थाईलैण्ड, एक ऐसा नाम जो औपनिवेशिक शासन से बचने वाला एकमात्र दक्षिण पूर्वी एशियाई देश है। खूबसूरत समुद्र तटों, सांस्कृतिक उत्सवों, मंदिरों और सभ्यताओं के लिए प्रसिद्ध है। पहाड़, जंगल, झरने जो प्रकृति की खोज करने और द्वीप, समुद्र तटों से लेकर जीवंत प्रवाल भित्तियों तक विविध आकर्षण प्रदान करते हैं। जीवंत नाइटलाइफ स्टाइल और स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड्स के अनोखे सम्मिश्रण के रंगों को समेटे थाईलैण्ड पर्यटन की दृष्टि से आंगुतकों का पसंदीदा स्थान है। थाईलैण्ड यात्रा को और रोचक एवं आरामदायक कैसे बना सकते हैं? इस ब्लॉग में ऐसे 10 सुझाव आपसे साझा करते हैं।
1. थाई लैंग्वेज कुछ वाक्यांश आएंगे आपके बहुत कामः आप थाईलैण्ड घूमने जा रहे हैं तो वहां की स्थानीय भाषा के कुछ वाक्यांश जैसे ‘‘सवास्दी’’(नमस्ते), ‘‘खोपखुन’’ (धन्यवाद) और ‘‘माई पेन राई’’(कोई बात नहीं) ‘‘चाई’’(हां), ‘‘माई’’(नहीं),‘‘ताउ राई’’(कैसे हो) और भी कुछ छोटे छोटे वाक्यांश सीखकर आप स्थानीय संस्कृति के प्रति आदर और अपनत्व जता सकते हैं, साथ ही इससे बातचीत सहज हो जाती है और यह तरीका आपके लिए खुशी की अनुभूति कराने वाला हो सकता है। जब किसी स्थान विशेष की भाषा में कुछ बात कहते हैं तो वहां के लोग जुड़ाव महसूस करते हुए छोटी छोटी समस्याओं में आपकी मदद करने को प्रेरित होते हैं।
2. शिष्टाचार और हल्की मुस्कान के साथ मोल-भाव करें : मोल भाव करना स्थानीय बाज़ार संस्कृति का एक हिस्सा होता है, लेकिन पर्यटन की दृष्टि से कहीं जाना हो तो वहां के बाज़ारों के लिए आप पर्यटक होते हैं ऐसे में पर्यटन बाजारों के रेट कुछ ज्यादा होते हैं। थाईलैण्ड आएं तो खरीदारी के कौशल को जरूर आजमाएं, यह आपके लिए एक नया अनुभव हो सकता है। पर्यटक बाज़ारों में विक्रेता ज्यादा रेट से ही शुरूआत करेंगे, ऐसे में आपको वहां की स्थानीय भाषा में उनसे कहना है ‘‘पेंग मॉक’’(बहुत मंहगा), और वह आपको कम कीमत पर मिले इसके लिए आप उनकी भाषा में ‘‘लोट नोई दाई माई’’ यह बात बहुत विनम्रता के साथ कहते हुए मोल भाव कर सकते है, जिससे आप के लिए यह अनुभव महंगा साबित न हो। अपने साथ नकद मुद्रा भी रखें, हर जगह कार्ड स्वीकार नहीं किये जाते हैं।
3. पवित्र भावना, आचरण और शालीनता के साथ मंदिर दर्शन करेंः थाईलैण्ड में पवित्र मंदिरों और तीर्थस्थलों के दर्शन करते समय सहज सुलभ और शालीन पोशाक का चुनाव करें जिससे मर्यादा व गरिमा बनी रहे। प्रयास रहना चाहिए कि सिर, कंधे, और घुटने ढके हों। सिर को आप स्कार्फ या स्टोल से ढक सकते हैं और अपने फुटवियर्स बाहर ही उतार दें, उन्हें अंदर पहनकर ना जाएं। रूढिवादी और पारंपरिक सोच में एक ज़रा सा अंतर होता है, उस फर्क को समझते हुए हमें अपने व्यक्तित्व के पहलू को उजागर करना है। यहां बौद्ध धर्म के अनुयायी सबसे ज्यादा हैं, नांरगी रंग के वस्त्र पहने बौद्ध भिक्षु यहां अधिकतर देखने को मिल जाएंगे, इनके लिए सम्मान की भावना रखें और कोई ऐसा काम ना करें जिससे इनका अपमान हो। संस्कृति से संपन्न देश में मंदिर, मठों का सम्मान करना, पर्यटकों की उदारता का परिचायक है।
4. संवैधानिक राजतंत्र का सम्मान करेंः थाईलैण्ड में राजशाही तंत्र शासन लागू है। यहां के निवासी अपने राजा को बहुत सम्मान देते हैं, यहां की स्थानीय करेंसी में उनका चित्रण रहता है साथ ही वहां की आम जनता भी उनके सम्मान में अपनी दुकान, प्रतिष्ठान वगैरह में बड़े सम्मान के साथ उनकी तस्वीर लगाती है। यहां राजशाही तंत्र की आलोचना या बुराई करना, न सिर्फ इनकी संस्कृति के विरूद्ध है बल्कि गैरकानूनी भी है।
5. सही मौसम, सही समय, यात्रा का आनंद दोगुना : थाईलैण्ड की यात्रा के लिए जनवरी फरवरी उत्कृष्ट महीने हैं, क्योंकि इस दौरान ठंड का मौसम होता है। बारिश कम होने के कारण आर्द्रता भी कम होती है इसलिए तापमान बेहतर फीलिंग कराने वाला होता है। आप द्वीपों की यात्रा पर समुद्र किनारे समय बिताते हुए वहां की सांस्कृतिक आकर्षण गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। इस मौसम में होने वाली ठंड से बचे रहने के लिए अपने साथ कुछ स्वेटर शॉल साथ ले जाना न भूलें। आमतौर पर होने वाली मौसम की दिक्कतों से इस समय बच सकते हैं और अच्छे से यह ट्रिप एन्जॉय कर सकते हैं।
6. मिनरल वॉटर अपनाएंः अगर आपको बीमारी से बचना है तो आपको यहां के नलों के पानी को पीने से खुद को रोक के रखना होगा, यह आपके लिए सही नहीं है। कभी कभी नल के पानी में अशुद्धि आ सकती है इसलिए सील पैक मिनरल वॉटर आपके लिए बेहतर हो सकता है और आपकी सेहत भी दुरुस्त रहेगी। अगर आप कोल्ड ड्रिंक्स वगैरह का सेवन कर रहें हैं तो बेहतर होगा कि उनमें आइस क्यूब्स मिलाने से परहेज करें।
7. धूप से सुरक्षा के तरीके अपनाएंः थाईलैण्ड की जलवायु उष्णकटिबंधीय प्रकार की है। सर्दियों के दिनों के अलावा यहां धूप तेज होती है, ऐसे में आप अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए किसी क्रीम या प्रोडक्ट की मदद ले सकते हैं, पर पहले यह जरूर चेक कर लें कि वह आपकी स्किन की सेहत के साथ अनुकूल है भी या नहीं।
8. सुरक्षित रहें और धोखाधड़ी से बचेंः पर्यटक के रूप में आपको बहुत सावधानी बरतते हुए यात्रा का आनंद लेना चाहिए क्योंकि जेबकतरे या स्कैमर्स आपको सॉफ्ट टारगेट बनाते हुए अपना शिकार बना सकते हैं। वहां के लोकल मार्केट में एक साथ बहुत ज्यादा सामान लेकर चलने से बचें। अपना नकदी, मोबाइल, लैपटॉप या अन्य कोई महत्वपूर्ण सामान बहुत संभाल कर रखें। बहुत ज्यादा भीड़भाड़ में जाने से बचें और जाएं भी तो सावधानी बनाए रखिये। कहते हैं सामान की पकड़ मजबूत रखिये जिससे कि आप मानसिक शांति के साथ ट्रिप का आनंद ले सकें।
9. स्थानीय स्ट्रीट फूड्स का आनंदः थाईलैण्ड का स्ट्रीट फूड बहुत पसंद किया जाता है। यहां हर स्ट्रीट में कोई न कोई ख़ास व्यंजन आपके चखने का इंतजार कर रहा है। यहां रोजाना आपको खाने की नई डिश मिल सकती है, नये स्वाद के साथ। अगर आप शाकाहारी हैं तो इससे संबंधित समस्या से बचने के लिए ऑर्डर देने से पहले उस रेस्तरां को पूछना पड़ेगा कि वह आपकी च्वॉइस के हिसाब से है भी या नहीं, और शाकाहारी से आपका क्या अभिप्राय है? ये आपको स्पष्टतः बताना पड़ेगा। थाईलैण्ड में कांटे या फोर्क से भोजन करना असभ्यता मानी जाती है, इसलिए कोशिश करें कि चम्मच से खाना खाया जाए।
10. सुरक्षित यात्रा, बीमा सहित यात्राः यह सभी अन्तर्राष्ट्रीय यात्राओं के लिए ऐच्छिक पर अपरिहार्य जरूरत है। दूसरे देश की यात्रा में चिकित्सा सुविधाएं अनावश्यक रूप से मंहगी न साबित हो इसके लिए यह बीमा आपकी बहुत सहायता करता है। यात्रा के दौरान शायद ही कोई असावधानी बरतता हो, पर कभी कभी अनचाही स्थिति आने पर पैनिक न हो इसलिए यह जरूरी है। किसी भी दुर्घटना के लिए यात्रा बीमा हॉस्पिटल खर्च के लिए बहुत काम आने वाला बीमा है वरन् आपकी पूरी कमाई भी इसके लिए कम पड़ सकती है।
थाईलैण्ड ऐसा देश है जहां हर साल लाखों पर्यटक आना पसंद करते हैं। थाईलैण्ड सिर्फ घूमने फिरने की बात नहीं, यह एक शानदार अनुभव है- संस्कृति, संगीत, स्वाद और मुस्कान का। समुद्री तटों पर बोट राइडिंग और समुद्री लहरों को अपने पास आते देखना बहुत रोमांचकारी अनुभव देता है। समुद्र का नीला पानी, बौद्ध दर्शन, लोकल मार्केट, जीवंत नाइटलाइफ का आकर्षण देखते बनता है। थाई संस्कृति को समझना आपके लिए एक यादगार पल बन सकता है। पहली बार थाईलैण्ड की धरती पर कदम रखने पर ऐसा लगता है जैसे यह पल थम गया हो। अगर आप भी थाईलैण्ड ट्रिप का प्लानिंग कर रहें हैं तो इन सभी टिप्स के साथ आपकी थाईलैण्ड यात्रा सिर्फ यादों की एक चेकलिस्ट नहीं, बल्कि खूबसूरत डायरी बन सकती है।