हवाई यात्राएं अक्सर समय बचाने के उद्देश्य से की जाती हैं, कोई जरूरी मीटिंग हों, काम हो, कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी हो या आपातकालीन परिस्थिति में कहीं पहुंचना हो तो सबसे पहले जुबान पर फ्लाइट का ही नाम आता है, यही एक बेहतर साधन है जिसकी मदद से हम दूर स्थित गंतव्यों तक समय से पहुंच सकते हैं और एयरलाइंसेस आपके समय की कीमत समझती है, पर जरा सोचिए, अगर फ्लाइटस ही देरी करे तो फिर ऐसे में क्या करना उचित होगा, आज हम आपको यहां भारत में बेस्ट ऑन टाइम प्रदर्शन करते हुए समय से उड़ने वाली एयरलाइंसेस के बारें में विस्तार से बताने जा रहे हैं, उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके बहुत काम आएगीः
ऑन टाइम प्रदर्शन यानी ओटीपी का मतलब है किसी तय समय पर किसी काम को संपन्न करना। विमानन सेवा में ओटीपी का उपयोग यह मापने के लिए किया जाता है कि कोई सेवा अपने निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से कितना सटीक है। जैसे एयरलाइनंस में ओटीपी यह बताता है कि एक एयरलाइन की उड़ानें अपने तय समय के अनुसार कितनी बार समय पर पहुंचती है या रवाना होती हैं।
नागरिक विमानन मंत्रालय भारत सरकार डीजीसीए द्वारा वर्ष 2025 नवीनतम आकंड़ों के अनुसार बेस्ट ऑन टाइम परफॉरमेंस वाली एयरलाइंस
1. अकासा एयरः 91.7 प्रतिशत
2. एयर इंडिया एक्सप्रेसः 88.0 प्रतिशत
3. इंडिगोः 83.9 प्रतिशत
4. स्पाइस जेटः 70.3 प्रतिशत
5. एयर इंडियाः 62.9 प्रतिशत
6. एलायंस एयरः 62.0 प्रतिशत
साल 2022 से अस्तित्व में आई अकासा एयर एक भारतीय कम लागत वाली एयरलाइन है, बहुत ही कम समय में बेहतर ऑन टाइम प्रदर्शन करने वाली एयरलाइंस है जो भारतीय विमानन क्षेत्र बाजार में बेहतर हिस्सेदारी हासिल कर रही है।
विशेष खासियतः
बेहतर कम पूंजी वाली यह एयरलाइन पूरे भारत में कई हब के साथ पॉइंट टू पॉइंट हवाई यात्राएं संपन्न कराती है। साल 2005 में एयर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली यह एयरलाइन ऑन टाइम प्रदर्शन करने के मामले में भारत में दूसरे नंबर पर आती है। यह एयरलाइन भारत, मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया में 45 गंतव्यों के लिए प्रति सप्ताह 2000 से अधिक हवाई यात्राओं को पूर्ण करती है।
विशेष खासियतः
साल 2005 में शुरूआत करने वाली इंडिगो एयरलाइंस भारत की सबसे बड़ी एयरलाइंस के रूप में उभर रही है जो 130 से अधिक गंतव्यों जिसमें 40 से अधिक अंतरराष्ट्रीय है, प्रतिदिन लगभग 2200 से अधिक हवाई यात्राओं का संचालन करता है।
विशेष खासियतः
यह एयरलाइन अपने बेहतर ऑन टाइम प्रदर्शन के लिए निंरतर प्रयास कर रही है और इसी क्रम में इसके प्रदर्शन में पहले से काफी सुधार आया है, आंकड़ों के अनुसार ओटीपी के तहत भारत में इसका नबंर चौथे पर आता है। भारत की पहली एयरलाइन जिसने जैव ईंधन प्रयोग में लाकर हवाई यात्रा संपन्न कराई। इस एयरलाइन को मनोरंजन की दृष्टि से विशेष तरजीह दी जाती है जो व्यक्तिगत उपकरणों पर उड़ान के दौरान मनोरंजन की सुविधा प्रदान करती है और भारत की पहली एल.सी.सी होने के साथ सस्ती और सुलभ उड़ान उपलब्ध कराती है।
विशेष खासियतेंः
भारत की ऐतिहासिक एयरलाइन के रूप में प्रसिद्ध इसकी शुरूआत सन् 1930 में की गई थी। विश्व की पहली जेट विमान नियंत्रित करने वाली एयरलाइन है जो भारत को विश्व के प्रमुख गंतव्यों से जोड़ने और ग्र्राहक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जानी जाती है। यह भारत की प्रमुख ध्वजवाहक एयरलाइन है, जिसका शुभंकर एयर इंडिया और भारतीय आतिथ्य का एक पहचाना जाने वाला प्रतीक है।
विशेष खासियतः
भारत के भीतरी क्षेत्रों को बेहतर तरीके से जोड़े रखती है जो सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिवटी योजना उड़ान के तहत नामित होकर परिचालन करती है। एटीआर 72-600 और एटीआर 42-600 विमानों का बेड़ा अपनी ईंधन दक्षता, कम उत्सर्जन और नियंत्रित संचालन के लिए प्रसिद्ध है।
विशेष खासियतः
ऑन टाइम प्रदर्शन चेक करने के लिए आप एयरलाइन की वेबसाइट, फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट या ऐप का उपयोग कर सकते हैं। कई ऑनलाइन प्लेटफार्म्स भी ओटीपी की जानकारी देते हैं।
1. एयरलाइन की वेबसाइटः
2. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट/एपः
भारतीय एयरलाइन के माध्यम से हवाई यात्रा करने के दौरान समय को बचाती यह एयरलाइन हवाई मार्ग का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसकी जानकारी यात्रियों को ऑन टाइम प्रदर्शन के माध्यम से मिलती हैं, जो यात्रियों के समय प्रबंधन की प्रतिबद्धता को सफल तरीके से संपन्न करती है और निर्धारित सटीक आंकड़ों के साथ प्राथमिकताओं पर खरी उतरती समय की पाबंद पसंदीदा एयर फ्लाइट बुक कर सकते हैं।
प्रश्न1ः वर्तमान आंकड़ों के अनुसार भारत की सबसे समय पर उड़ान संपन्न करने वाली एयर फ्लाइट कौन सी है?
उत्तर1ः वर्तमान डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार 91.7 प्रतिशत के साथ अकासा एयरलाइन समय की पाबंद एयरलाइन में पहले नंबर पर है।
प्रश्न2ः ऑन टाइम प्रदर्शन क्यों महत्वपूर्ण है?
उत्तर2ः यह हवाई अड्डो और एयरलाइनों के लिए महत्वपूर्ण पैमाना है जो उनकी परिचालन दक्षता और विश्वसनीयता को उजागर करता है।
प्रश्न3ः ऑन टाइम प्रदर्शन को कौन से कारक प्रभावित करते हैं?
उत्तर3ः मौसम की स्थिति, हवाई अड्डे की भीड़भाड़, हवाई यातायात प्रबंधन और एयरलाइन के नियंत्रण में परिचालन संबंधी मुद्दे जैसे विमान रखरखाव और समय सारणी यह सभी कारक प्रभावित करते हैं।
प्रश्न4ः वर्तमान में इंडिगों एयरलाइंस का ऑन टाइम प्रदर्शन मापन में कौन सा स्थान है?
उत्तर4ः 83.9 प्रतिशत के साथ इंडिगो एयरलाइंस का ओटीपी मापन में तीसरा स्थान है।
प्रश्न5ः भारतीय एयरलाइंस के ऑन टाइम प्रदर्शन के लिए कौन सी संस्था आकलन कार्य करती है?
उत्तर5ः भारत में नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) संस्था आकलन कार्य करती है।