• Jul 29, 2025

उज्जैन नगरी, बाबा महाकाल के निवास के रूप में प्रसिद्ध है, जो प्रसिद्ध बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। महाकालेश्वर मंदिर का विशेष महत्व है जिसके बारें में हिंदू धर्म के ग्रन्थों में विस्तार से बताया गया है। महाकवि कालिदास के साथ कई प्रमुख संस्कृत कवियों ने भी इस मंदिर की महिमा का बखान किया है। महाकाल बाबा के इस मंदिर के बारें में विस्तार से बात करेंगे इस आर्टिकल में

महाकाल मंदिर की उत्पत्ति संबंधी इतिहास

पौराणिक कथाओं के अनुसार दूषण नाम के राक्षस के आतंक से उज्जैन के लोग जब बहुत परेशान हो गए तब उनकी विनती पर भगवान शिव ने जिस रूप में दूषण राक्षस का संहार किया, भगवान शिव के इसी रूप को महाकाल नाम से जाना गया। तब से उन्होंने उज्जैन के लोगों वादा किया कि वे हमेशा यहां महाकाल रूप में निवास करते हुए उनकी रक्षा करेंगें तब से उज्जैन के लोग इन्हें शासक के रूप में और खुद को महाकाल की प्रजा की तरह मानते हैं।

महाकाल भगवान को इस धरती का सर्वेश्वर माना गया है, इस संबंध में कई श्लोकों का वर्णन भी किया गया है

महाकाल मंदिर की स्थापना

राजा विक्रमादित्य की नगरी उज्जैन सदियों से ही विशेष रही है और इसे सबसे खास बनाता है महाकाल मंदिर, स्वयंभू शिवलिंग मंदिर के रूप में वर्तमान मंदिर मराठा साम्राज्य की देन है, जीर्णोद्धार तत्कालीन सिंधिया राज के दीवान बाबा रामचंद्र शैणवी ने करवाया था। इस मंदिर का ज्ञात निर्माण 11वीं शताब्दी के आसपास हुआ लेकिन मुगल शासक इल्तुतमिश ने इस मंदिर को ध्वस्त कर दिया था।

महाकालेश्वर मंदिर एक वृहद परिसर में स्थित है, जहां कई देवी देवताओं की स्थापना है, गर्भग्रह में भगवान महाकालेश्वर का विशाल और वैश्विक एकमात्र दक्षिणमुखी शिवलिंग है, जिसकी जलाधारी की दिशा पूर्व है, महाकालेश्वर मंदिर के शीर्ष के ठीक ऊपर कर्क रेखा गुजरती है, इस वजह से यह स्थान पृथ्वी की नाभि कहलाती है, गर्भग्रह में देवी पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की मंत्रमुग्ध करने वाली प्रतिमाएं हैं, यहीं नंदी द्वीप भी स्थापित है, जो सदैव दीप्तिमान भी रहता है। विशाल शिवलिंग के सामने गर्भग्रह के बाहर विशाल कक्ष में नंदी की विशाल प्रतिमा स्थापित है। जहां बैठकर हज़ारों श्रद्धालु ध्यान साधना का लाभ उठाते हैं।

मंदिर परिसर में ही बहुत बड़ा कुंड है, जिसे कोटितीर्थ नाम से पूजा जाता है साथ ही परिसर में कई दर्शनीय मंदिर है। मुख्य मंदिर भूतल पर स्थित है जिसकी ऊपरी मंजिलों पर ओंकारेश्वर और नागचंद्रेश्वर मंदिर अवस्थित है जो साल में सिर्फ नागपंचमी के दिन ही दर्शन हेतु खुलता है और इसी दिन यहां रात्रि के समय पूजा पाठ होती है।

महाकाल मंदिर से जुड़े कुछ प्रमुख रहस्य

  • शिवपुराण में बताई गई कथा के अनुसार महाकालश्वेर मंदिर भगवान श्रीकृष्ण का पालन पोषण करने वाले नंदबाबा की आठ पीढी पहले से है
  • महाकालेश्वर शिवलिंग दक्षिणामुखी है, जो अपनी तरह का इस संसार में एकमात्र शिवलिंग है
  • महाकालेश्वर मंदिर दक्षिणाभिमुखी होने की वजह से तंत्र मंत्र संबंधित क्रियाओं के लिए प्रसिद्ध है, क्योंकि इस तरह के शिवलिंग तांत्रिक सिद्धियों के लिए होते हैं।
  • स्वयं भू शिवलिंग है, जो खुद से उत्पन्न हुआ और स्वयं के भीतर से ही शक्ति प्राप्त करता है।
  • मंदिर परिसर में अवस्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर वर्ष में सिर्फ एक बार नागपंचमी के दिन खुलता है और रात्रि पूजा भी इसी दिन होती है।
  • महाकालेश्वर मंदिर के रूप में भगवान राजा के रूप में राज्य करते हैं, इसी वजह से प्राचीन समय में कोई अन्य राजा इस नगरी में रात नहीं बिताते थे जिसे आज भी कई उच्च पदासीन व्यक्ति फॉलो करते हैं।
  • महाकाल बाबा की भस्म आरती भक्तों को विशेष रूप से आकर्षित करती है, जिसमें सम्मिलित होने के लिए पारंपरिक वेशभूषा पुरूषों को धोती और महिलाओं को साड़ी पहननी होती है। भस्मारती में प्रयुक्त होने वाली राख पवित्र और ताजी होती है। यहां होने वाली भस्मारती विशेष और अद्वितीय होती है।
  • भस्मारती में प्रयुक्त होने वाली राख कपिला गाय के गोबर के कंडे के साथ शमी, पीपल, पलाश, बेर के पेड की लकड़ी, अमलतास और बरगद के पेड़ की जड़ को एक साथ जलाकर जो राख बनती है, इसी से ही भगवान शिव की भस्मारती की जाती है।

उज्जैन नगरी से जुड़े कुछ प्रमुख रहस्य

  • उज्जैन नगरी का प्राचीन नाम अंवतिका हैं जो न्याय प्रिय राजा विक्रमादित्य की नगरी कहलाता है, यहां उनकी कुलदेवी मंदिर, हजार दीप स्तंभ और अन्य मुख्य मंदिर अवस्थित हैं।
  • राजा विक्रमादित्य के बारें में दो संस्कृत ग्रंथ वेताल पंचविंशति और सिंहासन द्वात्रिंशिका मे लिखा है।
  • उज्जैन में अवस्थित काल भैरव मंदिर में भैरव भगवान को शराब अर्पित की जाती है जिसे वह ग्रहण भी करते हैं और ये बात बहुत आश्चर्यचकित कर देती हैं। यहां के मुख्य प्रसाद में शराब भी मिलती है जिसे स्थानीय दुकानदार भी बेचते हैं।
  • कर्क रेखा के इस शहर से गुजरने के कारण इसे काल खगोल गणना केंद्र के रूप में भी प्रसिद्ध रहा है।

महाकाल मंदिर में होने वाले विशेष उत्सव एवं पर्वः

महाकाल मंदिर वर्ष भर भक्तों की भीड़ के लिए जाना जाता है लेकिन सावन महीनें में यहां का माहौल जीवंत और उत्सव जैसा लगता है। सावन और भाद्रपद मास के एक पक्ष के सोमवार को महाराजाधिराज महाकाल भगवान की सवारी निकाली जाती है, इन दिनों नगरवासी और भक्तगण बाबा के दर्शनों से खुद को धन्य महसूस करते हैं, भाद्रपद के आखिरी सोमवार को शाही सवारी निकाली जाती है।  वैकुंठ चतुर्दशी के दिन यहां भगवान विष्णु हरि और भगवान शिव हर का संगम होता है जिसे हरिहर के नाम से जानते हैं। फाल्गुन कृष्ण पंचमी या षष्ठी तिथि से महाशिवरात्रि तक इन नौ दिनों भगवान शिव का अलौकिक श्रृंगार होता है। महाशिवरात्रि भगवान शिव का अति प्रिय त्यौहार है, इस दिन यहां कई उत्सव आयोजित किए जाते हैं।

महाकालेश्वर की आरती की समय सारिणी

  • भस्म आरतीः प्रातः 4 बजे से 6 बजे तक आरती
  • नैवेद्य आरती सुबह 7ः30 बजे से 8ः15 बजे
  • संध्या आरती सायं 6ः30 बजे से 7 बजे
  • शयन आरतीः रात्रि 10ः30 बजे
  • जलाभिषेक बंदः सायं 5 बजे से जल अर्पित नहीं किया जाता है।
  • भस्मारती में शामिल होने के लिए पहले से ही रजिस्ट्रेशन कराना सुविधाजनक होता है। इसके लिए पहचान पत्र होना जरूरी है।
  • मंदिर के दर्शनों हेतु भी विशेष वर्ग व्यवस्था के अनुसार लागू शुल्क दर भुगतान करके दर्शन किए जा सकते हैं।
  • आरती के समय में ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन मौसम के अनुसार कुछ बदलाव संभव है।

महाकालेश्वर मंदिर परिसर के प्रमुख मंदिरः

लक्ष्मी नृसिंह मंदिर, ऋद्धि सिद्धि गणेश, श्रीराम दरबार मंदिर, अंवतिका देवी, पंढरीनाथ मंदिर, वाच्छायन गणपति, अन्नपूर्णा देवी, मंगलनाथ, बृहस्पतिश्वर, स्वप्नेश्वर मंदिर, सप्तऋषि मंदिर, श्री बालविजय मस्त हनुमान, मां भद्रकाली मंदिर, नवग्रह मंदिर, शनि मंदिर, मारूतिनंदन हनुमान, श्रीराम मंदिर, साक्षी गोपाल, संकटमोचन सिद्धदास हनुमान मंदिर, वृद्धकालेश्वर महादेव, सूर्यमुखी  मंदिर, लक्ष्मीप्रदाता मोढ गणेश मंदिर, अनादिकल्पेश्वर महादेव आदि प्रमुख हैं

उज्जैन में अन्य प्रमुख दर्शनीय स्थलः

क्षिप्रा नदी, महाभारतकालीन पांडवों के द्वारा बनवाये गए प्रमुख मंदिर, बड़े गणेश मंदिर, श्री चिंतामन गणेश मंदिर, सिद्ध वट, काल भैरव मंदिर, सांदीपनि आश्रम, इस्कॉन मंदिर, गणकालिका मंदिर, मंगलनाथ गोपाल मंदिर, नवग्रह मंदिर त्रिवेणी, चौबीस खंभा मंदिर, नगरकोट की रानी, राम जर्नादन मंदिर, वेदशाला या वेधशाला

हरसिद्धि मंदिरः राजा विक्रमादित्य की आराध्य देवी हैं जो चौरासी सिद्धपीठों में से एक हैं जहां माता सती की कोहनी गिरी थी, स्कंदपुराण वर्णित कथा अनुसार चण्डमुण्ड नामक दो राक्षसों के वध के लिए माता ने हरसिद्धि रूप में इनका वध किया था। इस मंदिर का प्रवेश द्वार पूर्व में है, दक्षिण दिशा में एक बावड़ी है जिसके ऊपर एक स्तंभ पर संवत् 1947 लिखा हुआ है, यहां अन्नपूर्णा माता का मंदिर भी है, जहां रोज दुर्गा पाठ होता है। मंदिर में दो विशाल और भव्य स्तंभ है, जो दीप जलाने के लिए बने हुए हैं इनकी दीप संख्या लगभग 726 है। मुख्य त्योहारों पर जब ये दीप एक साथ जलते हैं तो बहुत मनोरम और अलौकिक दृश्य प्रतीत होता है।

अक्सर श्रद्धालु उज्जैन से लगभग 150 किमी की दूरी पर स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शनों के लिए भी जाते हैं।

कैसे पहुंचे उज्जैन

  • हवाई मार्गः  निकटतम हवाई अड्डा अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट इंदौर है जो यहां से 53 किमी की दूरी पर है, यहां से प्रमुख शहरों के लिए आसानी से उड़ानें मिल जाती हैं।
  • रेल मार्गः उज्जैन रेलवे स्टेशन से मंदिर की दूरी बहुत कम ही है जिसे स्थानीय ऑटो टैक्सी से तय किया जा सकता है, उज्जैन पश्चिमी रेलवे जोन के अन्तर्गत आने वाला एक स्टेशन है जिसका कोड यूजेएन है।
  • सड़क मार्गः उज्जैन का सड़क मार्ग भली भांति देश के प्रमुख शहरों से संपर्क में है जहां आप निजी या सार्वजनिक वाहनों की मदद से आसानी के साथ पहुंच सकते हैं।

निष्कर्ष

शास्त्रित मंत्र अनुसार आकाशे तारकेलिंगम्, पाताले हाटकेश्वरम्। मृत्युलोके च महाकालम्, त्रयलिंगम् नमोस्तुते।। अर्थात् सृष्टि के तीनों लोक में आकाश के स्वामी तारकलिंग हैं, पाताल के स्वामी हाटकेश्वर हैं और मृत्युलोक के स्वामी महाकाल हैं यानी इस पृथ्वी के स्वामी महाकाल भगवान ही हैं, जिन्हें समय का स्वामी भी कहा जाता है। वराह पुराण के अनुसार महाकाल के रूप में भगवान शिव ही ज्योर्तिगणना से संबंधित 12 कुंडली ग्रहों के कारकों की समस्याओं से निजात दिलाने वाले हैं, मात्र इनकी पूजा, अर्चना ध्यान से संबंधित सारी समस्याओं का निराकरण हो जाता हैं। बाबा महाकाल सदियों से भक्तों को अपनी कृपा आशीर्वाद से कृतार्थ कर रहे हैं। महाकालेश्वर बाबा का दर्शन कर लेने से मनुष्य को मृत्यु की चिंता नहीं रहती और मोक्ष प्राप्त करते हुए शिवधाम गमन करते हैं।

partner-icon-iataveri12mas12visa12