स्पाइसजेट भारतीय कम पूंजी वाली एयरलाइन कंपनी है जो अब तक की यात्रियों की संख्या के मापदंड अनुसार भारत में चौथी सबसे बड़ी एयरलाइन है। मुख्यालय गुरूग्राम हरियाणा में होने के साथ यह लगभग 60 घरेलू औेर 13 अंतरराष्ट्रीय सहित 73 गंतव्यों को कनेक्ट करने का काम करती है। स्पाइसजेट एयरलाइन अपनी सस्ती फ्लाइट टिकट्स और मनोरंजन सुविधाओं के कारण हवाई यात्रियों के बीच बहुत प्रसिद्ध एयरलाइनों में से एक है। स्पाइसजेट एयरलाइन में यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए वेब चेक इन प्रक्रिया की सुविधा भी दी जाती है जो आपको एयरपोर्ट पर लगने वाले समय की अधिकता और लंबी कतारों से बचाने का काम करती है। बारीकी से जानते हैं स्पाइसजेट एयरलाइन की वेब चेक इन प्रक्रिया के सभी बिन्दुओं को इस ब्लॉग के तहत
वेब चेक-इन, इसे ऑनलाइन चेक-इन के रूप में भी जानते हैं। इस प्रक्रिया के अन्तर्गत हवाई यात्रियों को एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले आमतौर पर एयरलाइन की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी उड़ानों के लिए चेक-इन प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा करने की अनुमति देता है, जिसके तहत आमतौर पर यात्री और बुकिंग विवरण प्रदान करना, सीटों का चयन करना और बोर्डिंग पास प्राप्त करना शामिल होता है, जिसे मोबाइल या किसी अन्य डिवाइस पर डाउनलोड करके प्रिंट निकाला जा सकता है।
स्पाइसजेट घरेलू औैर अंतरराष्ट्रीय दोनो स्तर की हवाई यात्रा प्रोवाइड कराती हैं आइए इन उड़ानों से संबंधित वेब चेक इन नियमों के बारें में विस्तार से जानते हैं।
स्पाइसजेट की वेब चेक इन प्रोसेस के लिए प्रत्येक चरण के बारें में विस्तार से समझाते हैं-
अपना चेक-इन अनुरोध सबमिट करने के बाद आपका बोर्डिंग पास तैयार हो जाएगा। अपने बोर्डिंग पास को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में सेव कर लें या उसका प्रिंट आउट निकलवा लें। वेब चेक इन के बाद भी कैरीज ऑन बैगेज के अलावा सामान को यात्रियों को एयरपोर्ट पर निर्धारित कांउटरों पर जमा करना होता है इसलिए एयरपोर्ट पर समय से पहुंचना जरूरी होता है।
वेब चेक-इन प्रोसेस के बाद भी अपनी बुकिंग में बदलाव कर सकते हैं। आप कंपनी की वेबसाइट पर मैनेज बुकिंग टैब पर जाकर या स्पाइसजेट एयरलाइन की आरक्षण टीम +91(0)124 4983410 या +91 (0) 124 7101600 पर संपर्क कर सकते हैं।
स्पाइसजेट एयरलाइंस में वेब चेक इन प्रक्रिया को संपन्न करने से पहले कुछ नियम और प्रतिबंधों का पालन आवश्यक है, जिनकी जानकारी से वेब चेक इन प्रोसेस आपके लिए और आसान हो जाएगा।
वेब चेक इन प्रोसेस के दौरान कुछ सुझावों को मानते हुए आप आसानी से इस को पूरा कर सकते हैं-
स्पाइसजेट एयरलाइन प्रतिस्पर्धी रणनीति पर काम करने वाली मशहूर एयरलाइंस है जो समय समय पर अपने यात्रियों के लिए तरह तरह के ऑफर्स लाती रहती है और यात्रियों को आकर्षित करती है ऐसे में वेब चेक इन प्रोसेस यात्रियों के लिए राहत से भरा होता है और फालतू की परेशानियों से दूर रखने वाला होता है। भारत की पंसदीदा एयरलाइंस में से एक स्पाइसजेट एयरलाइंस में वेब चेक इन के माध्यम से नियमों और सीमाओं को समझकर बोर्डिंग पास प्राप्त कर आराम से अपनी हवाई यात्रा की सुनहरी यादों को सहेज सकते हैं।
प्रश्न 1ः क्या स्पाइसजेट एयरलाइंस में वेब चेक इन करना अनिवार्य है?
उत्तर 1ः नहीं, यह पूरी तरह वैकल्पिक है, आप चाहें तो एयरपोर्ट के माध्यम से चेक इन कर सकते हैं।
प्रश्न 2ः स्पाइसजेट एयरलाइंस में शिशुओं के साथ ले जाने पर वेब चेक इन उपलब्ध है?
उत्तर 2ः शिशुआेंं को साथ ले जाने पर वेब चेक इन अनुमन्य नहीं है, इसके लिए आपको एयरपोर्ट चेक इन करना जरूरी है।
प्रश्न 3ः स्पाइसजेट एयरलाइंस में एक समय में कितने यात्रियों के लिए वेब चेक इन कर सकते हैं?
उत्तर 3ः स्पाइसजेट एयरलाइंस में एक समय में सिर्फ 9 यात्रियों के लिए ही वेब चेक इन कर सकते हैं।
प्रश्न 4ः स्पाइसजेट एयरलाइंस में आगामी उड़ान के लिए वेब चेक इन कैसे कर सकता हूं?
उत्तर 4ः स्पाइसजेट एयरलाइन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर या मोबाइल एप के माध्यम से वेब इन टैब पर क्लिक करके आवश्यक विवरण दर्ज करते हुए वेब चेक इन प्रोसेस कर सकते हैं।
प्रश्न 5ः यदि ऑनलाइन बोर्डिंग पास खो जाए, तो क्या करना चाहिए?
उत्तर 5ः वेब चेक इन के उसी लिंक पर क्लिक करें, एयरलाइंस का सिस्टम आपकी पहचान कर लेगा कि आप पहले ही चेकल्प प्रदान करेगा, जिस पर क्लिक करके आप उसे पुनः प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न 6ः क्या वेब चेक इन के दौरान पंसदीदा सीट मिल सकती है?
उत्तर 6ः हां, वेब चेक इन के समय पसंद की सीट चुनने का विकल्प दिया जाता है। कुछ सीट्स ऐसी होती हैं जिन्हें एयरलाइन ने ब्लॉक कर दिया है। इसलिए आपको खाली पड़ी सीटों में से पसंदीदा सीट चुननी होगी।
प्रश्न 7ः क्या बुकिंग के समय वेब चेक इन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है?
उत्तर 7ः हां, टिकट बुकिंग के बाद उड़ान के निर्धारित प्रस्थान से 60 मिनट पहले तक कभी भी वेब चेक इन किया जा सकता है।
प्रश्न 8ः क्या स्पाइसजेट एयरलाइंस में वेब चेक इन के बाद परिवर्तन कर सकते हैं?
उत्तर 8ः हां जी, आप अपनी बुकिंग में बदलाव कर सकते हैं इसके लिए आपको स्पाइसजेट की आधिकारिक वेबसाइट पर मैनेज बुकिंग टैब के माध्यम से या आरक्षण टीम +91 (0) 124 4983410 या +91 (0) 124 7101600 पर संपर्क कर सकते हैं।
प्रश्न 9ः स्पाइसजेट एयरलाइन में विशेष श्रेणी वाले लोग या नाबालिग व्यक्ति वेब चेक करने हेतु पात्र हैं?
उत्तर 9ः नहीं, विशेष श्रेणी और नाबालिग व्यक्तियों को एयरपोर्ट चेक इन करना ही अनिवार्य है।
प्रश्न 10ः स्पाइसजेट किस श्रेणी के लोगों को यात्रा में छूट प्रदान करती है?
उत्तर 10ः सशस्त्र सीमा बल के जवानों और विद्यार्थी वर्ग को स्पाइसजेट एयरलाइन विशेष छूट प्रदान करती है।
प्रश्न 11ः क्या वेब चेक इन करने के बाद कैरी ऑन बैगेज के अलावा अन्य सामान भी साथ ले जा सकते हैं?
उत्तर 11ः नहीं, वेब चेक इन करने के उपरान्त भी सिर्फ कैरी ऑन बैग को ही साथ ले जाने की अनुमति होती है, अन्य सामान को एयरपोर्ट चेक इन के भांति ही एयरपोर्ट काउंटर पर जमा कराना पड़ता है।
प्रश्न 12ः घरेलू हवाई यात्राओं के दौरान वेब चेक इन कब तक करा सकते हैं?
उत्तर 12ः फ्लाइट प्रस्थान से 2 घंटे पूर्व तक करा सकते हैं।
प्रश्न 13ः अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्राओं के दौरान वेब चेक इन कब तक करा सकते हैं?
उत्तर 13ः फ्लाइट प्रस्थान से 75 मिनट पूर्व तक ही करा सकते हैं।