनों के आश्चर्यजनक दृश्यों की मनोहरता, कीमती सेब के बागों की प्रचुरता और ऐतिहासिक विरासतों की संपन्नता से पुलवामा इतना रोचक है कि सर्दियों के दिनों में होने वाली बर्फबारी से यहां का कण कण बर्फ का कंबल ओढे हुए प्रतीत होता है, जहां कालीन भी बर्फ की होती है। पूरी धरती पर बिखरती हुई विस्मयकारी श्वेत चमक सैलानियों का यहां के सुरम्य वातावरण का सुखद अनुभव प्रदान करती है।
कश्मीर, कितना ही खूबसूरत, कितना ही बेनज़ीर, खुशनुमा वातावरण दिल और दिमाग में एक नयी ऊर्जा और स्फूर्ति का संचार करता है। जहां साल भर शानदार मौसम और प्रकृति के नायाब उपहार मुफ्त में ही मिलते हैं, लेकिन यहां होती शानदार बर्फबारी के परिदृश्यों का कहना ही क्या? अद्भुत, अकल्पनीय और हैरत में डालने वाले भव्य बर्फ के पहाड़, बर्फ के मैदान और बर्फ के रास्ते, जिन्हें देखकर एहसास होता है कहीं हम दूसरी दुनिया में तो नहीं हैं। रजत पटल पर बिखरती सुनहरी चमक की खूबसूरती से कश्मीर के इन हिल स्टेशनों की अनोखी छटा को स्वयं से महसूस करते हुए अन्वेषित कीजिए।