दिल्ली न सिर्फ भारत की राजधानी है बल्कि अपने खूबसूरत मॉल्स के लिए भी मशहूर है। इनका शानदार वातावरण, हाई ब्रांडेड, बेहतर फूड कोर्ट और मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर, मनोरंजन के कई सारे विकल्पों की भरमार देखने को मिलती है। बड़े क्षेत्रफलों पर बने ये मॉल्स जहां घूमने के लिए शायद पूरा दिन भी लग सकता है। तो तैयार हो जाइए हमारे साथ, अगर आप भी दिल्ली एनसीआर के मॉल्स की सैर पर जाना चाहते हैं तो गौर कीजिए यहां हम आपके लिए 12 बेस्ट मॉल्स की सूची लेकर आए हैं।
दिल्ली-एनसीआर रीजन में सबसे नवीनतम और सबसे बड़े मॉल की तरह माना जाता है जहां नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड की खरीदारी करने के साथ ही कई सारी लग्ज़री होटल, सिनेमाघर और ऑफिस वगैरह भी देखने को मिलते हैं। यहां सभी की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए स्टोर्स उपलब्ध हैं। मज़ेदार बात है कि यहां हर दिन ग्रांउड फ्लोर की सजावट अलग अलग थीम पर की जाती है जो इसे यूनिक बनाता है, साथ ही आप यहां फोटोग्राफी का लुत्फ लेते हुए यादगार पल एन्जॉए कर सकते हैं। इस मॉल की सबसे खास विशेषता है कि यहां हर आयु के बच्चों के लिए एंटरटेनमेंट केंद्र बने हुए हैं, जहां वे अपना भरपूर मनोरंजन कर सकते हैं, इसके अलावा द लाफ स्टोर में स्टैंडअप कॉमेडी का मज़ा ले सकते हैं।
नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित यह मॉल बेहद आकर्षक और अद्वितीय मॉल है जिसकी आलीशान लग्जरी भारत के किसी भी अन्य मॉल्स से कहीं अधिक है। तकरीबन 1,89,000 वर्ग फुट में बना यह मॉल राजसी क्षेत्र में बना विशेंष जगह है। यहां आप ब्रांडेड शॉपिंग के लिए सेंट लॉरेन, हर्मीस, ब्रुनेलो कुसिनेली, टिफनी एंड कंपनी और रोलेक्स का रूख कर सकते हैं। मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर बेकरी, चॉकलेट और जनरल सामानों की दुकाने हैं जिनकी क्वालिटी ब्रांडेड और बेस्ट होती है।
नोएडा मे स्थित यह मॉल अपने अनोखेपन और सुंदरता की वजह से घूमने के लिहाज से श्रेष्ठ स्थान है। यहां आकर ऐसा महसूस होता है जैसे किसी दूसरे देश की यात्रा पर आ गए हों। इतालवी संरचना और थीम पर बना यह मॉल साल 2015 मे ही खुला है जहां रोम की अनुपम मूर्तियां और इटली के वेनिस शहर की झलक का दीदार कर सकते हैं। अगर आप भी क्लासी लुक का आनंद लेना चाहते हैं तो इस मॉल की सैर करना बेहतर चयन हो सकता है। मनोरंजन के लिए आप यहां गोंडोला की अद्वितीय सवारी का लुत्फ भी ले सकते हैं, इसके अलावा फूड कोर्ट, स्नो थीम पार्क, जिप लाइन, वी आर गेम्स, ट्रैम्पोलिन पार्क, एडवेंचर पार्क, बॉलिंग एली, क्रिकेट लेन और 7डी जैसी एंटरटेनमेंट एक्टीविटीज में भाग ले सकते हैं। यह मॉल करीब 9 लाख से भी ज्यादा वर्ग फुट में बना शानदार स्थान है जहां शॉपिंग के लिहाज से करीब 258 से ज्यादा स्टोर्स हैं।
लग्ज़री लाइफ का आनंद लेना है तो डीएलएफ मॉल की तुलना किसी अन्य जगह से नहीं की जा सकती। शानदार आकर्षण और अद्वितीय सुंदरता का पर्याय बने इस मॉल में ग्रांउड फ्लोर पर कैफे और आरामदायक सोफे की रौनक और मॉल के अंदर शोभाएमान छोटे छोटे कृत्रिम झरने और गमलों के आकर्षण यहां सौंदर्यता के साथ ही डिजाइनर, विलासी मर्चेंडाइज़, जीवनशैली के प्रोडक्टस और सेवाओं की अमूल्य धरोहर पेश करता है। अगर आपके लिए प्राइस टैग देखना जरूरी नहीं है तो आप यहां मनपसंद शॉपिंग का आनंद ले सकते हैं। डीएलएफ एम्पोरियो में जियोर्जियो अरमानी, टॉड्स, फेंडी, डायर, कार्टियर, लुई वुइटन और सल्वाटोर फेरागामो ब्रांड्स के अलावा और भी कई अनगिनत ब्रांडस के प्रोडक्ट मिलते हैं।
दिल्ली के सबसे बड़े मॉलो में से एक साकेत का यह मॉल करीब 6 लाख वर्ग फुट जगह पर रिटेल स्टोर्स की विस्तृत रेंज रखता है। जहां खरीदारी के लिए वैन ह्यूसेन, लुई फिलिप, ज़ारा और टॉमी हिलफिगर जैसे कई अन्य प्रसिद्ध ब्रांडों की बढिया खरीदारी कर सकते हैं। इस मॉल में पीवीआर मल्टीप्लेक्स के साथ सिनेमा का आनंद ले सकते हैं, इसके अलावा शानदार फूड कोर्ट में स्वादिष्ट सी रेसिपीज का स्वाद भी चख सकते हैं। मनोरंजन के शौकीनों के लिए यहां कई सारे विकल्पों की श्रृंखला मौजूद है। मॉल के सामने शानदार हरियाली से युक्त पार्क इसकी शोभा को और ज्यादा बढा देता है।
डीएलएफ प्रोमेनड, फैशन के शौकीनों के लिए बेस्ट रिटेल स्टोर्स की सुविधा प्रदान करता है। जहां से आप एक से बढकर एक बेहतरीन ब्रांडेड शॉपिंग कर सकते हैं। बेहतरीन वातावरण में भोजन का आनंद लेने के अलावा आप यहां बच्चों के साथ मनोरंजन के लिए आउटडोर खेल के मैदान किडीलैंड को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। सिनेमा पसंद करने वाले लोगों के लिए यहां पीवीआर भी है। डीएलएफ प्रोमेनेड, लगभग 4.6 लाख वर्ग फुट से भी ज्यादा जगह पर बना हुआ खूबसूरत मॉल है जहां बाहरी परिदृश्य की खूबसूरती भी मन मोह लेती है।
अगर आप प्रीमियम चीजों के शौकीन है तो पैसिफिक मॉल आपको एक ही अंडर रूफ एरिया में सब कुछ उपलब्ध करवाता है। पीवीआर से लेकर खाने पीने और खरीदारी से लेकर गेमिंग एंटरटेनमेंट तक यहां सारी सुविधाएं आपकी च्वाइस के अनुसार मिलती है। जारा, हिलफिगर, टॉमी, नाइकी जैसे कई प्रीमियम ब्रांडेड की शॉपिंग के लिए इस मॉल का रूख कर सकते हैं। प्रीमियम होने के साथ ही यह बजट अनुकूल भी साबित होती है। स्वादिष्ट खाने पीने से लेकर मशहूर व्यंजनों के स्वाद को यहां के फूड कोर्ट में चख सकते हैं। मनोरंजन के लिए पीवीआर के अलावा टाइम जोन, लॉक एंड लोड और फंकी आइलैंड है जहां आप अपना खास समय बिता सकते हैं।
डीएलएफ प्लेस के नाम से मशहूर इस मॉल को डीएलएफ एवेन्यू नाम से जाना जाता है। बच्चों के लिए यहां फन मेनिया मनोरंजन एक्टीविटी है जहां राष्ट्रीय और इंटरनेशनल स्तर के इलेक्ट्रानिक ब्रांड जैसे मार्शल, जोन्स, फॉसिल और जेबीएल के साथ ही कई और भी रेजेस के उत्पादों को खरीद सकते हैं। यहां का कॉमन्स डाइनिंग सेंटर बेहद सुदंर है जहां रोजाना स्ट्रीट फूड से लेकर क्लासिक रेंज के मशहूर कॉन्टिनेंटल का स्वाद चख सकते हैं। इसके अलावा हर तरह के खाने को एन्जॉए कर सकते हैं। सिने प्रेमियों के लिए यहां सिनेपोलिस है और बाउंस फिटनेस और ट्रैम्पोलिन पार्क का आनंद हर उम्र वर्ग के लोग ले सकते हैं।
नोएडा सेक्टर 18 में स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया अपनी कई सारी खूबियों के लिए मशहूर है। सात मंजिला इस मॉल में बेहतरीन ब्रांडेड स्टोर, खाने पीने के रेस्टोरेंट और मनोरंजन के लिए पीवीआर मल्टीप्लेक्स भी है। गेमिंग जोन के तहत यहां स्मैश है जहां आप गेम्स खेलते हुए और भी एक्टीविटीज को एन्जॉए कर सकते हैं। यहां का स्नो पार्क चौथी मंजिल पर बना हुआ बहुत ही मनोरंजक गतिविधि है जहां आप बच्चों के साथ ढेर सारा फन कर सकते हैं।
ग्रेटर नोएडा का उत्कृष्ट मॉल अपने फैशन ब्रांड्स जैसे पैंटालून्स, रिलायंस के साथ ही कई सारे विदेशी ब्रांड्स की खरीदारी के लिए भी जाना जाता है। कई एकड़ क्षेत्रफल में बना यह मॉल अपनी अवस्थिति और यहां की आवासीय सोसाइटीज के लिए बेहतर जीवनशैली उत्पादो को उपलब्ध कराता है। फूड कोर्ट की लोकप्रियता और बेहतरीन स्वादिष्ट खाना यहां घूमने के लिए आए लोगों को विशेष रूप से आकर्षित करता है। सिनेमा शौकीन पसंद लोग आइनॉक्स सिनेमा का आनंद ले सकते है। बेसमेंट मे थीम्ड कैफे में कॉफी पीना सुकून प्रदान करता है।
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में मशहूर शिप्रा मॉल अपनी खास बनावट के लिए आकर्षित करता है जो रोमनस्क्यू गुबंद शैली की वास्तुकला पर बना है। खरीदारी के कई विकल्पों जैसे फैशन, इलेक्ट्रानिक्स, ज्वैलरी, सैलून और कई सारे रेस्टोरेंट की श्रृंखलाएं देखने को मिलती हैं। मल्टीप्लेक्स और पारिवारिक सदस्यों के साथ भरपूर मनोरंजन प्रदान करता शिप्रा मॉल वीकेंड के दिनों मे कुछ ज्यादा ही भीडभाड़ से युक्त हो जाता है। स्थानीय निवासियों और फिल्मी अंदाज का आनंद लेना चाहते है तो शिप्रा मॉल घूमने का लुत्फ ले सकते हैं।
आधुनिक लाइफस्टाइल पर केंद्रित नोएडा सेक्टर 75 में स्थित यह मॉल शांति सुकून प्रदान करता बेहद पसंदीदा मॉल है जहां रोजमर्रा के सामान से लेकर विलासिता से जुड़े सभी उत्पाद एक ही छत के नीचे मिल जाते हैं। मॉल के अंदर छोटे बच्चों और बड़ों दोनों के लिए ट्रैम्पोलिन पार्क की सुविधा है। इस मॉल में लगभग सभी तरह के राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के रिटेल स्टोर्स खरीदारी के लिए परफेक्ट जगह हैं। मैक्स, ट्रेंडस, ओसवाल और भी कई फैशनेबल एसेसरीज के स्टोर्स है जहां आप अपनी मर्जी अनुसार समय बिताकर बजट फ्रेंडली खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा एलजी, सैमसंग, सोनी और भी कई कंपनियो के इलेक्ट्रानिक उत्पादों की मनचाही खरीदारी कर सकते हैं।
दिल्ली एनसीआर में बने ये मॉल खरीदारी, मनोरंजन और सुकून की थेरपी प्रदान करते आधुनिक स्थान है जहां व्यस्त जीवन शैली से कुछ समय निकालकर बिताना और परिवार के साथ स्वस्थ मनोरंजन करने के साथ ही बेहतर माहौल में उनके साथ समय बिताने के उत्कृष्ट स्थान बन चुके हैं। जहां हर उम्र वर्ग के लोगों की सुविधा, पसंद और जरूरतो का खास ध्यान रखा जाता है। वीकेंड पर लंबी छुट्टियों पर नहीं जा सकते तो इन मॉल्स की सैर कीजिए जहां आप स्वयं और अपने परिवार को सकारात्मक और बेहतर फीलिंग दे सकते हैं।