साल 2025 का फेस्टिव सीजन दीपावली आते ही दिल्ली की रौनक और जगमगाहट पहले से कहीं अधिक हो जाती है। दीवाली की दस्तक यहां के हर गली और मोहल्ले को नई ऊर्जाओं और जगमगाहट से रौशन करती है। यह वह समय होता है देर रात तक बाज़ार गुलज़ार रहते हैं, फिजाओं में फैली मिठाईयों की खुशबु और हवाओं में बढती नमी और धूपबत्तियों की महक। ऐसे में आप अगर दिल्ली एनसीआर में इस त्यौहार की खूबसूरती को एन्जॉए करना चाहते हैं जहां खाने पीने के लज़ीज स्वाद, रंग बिरंगी रोशनी, हाथ से बनी सजावटी वस्तुएं, पारंपरिक और फैशनेबल वस्त्र, गिफ्ट देने के विकल्पों की विस्तृत श्रृंखला, मधुर धुनों से सराबोर वातावरण और दीवाली की चमक देखने का आनंद कई गुना बढ जाता है। आइए जानिए, दीपों के त्यौहार दीवाली को मनाने की प्रसिद्ध जगहें।
इस दीवाली नोएडा की आबोहवा में एक अलग ही खुशी का संचार है। धूमधड़ाके करते फायर शो, डीजें की धुनों पर थिरकते कदम, लोकगीतों के पारंपरिक साज और फेमस सेलिब्रिटीज के लाइव परफॉर्मेंस, जिसे देखकर आपका एनर्जी लेवल जरूर बढ जाएगा। जादू और कठपुतली की कलाओं के भव्य प्रदर्शन, शुरूआती जुलूस, विस्तृत बोर्ड गेम्स और अद्भुत पिस्सू बाजारों की मौजूदगी जहां हर उम्र के लोगों की जरूरतों के साथ सभी का भरपूर मनोरंजन होता है। इसके अलावा यहां र्स्पोटी गेम्स वाइब्स भी अलग ही तरंगों से यहां के माहौल को जीवंत कर देते हैं जिसमें क्रिकेट, पिकलबॉल, फुटबॉल और बास्केटबॉल जैसे खेलों के उत्सव दीवाली की फेस्टिव उमंगों को और ज्यादा बढा देते हैं। यह सिर्फ मेला नहीं बल्कि दीवाली का फुल मस्ती ऑन स्पॉट है।
दिनांक : 9 अक्टूबर से 19 अक्टूबर
समय : दोपहर 12 बजे से
पता : डिस्ट्रिक्ट 9, सेक्टर 32ए, नोएडा
नजदीकी मेट्रो स्टेशन : नोएडा सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन
शिल्प प्रेमियों के लिए प्रसिद्ध और दर्शनीय स्थल जहां दीवाली के दौरान दस्तकार उत्सव मेला लौट आया है और इस साल यहां इस मेले की 13वीं वर्षगांठ है। जहां हस्तनिर्मित शिल्प से सजावटी सामान, पारंपरिक वस्त्र, आभूषण और फर्नीचर आकर्षित करते हैं। दस्तकार मेले में स्थानीय फूड कोर्ट में स्ट्रीट व्यंजनों के साथ भोजन के एक से बढकर एक डिशेज का स्वाद चख सकते हैं। दीवाली उत्सव में यहां होने वाली रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की झलक आकर्षण और भी ज्यादा बढा देती है। अपनों के लिए उपहार खरीदें, कारीगरी के अनोखे अंदाज को उनकी रचनात्मकता में निहारें और इस दीवाली को खुशनुमा बनाएं।
दिनांक : 3 अक्टूबर से 15 अक्टूबर
समयः सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे
पताः नेचर बाज़ार, अंधेरिया मोड़, छतरपुर, दिल्ली
नजदीकी मेट्रो स्टेशनः छतरपुर मेट्रो स्टेशन
दिल्ली हाट की विविधता और कारीगरी सभी आगुंतकों को आकर्षित करती है। यहां का दीवाली मेला शहर में बेहद प्रसिद्ध है जहां सजावटी लाइटों की चमचमाहट, सजीव क्षेत्रीय सांस्कृतिक लय व सुर और त्यौहारी रंगत से भरा वातावरण है। हथकरघा उद्योग की वस्तुएं जहां पारंपरिक मोमबत्तियों से लेकर पारंपरिक वस्त्र और अनुपम उपहारों को खरीद किसी अपने को भेंट कर सकते हैं। इसके अलावा दीवाली मेले को और ज्यादा यादगार बनाते यहां के स्ट्रीट फूड्स और त्योहारी व्यंजनों के स्वाद आपको दीवाली की असली खुशी से रूबरू कराते हैं।
अगर आप भी दीवाली को अलग ही अंदाज़ में सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो इको फ्रेंडली दीवाली मनाने के लिए बाजार के दीवाली मेले का रूख कीजिए, जहां पर्यावरण के अनुकूल साज सज्जा, हाथ से बने उत्पाद जिसमें बारीक कारीगरी भी की जाती है। साथ ही बेहद खूबसूरत दिखता यहां का जीवंत वातावरण, क्रिएटीविटी के और समरसता के साथ दीवाली मनाने का शानदार स्थान है। आभूषण, चीनी मिट्टी के बर्तन, स्वास्थ्यवर्धक चीजें और हर तरह के बने होम मेड अचार की महक को फील करते हुए खरीद भी सकते है। दीवाली के कार्यक्रमों में पारिस्थितिकी विरासत यात्रा, रंगोली बनाने का संयुक्त कार्यक्रम, कहानियां और व्यावहारिक सीख जैसे तोरण बनाना, दीये बनाना और भी कई कलाओं को साथ में सीखा जाता है। आप संस्कृति के शौकीन हों या परिवार के साथ अच्छा समय बिताना चाहते हों, हर किसी के लिए यहां मनोरंजन के संपूर्ण पैकेज तैयार है।
दीवाली में शॉपिंग प्रेमियों का अलग ही क्रेज होता है। जब मिठाई, कपड़े, गहने और घरेलू सजावट के सामानों की खरीदारी बहुत शौक से की जाती है। इन्हीं सब जरूरतों को ध्यान में रखकर जब एक ही छत के नीचे सारी शॉपिंग सुविधाएं मिल जाए तो कहने ही क्या? इन्हीं सब खूबियों को समेटे डीएलएफ साइबरहब के दीवाली स्पेशल में सब कुछ है। जहां आप खरीदारी करते हुए थक जाएं तो नाश्ता और लज़ीज व्यंजनों के स्वाद को भी चख सकते हैं। शानदार वन स्टॉप डेस्टिनेशन में खरीदारी का अनोखा अनुभव लें बिना कहीं और भटके और समय की बचत करते हुए और हां इसके खूबसूरत वातावरण की शोभा में सेल्फी लेना न भूलें।
दिनांकः 7 अक्टूबर से 27 अक्टूबर
समयः शाम 7 बजे से
पताः डीएलएफ साइबरहब, डीएलएफ साइबर सिटी, फेज 2, गुरूग्राम
नजदीकी मेट्रो स्टेशनः बेल्वदर टावर्स मेट्रो स्टेशन, रैपिड लाइन पर
क्षेत्रीय संस्कृति और बेहतरीन शिल्पकारों का शानदार प्रदर्शन देखने के लिए इस मेले में आना सुखद अनुभव प्रदान करता है। जिसमें भारतीय कला, हस्तनिर्मित वस्त्र, गृह साजसज्जा का सामान और आभूषणों को भी खरीद सकते हैं। जहां सारे सामान दीवाली के दीपों की तरह जगमगाते हैं। आधुनिक और पारंपरिक वस्तुओं का अद्भुत समागम पेश करते इस मेले की चमक और रौनक त्यौहारी मिष्ठानों के साथ और भी स्वादिष्ट हो जाती है। मौसम में नमीयता और खरीदारी के स्वर्ग में स्वाद का आनंद लेना भी प्रिय अनुभव प्रदान करता है।
इस मेले की पृष्ठभूमि बहुत लगन और परिश्रम से बनाई जाती है। जहां जोश और तन मन की एनर्जी का स्तर उच्च होता है। मेले मे हस्तनिर्मित दीपों की श्रृंखला, कई प्रकार की मोमबत्तियां, सजावटी उत्सव सामान और कई बारीक शिल्प की वस्तुएं के खजाने संग्रह का आनंद ले सकते हैं। इन सभी वस्तुओं का निर्माण नेत्रहीन रिलीफ एसोसिएशन के होनहार और प्रतिभाशाली सदस्यों द्वारा बेहद गहरी और प्यारी भावनाओं के साथ बनाया जाता है। कभी कभी कुछ वस्तुएं कागज़ी दामों से बहुत ऊपर होती हैं, जहां इनकी इमोशन्स इन चीजों के साथ जुड़ी होती हैं। इनकी कला को परवाज़ देने के उद्देश्य से यहां बने उत्पादों को खरीदें जिसमें आप मिठाई, उपहारों की श्रृंखला और गहनों की अद्वितीय खरीदारी कर सकते हैं। सुकून और गर्मजोशी से भरे इस वातावरण में खरीदारी की खुशी क्रेता और विक्रेता दोनों के चेहरों पर दिखाई देती है। जहां त्यौहार की रौनक समाज को सकारात्मक दिशा भी प्रदान करती है।
दीवाली के त्यौहार में संजने संवरने का शौक भला किसे नहीं होता, इसी शौक को बरकरार रखता प्रोजेक्ट त्यौहार दीवाली कार्निवाल में संजने संवरने, म्यूज़िक, खाने पीने और फैशनपरस्त दीवानों के लिए उपयुक्त जगह है। आप यहां फेमस हस्तियों के सजीव परफॉर्मेंस भी एन्जॉए करने के साथ ही स्वादिष्ट स्वाद के मजे़ ले सकते हैं। जहां और भी शॉपिंग स्टॉल्स से भी खरीदारी कर सकते हैं। दीवाली के पारंपरिक त्यौहार को मनाने के लिए यह स्थान सर्वोत्तम जगहों में से एक है।
जैसा कि नाम से ही समझ आ रहा है कि अगर आप की दीवाली भी है इस बार स्वैग वाली तो आइए रूख करते हैं, स्वैग दीवाली मेले का। जहां स्टाइलिश एसेसरीज से घर को सजाने संवारने के लिए यहां कई तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लाइफस्टाल से जुड़े कई उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला खरीद सकते हैं। साथ ही मौसम से जुड़ी कई फैशन एसेसरीज को अपने लिए या दूसरों के लिए खरीद कर गिफ्ट भी कर सकते हैं। यह दीवाली खुशियों वाली वाइब्स ऑन करने के लिए आप सिर्फ अपने घर को ही नहीं बल्कि खुद को भी अच्छी एसेसरीज और वेशभूषा से चमकाईए।
तकनीकी संपन्न गुरूग्राम की समृद्ध दीवाली का मज़ा लेने के लिए तैयार हो जाइए, जहां उत्सवों की धूम, हाथों से बने सजावटी सामान, फैशनपरस्त एसेसरीज, ज्वैलरी और दीवाली का सजीव शानदार उत्सव अपनी सांस्कृतिक पेशकश, लाइव कंसर्ट और शानदार इंटरैक्टिव एक्टीविटीज सिर्फ खरीदारी ही नहीं बल्कि दीवाली की खुशियों को संपूर्णता प्रदान करती है। प्रभावशाली उपहार खरीदना हो या दीवाली त्यौहार की रौनक का यादगार अनुभव लेना हो। यहां की जीवंतता लोंगों के दिलों में मौसम की खूबसूरती के साथ ही मनोरंजन और जश्न को बरकरार रखता है।
अंत में, रोशनी का त्यौहार दीपावली में दिल्ली एनसीआर के इन स्थानों में फेस्टिवल की खुशी और बढ जाती है। जहां सिर्फ खरीदारी की राह तो आसान होती है, साथ ही अकेले हों या पूरे परिवार के साथ, हर हाल में मनोरंजन मोड भी ऑन रहता है। आप आधुनिक धुनों पर थिरकने के शौकीन हों या पारंपरिक संगीत प्रेमी, इन मेलों में सभी तरह के विकल्प मौजूद रहते हैं। दीवाली सिर्फ दीपों को जलाने का त्यौहार मात्र नहीं बल्कि पूरे परिवार के साथ एक शानदार समय बिताने का अवसर है। खुशियों में चार चांद लगाते इन मेलो की विशेषताएं और खूबियां दीवाली की छुट्टियों को एन्जॉए करने के लिए बेहद आकर्षक गंतव्य है।