पंरपरा, संस्कृति की धनी नगरी बनारस धार्मिक केंद्र के होने के साथ ही खरीदारी विशेष में भी महत्वपूर्ण स्थान रखती है। सर्वाधिक प्राचीन नगरी के रूप में जानी जाती काशी पर्यटन की दृष्टि से कई पहलूओं पर बहुत स्पेशल है। बोल बम के जयकारे, गंगा नदी की डुबकी और मृत स्मृतिशेषों की प्रज्वलित अग्नि जो विविधता के कई रंगों से सजी होने के साथ खट्टे मीठे अनुभवों को खुद में संकलित कर वर्ष भर अपने चाहने वालो को यहां आने के लिए लालयित करती है। प्राचीन इमारतों की कतारें, शानदार हस्तशिल्पों की झलकियां और पांरपरिक सामानों की खूबसूरती जो खरीदारी प्रेमियों को भी आकर्षित करती हैं। तो लीजिए देते हैं आपको वाराणसी के 10 मशहूर शॉपिंग स्थानों की विस्तार से पूरी जानकारी
वाराणसी के व्यस्त बाजारों में से एक ज्ञानवापी मार्केट, ज्ञानवापी मस्जिद से सटी हुई जगह पर मौजूद है। घरेलू साज सज्जा के सामानों के साथ आप तमाम सारे खूबसूरत मुखौटों की छवि खरीद सकते हैं जो देवी देवताओे से लेकर अन्य रूप सजावटी लुक में उपलब्ध रहते हैं। अपने अद्वितीय सामानों और कलाओं के लिए प्रसिद्ध यह बाजार विभिन्न तरह की सुंदर व डिजाइनर कपूरदानी, लाइट्स शेड्स, लैंपशेड का संकलन देखने को मिलता है। अपने अनूठेपन और विशेषताओं के कारण पर्यटकों की चहल पहल बनी रहती है।
जैसा कि नाम से ही समझ आ रहा है कि यहां दालों का व्यापार होता है, थोक बाजार के रूप में प्रसिद्ध इस बाजार में रसोई से संबंधित सामानों के साथ ही कपड़ों का भी व्यापार बहुत वृहद स्तर पर किया जाता है। यहां से आप थोक रूप में कपड़ों जिसमें सिले, बिना सिले सभी तरह के बेहतर क्वालिटी और छाप वाले कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं। बनारस के यह बड़े बाजारों में से एक है जहां भीड़ भी उसी हिसाब से देखने को मिलती है।
शहर के प्रतिष्ठित मंदिर काशी विश्वनाथ के सबसे नजदीक में मौजूद यह बाजार भी बहुत पुरानी बाजारों में से एक है जहां की इमारतें इसकी स्थिति को बयां करती हैं। दुकानें ही भलें ही पुरानी हो गयी हों लेकिन यहां मिलने वाले विविध सामानों में बहुत नयापन और एक ही सामान की अनेक प्रकार की चीजे देखने को मिलती हैं। खूबसूरत परिधान, घर की सजावट से जुड़े सामानों की श्रृंखलाओं के साथ विभिन्न तरह के हाउसहोल्ड चीजों को खरीदने का मौका मिलता है जहां की व्यस्त भीड़ और सड़कें इस बात की ओर इशारा करती हैं कि पर्यटकों के लिए यह बाजार बहुत खास है।
कई तरह की वस्तुओं के लिए प्रसिद्ध बाजारों में से एक विश्वनाथ लेन मार्केट पर्यटकों और स्थानीय खरीदारों को खूब आकर्षित करता है। फैशनपरस्त लोगों की च्वाइस के हिसाब से यहां विभिन्न तरह की ऐसेसरीज के साथ ही बच्चों से संबंधित लगभग सारी चीजों का संकलन देखने को मिलता है जहां काष्ठ के बने खिलौने भी विशेष रूप से प्रसिद्ध है। समग्र रूप से कहें तो यहां हर एक वर्ग के लिए कुछ न कुछ विशेष जरूर खरीद सकते हैं। लेन मार्केट के रूप में प्रसिद्ध यह बाजार मोल भाव के हुनरमंद के लिए सर्वश्रेष्ठ बाजार है।
ठ से ठठेरा यह शब्द तो हिन्दी पढते हुए हम सबने सुना ही होगा पर शायद हर किसी को इसका अर्थ ना पता हो, इसी अर्थ को समझाता यह बाजार कई कारीगरों की बाजार हैं, जहां वे धातु के साथ अक्सर काम करते हुए दिख जाएंगे, यहां पीतल तांबे अन्य धातु की सजावट के सामान, ग्रिल, फूलदान, बर्तन और साथ ही खिलौनों भी देखने को मिल जाएंगे। सबसे विशेष बात यह है कि यहां पत्थर से जुड़ी कामगारी, जो बहुत आकर्षक और देखने में सुंदर प्रतीत होती है, जिसमें जड़ाई और मीनाकारी दोनों काम पत्थर से किये जाते हैं। यहां स्ट्रीट वेंडर्स भी धातुओं की सुंदर सुंदर चीजें विक्रय करते हुए दिख जाएंगे और आप चाहें तो यहां से गृह सजावटी सामान भी खरीद सकते हैं।
वाराणसी की सबसे बड़ी बाजारों मे से एक यह बाजार अन्न बाजार के रूप में बहुत ही प्रसिद्ध मार्केट है। यहां रोजमर्रा की सभी जरूरतों की वस्तुएं लगभग आसानी से मिल जाती हैं साथ ही मंहगे उत्पादों की भी अच्छी श्रृंखला देखनें को मिलती हैं जिन्हें आप अपने लिए या दूसरों को प्रतीक स्वरूप भी दे सकते हैं। यहां आने वाले खरीदार सामान्य वस्तु से लेकर उसका डिजाइनर वैराइटी भी खरीद सकते हैं। कई तरह की एसेसरीज जिनकी वाजिब दाम सुनकर आपका मन खुश हो जाएगा।
सिल्क लगभग हर साड़ी लवर की पहली च्वाइस होती है, खूबसूरत बनावट, राजसी लुक, और शाही अंदाज भला किसे पसंद नहीं आएगा? बनारस तो वैसे भी बनारसी साड़ियों के लिए विश्व विख्यात है, बनारस गए हैं तो इस बाजार में बनारसी सिल्क साड़ी खरीदने का आनंद आपको यहां की संस्कृति के और करीब लाने का काम करता है जहां आप किसी को चिन्ह रूप में यह साड़ियां गिफ्ट भी कर सकते हैं और बजट अनुसार इनकी खरीदारी आराम से कर सकते हैं। बनारसी साड़ियों के साथ यहां बनारसी स्टॉल भी फैशनेबल फेमस हैं जिन्हें महिलाएं, लड़कियां भी वियर कर सकती हैं।
हस्तशिल्प और हथकरघा विशेष उत्पादों के लिए प्रसिद्ध यह हाट पर्यटक वर्ग को विशेष रूप से लुभाने का काम करती है, जहां बनारस की जीवंत संस्कृति और समृद्धि के उदाहरण देखने को मिलते हैं। हाथ की बनी वस्तुएं, कपड़े, अन्य साज सज्जा के सामानों की विस्तृत श्रृंखला के साथ कई ऐसे नमूने देखने को मिल जाएंगे जो आपको आश्चर्यचकित कर देंगे। गर्व की बात है कि कई सरकारी योजनाओं द्वारा इन उत्पादों को प्रमोट भी किया जाता है, जिससे बनारस की यह खूबी विश्वस्तर पर भी लोग पहचाने और सराहें।
यह बाजार कला के प्रति समर्पित लोगों के लिए स्वर्ग के सामान है, विभिन्न कलाकृतियांं के रूप में अद्भुत नमूने कला के हर पैमाने जैसे मूर्तिकला, चित्रकला और गृहकला से संबंधित उत्कृष्ट आकर्षण हैं जिन्हें आप खरीद कर अपने घरों, ऑफिस या अपनी फेवरेट प्लेस की शोभा को और बढा सकते हैं। यहां की मूर्तियां प्राचीन, आधुनिक और मध्यकाल की खूबियों को दर्शाती हैं साथ ही खूबसूरत पेंटिग्स आपकी दीवारों में रौनक लाने का काम करेंगी, बनारस आर्ट गैलरी देशी पर्यटकों के साथ ही विदेशी आंगुतको को अपनी ओर खूब आकर्षित करता है।
रेशमी कढ़ाई और जंक ज्वैलरी के लिए बनारस की यह बाजार अति प्रसिद्ध है जहां इसके साथ आप रोचक खरीदारी का अनुभव भी ले सकते हैं। यहां घरेलू उपकरणों से लेकर परिधानों और अन्य वस्तुओं की ढेर सारी दुकाने आपके मन को लुभाएंगी। जहां से आप पंसदीदा एसेसरीज को लेने के साथ ही घूम भी सकते हैं और यहां आप बनारस के स्ट्रीट फूड्स का भी दिलकश स्वाद चख सकते हैं। आने वाले सभी खरीदारों को यहां कुछ न कुछ विशेष जरूर मिल सकता है, जिसे खरीदकर वे अपनी बनारस की यादों को हमेशा जीवंत बनाए रख सकते हैं।
बनारस जिसे कितने ही नामों की उपाधियों से नवाजा गया है, जो वास्तविकता में सच भी है। यह सिर्फ एक शहर नहीं, एक खूबसूरत एहसास है। अन्य दर्शनीय स्थलां के साथ ही यहां के अनूठे बाजारों की संस्कृति किसी के भी मन को खरीदारी के लिए आकर्षित कर सकती हैं और प्राचीन शहर बनारस के इन बाजारों में एक ओर जहां घरेलू सजावटी सामानों से लेकर पर्सनल केयर और विशेष परिधानों की लंबी श्रृंखला है तो वहीं दूसरी ओर बनारसी साड़ियों की चमक और एथिनिक सामानों के साथ विशेष मूर्तियों की बनावट भी शामिल हैं जिसे खरीदकर जब जब आप निहारेंगे तो बनारस के रूहानी ख्यालों में खो जाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।