हवाई यात्रा के दौरान लोग कई सारी ऐसी चीजें करना चाहते हैं जो उनके विशलिस्ट में होती है या फिर उन्हें लगता है कि हवाई यात्रा के दौरान बतौर यात्री उन्हें वो सारी चीजें मिलेंगी जिनके बारे में उन्होंने कहीं से सुना है। लेकिन, हकीकत में कभी ऐसा नहीं होता है। हम जब हवाई यात्रा करते हैं तो हमारे लिए सबसे जरूरी यह होता है कि हम यात्रा करने से पहले विमान कंपनी द्वारा दिए गए यात्रा संबंधित मैन्यूअल को पढ़े लें ताकि हमें इस बात की सटीक जानकारी रहे कि हवाई यात्रा के दौरान हमें क्या करना है और क्या नहीं करना है। अगर यात्रा के दौरान आप कुछ ऐसी चीजें कर देते हैं जिसकी इजाजत नहीं होती है तो हो सकता है कि आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। तो चलिए फटाफट एक नजर उन बातों पर डालते हैं जो हमें जिन्हें हमें यात्रा के दौरान अपने ध्यान में रखनी चाहिए।
यदि आप हवाई यात्रा करने वाले हैं तो इस बात को हमेंशा ध्यान में रखें कि यात्रा से पहले या यात्रा के दौरान आपको किसी भी तरह के नशे का सेवन नहीं करना है। अगर आप ऐसा करते हैं तो हो सकता है परेशानी में पड़ सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि यात्रा के दौरान विमान कंपनी के नियम के हिसाब से नशीले पदार्थ के सेवन की अनुमती नहीं होगी लेकिन, यहां यात्रा से पहले नशा न करने का सुझाव क्यों दिया जा रहा है। दरअसल, होता ऐसा है कि अगर आप हवाई यात्रा पर जा रहे हैं तो यात्रा से पहले आपको कई सारी फॉर्मैलिटी से गुजरना होता है। अब अगर आप नशे की हालत में हवाई अड्डे पर पहुंचते हैं तो हो सकता है कि किसी गलती के कारण आपकी फ्लााइट छूट भी सकती है। इतना ही नहीं सुरक्षा जांच के दौरान अगर सुरक्षा अधिकारियों को अगर इस बात की ज़रा सी भी भनक लग गई कि आप नशे में हैं तो यह आपके लिए भारी पड़ सकता है।
विमान में मौजूद विमानकर्मी यात्रियों की सेवा और सुविधा के लिए होते हैं। इन कर्मियों का काम होता है यात्रियों को सकुशल उनकी मंजिल तक पहुंचाना। साथ ही उन्हें हर उन परेशानी से बचाना जो यात्रा के दौरान उन्हें नहीं होनी चाहिए। इसीलिए यात्रा शुरु होने से पहले विमान कर्मी यात्रियों को यात्रा के दौरान क्या करें और क्या न करें इसके बारे में बताते हैं। तो आपके और आपके सहयात्रियों के लिए यह बेहतर होगा कि विमान में मौजूद कर्मचारी की हर बात को मानें और उसका पालन करें। कई बार लोग उनकी बातों की अवहेलना करते हैं साथ ही विमान कर्मियों से उन चीजों की डिमांड करते हैं जो यात्रा के दौरान उपलब्ध सेवाओं में शामिल ही नहीं होती है। तो आपको बतादें कि इस तरह की चीजें हवाई यात्रा के लिए काफी परेशान करने वाली होता हैं।
अगर आप हवाई यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो एक बात को ध्यान में रखें कि आपको कभी भी किसी एजेंट के माध्यम से टिकट बुक नहीं कराना चाहिए। अगर आप अपना विमान टिकट प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बेहतर तरीका यह होता है कि आपको ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहिए। ऑनलाइन टिकट बुकिंग के भी कई सारे विकल्प होते हैं। उदाहरण के तौर पर आप किसी ऐसे वेबसाइट का चुनाव कर सकते हैं जो एक साथ कई सारी फ्लाइट कंपनियों को एक जगह कंपेयर कर के दिखाता हो। इससे आपको यह फायदा हो जाता है कि आप अपने लिए सस्ते टिकट का चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा आप विमान कंपनी की साइट पर जा कर डायरेक्ट टिकट बुक करा सकते हैं। अगर आप इन दोनों ही माध्यम से टिकट बुक करने में सक्षम नहीं हैं तब ऐसी स्थिति में आप विमान कंपनी के सिटी ऑफिस या हवाई अड्डे पर जा कर अपना टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप प्रोफेशनल स्कूबा डाइवर हैं या फिर किसी ऐसे डेस्टिनेशन पर जा रहे हैं जहां स्कूबा डाइविंग मौज मस्ती के लिए की जाती है तो आपको बतादें कि हवाई जहाज में उड़ान भरने से पहले या ऐसा कहें कि स्कूबा डाइविंग के बाद किसी भी व्यक्ति को हवाई जाहाज में सफर नहीं करनी चाहिए। ऐसा स्वास्थ्य कारणों से नहीं करना चाहिए। दरअसल, गोताखोरी के तुरंत बाद बैरोमीटर का दबाव शरीर के लिए हानिकारक होता है। इससे एक तरह की गंभीर बिमारी का खतरा होता है जिसे डीकंप्रेशन(डीएसए) कहते हैं। इस बिमारी के लक्षणों की बात करें तो इसमें शरीर के कई हिस्सों में तेज दर्द होता है। मसाज कराते समय भी इस तरह के दर्द सामान्य दर्द के तरह लगते हैं लेकिन इनके प्रभाव खतरनाक हो सकते हैं। जिसे किसी भी सूरत में नजरअंदान नहीं करना चाहिए।