• Jul 01, 2025

हवाई यात्राएं अक्सर समय बचाने के उद्देश्य से की जाती हैं, कोई जरूरी मीटिंग हों, काम हो, कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़नी हो या आपातकालीन परिस्थिति में कहीं पहुंचना हो तो सबसे पहले जुबान पर फ्लाइट का ही नाम आता है, यही एक बेहतर साधन है जिसकी मदद से हम दूर स्थित गंतव्यों तक समय से पहुंच सकते हैं और एयरलाइंसेस आपके समय की कीमत समझती है, पर जरा सोचिए, अगर फ्लाइटस ही देरी करे तो फिर ऐसे में क्या करना उचित होगा, आज हम आपको यहां भारत में बेस्ट ऑन टाइम प्रदर्शन करते हुए समय से उड़ने वाली एयरलाइंसेस के बारें में विस्तार से बताने जा रहे हैं, उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके बहुत काम आएगीः

ऑन टाइम प्रदर्शन क्या होता हैः

ऑन टाइम प्रदर्शन यानी ओटीपी का मतलब है किसी तय समय पर किसी काम को संपन्न करना। विमानन सेवा में ओटीपी का उपयोग यह मापने के लिए किया जाता है कि कोई सेवा अपने निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से कितना सटीक है। जैसे एयरलाइनंस में ओटीपी यह बताता है कि एक एयरलाइन की उड़ानें अपने तय समय के अनुसार कितनी बार समय पर पहुंचती है या रवाना होती हैं।

भारत में ऑन टाइम प्रदर्शन करने वाली एयरलाइंस सूची श्रेष्ठता क्रम मेंः

नागरिक विमानन मंत्रालय भारत सरकार डीजीसीए द्वारा वर्ष 2025 नवीनतम आकंड़ों के अनुसार बेस्ट ऑन टाइम परफॉरमेंस वाली एयरलाइंस

1. अकासा एयरः 91.7 प्रतिशत

2. एयर इंडिया एक्सप्रेसः 88.0 प्रतिशत

3. इंडिगोः 83.9 प्रतिशत

4. स्पाइस जेटः 70.3 प्रतिशत

5. एयर इंडियाः 62.9 प्रतिशत

6. एलायंस एयरः 62.0 प्रतिशत

1. अकासा एयरः

साल 2022 से अस्तित्व में आई अकासा एयर एक भारतीय कम लागत वाली एयरलाइन है, बहुत ही कम समय में बेहतर ऑन टाइम प्रदर्शन करने वाली एयरलाइंस है जो भारतीय विमानन क्षेत्र बाजार में बेहतर हिस्सेदारी हासिल कर रही है।

विशेष खासियतः

  • ऑन टाइम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
  • विश्वसनीय संचालन और युवा तकनीक आधारित दृष्टिकोण
  • अल्ट्रा लो कॉस्ट वाहक जो सामर्थ्य और दक्षता पर केंद्रित है
  • ईंधन कुशल विमान और पर्यावरण अनुकूल पद्धति

2. एयर इंडिया एक्सप्रेसः

बेहतर कम पूंजी वाली यह एयरलाइन पूरे भारत में कई हब के साथ पॉइंट टू पॉइंट हवाई यात्राएं संपन्न कराती है। साल 2005 में एयर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली यह एयरलाइन ऑन टाइम प्रदर्शन करने के मामले में भारत में दूसरे नंबर पर आती है। यह एयरलाइन भारत, मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशिया में 45 गंतव्यों के लिए प्रति सप्ताह 2000 से अधिक हवाई यात्राओं को पूर्ण करती है।

विशेष खासियतः

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस अपनी वेबसाइट और मोबाइल एप पर पुरस्कार विजेता
  • विभिन्न प्रकार के गर्म भोजन गोरमेयर की पूर्व बुकिंग सुविधा
  • हवाई यात्राओं के असीमित निःशुल्क पुननिर्धारण की सुविधा और लास्ट समय में परिवर्तन के लिए लचीली व्यवस्था सुविधा
  • विमान में जल्दी चढने और गंतव्य तक पहुंचने की सुविधा
  • ऑनलाइन विशेष उपकरण हैंडलिंग सुविधा प्र्रदान करती है।

3. इंडिगोः

साल 2005 में शुरूआत करने वाली इंडिगो एयरलाइंस भारत की सबसे बड़ी एयरलाइंस के रूप में उभर रही है जो 130 से अधिक गंतव्यों जिसमें 40 से अधिक अंतरराष्ट्रीय है, प्रतिदिन लगभग 2200 से अधिक हवाई यात्राओं का संचालन करता है।

विशेष खासियतः

  •  सेंटर फॉर एविएशन द्वारा ‘‘2024-एयरलाइन ऑफ द ईयर’’ से नवाजा गया।
  •  विशेष एविएशन द्वारा 100+ विमान श्रेणी में ‘‘विश्व के सबसे युवा विमान बेड़े’’ से सम्मानित किया गया है।
  • 2024 में स्काईट्रैक्स द्वारा लगातार 14वीं बार ‘‘भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ कम खर्चे वाली एयरलाइन’’ के रूप में पहचाना गया।
  • सुरक्षित एयरलाइन बनाने के रूप में लगातार निवेश करने वाली कंपनी

4. स्पाइस जेटः

यह एयरलाइन अपने बेहतर ऑन टाइम प्रदर्शन के लिए निंरतर प्रयास कर रही है और इसी क्रम में इसके प्रदर्शन में पहले से काफी सुधार आया है, आंकड़ों के अनुसार ओटीपी के तहत भारत में इसका नबंर चौथे पर आता है। भारत की पहली एयरलाइन जिसने जैव ईंधन प्रयोग में लाकर हवाई यात्रा संपन्न कराई। इस एयरलाइन को मनोरंजन की दृष्टि से विशेष तरजीह दी जाती है जो व्यक्तिगत उपकरणों पर उड़ान के दौरान मनोरंजन की सुविधा प्रदान करती है और भारत की पहली एल.सी.सी होने के साथ सस्ती और सुलभ उड़ान उपलब्ध कराती है।

विशेष खासियतेंः

  • कम लागत वाली एयरलाइन के रूप में कार्य
  • मजबूत वित्तीय प्रदर्शन सुधार
  • सुरक्षा और विश्वसनीयता के प्रति प्रतिबद्ध
  • उड़ान योजनाओं में अग्रणी जिसमें उड़े देश का आम नागरिक योजना के तहत कार्य

5. एयर इंडियाः

भारत की ऐतिहासिक एयरलाइन के रूप में प्रसिद्ध इसकी शुरूआत सन् 1930 में की गई थी। विश्व की पहली जेट विमान नियंत्रित करने वाली एयरलाइन है जो भारत को विश्व के प्रमुख गंतव्यों से जोड़ने और ग्र्राहक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जानी जाती है। यह भारत की प्रमुख ध्वजवाहक एयरलाइन है, जिसका शुभंकर एयर इंडिया और भारतीय आतिथ्य का एक पहचाना जाने वाला प्रतीक है।

विशेष खासियतः

  • वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रमुख एयरलाइन
  • सुरक्षा, ग्राहक को सर्वोपरि मानते हुए हवाई यात्रा को प्रोफेशनल बनाने पर जोर देती हैं
  • ऐतिहासिक विरासत के रूप में प्रसिद्ध
  • विश्व स्तर के कई अद्वितीय रिकॉर्ड

6. एलायंस एयरः

भारत के भीतरी क्षेत्रों को बेहतर तरीके से जोड़े रखती है जो सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिवटी योजना उड़ान के तहत नामित होकर परिचालन करती है। एटीआर 72-600 और एटीआर 42-600 विमानों का बेड़ा अपनी ईंधन दक्षता, कम उत्सर्जन और नियंत्रित संचालन के लिए प्रसिद्ध है।

विशेष खासियतः

  • एलायंस एयर अपने एटीआर विमान पर ‘‘बीच वाली सीट नहीं’’ नीति को अपनाता है जिससे यात्रियों को बैठने को लेकर कोई असुविधा न हो
  • बेहतर ईंधन दक्षता के साथ अन्य विमानों की तुलना में कम कार्बन डाई आक्साइड उत्सर्जन
  • उच्च चालक दल व यात्री अनुपात 1ः35 पर कार्य करता है जो यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करता है।
  • यह एयरलाइन छोटे शहरों और कस्बांं को जोड़ने पर फोकस्ड है जो बड़ी एयरलांइसं को ऐसे मार्गों पर सर्विस देती हैं जिन्हें अधिकतर इग्नोर कर दिया जाता है।

कैसें चेक करें किसी फ्लाइट का ऑन टाइम प्रदर्शनः

 ऑन टाइम प्रदर्शन चेक करने के लिए आप एयरलाइन की वेबसाइट, फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट या ऐप का उपयोग कर सकते हैं। कई ऑनलाइन प्लेटफार्म्स भी ओटीपी की जानकारी देते हैं।

1. एयरलाइन की वेबसाइटः

  • जिस एयरलाइन की टिकट बुक की हो उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • ‘‘फ्लाइट स्टेटस’’ या ‘‘फ्लाइट ट्रैकिंग’’ सेक्शन सर्च करें
  • अपनी फ्लाइट नंबर और यात्रा की तारीख की एंट्री करने के बाद सबमिट करें
  • आपको नियत फ्लाइट की वास्तविक समय की स्थिति और ऑन टाइम प्रदर्शन की जानकारी मिल जाएगी।

2. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट/एपः

  • कई वेबसाइट और एप जैसे फ्लाइटअवेयर, फ्लाइटस्टाटस या फ्लाइटट्रेडर24 के जरिए फ्लाइट की सीधे ट्रैकिंग और समय पर बेहतर प्रदर्शन चेक कर सकते हैं।
  • अपनी फ्लाइट नंबर और जर्नी डेट दर्ज करके , उड़ान की रियल टाइम स्थिति और आने और जाने के समय की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों के माध्यम से या गूगल फ्लाइट्स के माध्यम से फ्लाइट के ऑन टाइम परफॉर्मेंस के बारें में सही जानकारी हासिल कर सकते हैं।

समय पर पहुंचने हेतु हवाई यात्रियों के लिए व्यावहारिक सुझावः

  • ऐसी एयरलाइन का चुनाव करें जो समय पर प्रदर्शन के लिए जानी जाती हो इसके लिए आप एयरलाइन की वेबसाइट या अन्य स्त्रोतों से हवाई यात्रा के प्रदर्शन के बारें में जान सकते हैं।
  • अपनी उड़ान के समय और गंतव्य के बारें में जानकारी की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें जिसमें प्रस्थान और आगमन समय, हवाई यात्रा संख्या और गेट नंबर शामिल हैं।
  • ऑनलाइन चेक इन करने से आप कीमती समय की कुछ बचत कर सकते हैं।
  • संभव हो तो यात्रा की तारीखों को सप्ताह के मध्य में निश्चित करें इससे आप वीकेंड की तुलना में कम कीमत वाली टिकट बुक कर सकते हैं।
  • देरी से बचने के लिए प्रयास करें कि सुबह की फ्लाइट बुक करें जो अधिकतर समय पर होती हैं।
  • ऑनलाइन फ्लाइट ट्रैकिंग टूल का इस्तेंमाल करते रहें जिससे यात्रा की रियल टाइम अपडेट मिलती रहे।
  • यदि मौसम खराब हुआ तो फ्लाइट में देरी संभव है इसलिए मौसम संबंधी स्थिति से अवगत रहें।
  • समय पर एयरपोर्ट पहुंचना, चेक इन, बोर्डिंग अन्य प्रक्रियाओं को भली भांति पूर्ण कर लें जिससे कि हवाई यात्रा में कोई भी एक कारण देरी की वजह न बने।
  • यदि फ्लाइट देरी से हुई तो कोई बैकअप प्लानिंग भी लेकर चलें।

निष्कर्षः

भारतीय एयरलाइन के माध्यम से हवाई यात्रा करने के दौरान समय को बचाती यह एयरलाइन हवाई मार्ग का महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसकी जानकारी यात्रियों को ऑन टाइम प्रदर्शन के माध्यम से मिलती हैं, जो यात्रियों के समय प्रबंधन की प्रतिबद्धता को सफल तरीके से संपन्न करती है और निर्धारित सटीक आंकड़ों के साथ प्राथमिकताओं पर खरी उतरती समय की पाबंद पसंदीदा एयर फ्लाइट बुक कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नः

प्रश्न1ः वर्तमान आंकड़ों के अनुसार भारत की सबसे समय पर उड़ान संपन्न करने वाली एयर फ्लाइट कौन सी है?

उत्तर1ः वर्तमान डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार 91.7 प्रतिशत के साथ अकासा एयरलाइन समय की पाबंद एयरलाइन में पहले नंबर पर है।

प्रश्न2ः ऑन टाइम प्रदर्शन क्यों महत्वपूर्ण है?

उत्तर2ः यह हवाई अड्डो और एयरलाइनों के लिए महत्वपूर्ण पैमाना है जो उनकी परिचालन दक्षता और विश्वसनीयता को उजागर करता है।

प्रश्न3ः ऑन टाइम प्रदर्शन को कौन से कारक प्रभावित करते हैं?

उत्तर3ः मौसम की स्थिति, हवाई अड्डे की भीड़भाड़, हवाई यातायात प्रबंधन और एयरलाइन के नियंत्रण में परिचालन संबंधी मुद्दे जैसे विमान रखरखाव और समय सारणी यह सभी कारक प्रभावित करते हैं।

प्रश्न4ः वर्तमान में इंडिगों एयरलाइंस का ऑन टाइम प्रदर्शन मापन में कौन सा स्थान है?

उत्तर4ः 83.9 प्रतिशत के साथ इंडिगो एयरलाइंस का ओटीपी मापन में तीसरा स्थान है।

प्रश्न5ः भारतीय एयरलाइंस के ऑन टाइम प्रदर्शन के लिए कौन सी संस्था आकलन कार्य करती है?

उत्तर5ः भारत में नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) संस्था आकलन कार्य करती है।

partner-icon-iataveri12mas12visa12