अगर आप अंतरराष्ट्रीय यात्रा करना चाहते हैं तब ऐसी स्थिति में आपके पास उड़ान भरने के लिए दो विकल्प होते हैं। पहला विकल्प यह होता है कि आप भारत से आपके गंतव्य देश को जाने वाली एयरलाइन कंपनियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करें या फिर जिस भी देश में जा रहे हैं उस देश से भारत को आने वाले विमानों को अपनी यात्रा के लिए चुनें। ज्यादातर देशों से आने वाली विमानें वापसी के दौरान सस्ती सेवाएं देती है साथ ही इन विमानों में मिलने वाली सेवाएं भी काफी बेहतर होती हैं। लेकिन, अगर आप पहली बार भारत से विदेश की यात्रा कर रहे हैं या फिर बहुत कम विदेश यात्रा पर जाते हैं तो आपको स्वदेशी विमान कंपनियों का ही चुनाव करना चाहिए। तो चलिए आपको कुछ ऐसी विमान कंपनियों के बारे में बताते हैं जो आपको अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान बेहतरीन अनुभव दे सकती हैं।
भारत से संचालित की जाने वाली इंडिगो एयरलाइन घरेलु गंतव्यों के अलावा करीब 34 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों पर उड़ानें संचालित करती है। अंतरराष्ट्रीय रूट में अपनी सेवा देने के लिए इस भारतीय कंपनी ने तुर्की एयरलाइन समेत कई सारे अंतरराष्ट्रीय विमान कंपनियों के साथ साझेदारी की है। अगर 2023 के आंकड़ों की बात करें तो हर सप्ताह यह एयरलाइन 174 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को संचालित करती है। हाल ही में इस कंपनी ने जिन देशों में अपनी सेवाओं का विस्तार किया है उनमें बैंकाक, सिंगापुर, मस्कट, और काठमांडू जैसे देशों के नाम शामिल हैं। यह कंपनी एशिया, अफ्रिका और यूरोपिय देशों में अपनी सेवा देती है। अंतरराष्ट्रीय उड़ान के दौरान इंडिगो एयरलाइन अपने यात्रियों को जो सेवा देती है। जाहिर तौर पर वो सेवाएं घरेलु उड़ानों से ज्यादा होती है। बिजनेस क्लास में यात्रा के दौरान यह कंपनी अपने यात्रियों को मनचाहा खान-पान और साथ ही वाइन की सेवा देती है।
अंतरराष्ट्रीय उड़ान के मामले में एयर इंडिया देश की एक मात्र विमान कंपनी है जिसके पास सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क है। एयर इंडिया की विमान सेवा यूएस, कनाडा, यूरोप, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, पूर्व एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, अफ्रिका और सभी सार्क देशों में अपना सेवा देती है। ज्यादातर देशों में यह कंपनी नॉन-स्टॉप सेवा देती है। यानी कि ऑरिजिन टू डेस्टिनेशन की सेवा। अंतरराष्ट्रीय सेवा देने के लिए एयर इंडिया एमिरेट्स, कतर एयरवेज, एतिहाद एयरवेज और सिंगापुर एयरलाइंस की मदद लेती है। आपको बता दें कि यह कंपनी पहले भारत सरकार के अधीन थी लेकिन अब इसका संचालन टाटा समूह करती है।
विस्तारा एयरलाइन टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइन का एक संयुक्त उधम है। भारत में अगर इस एयरलाइन की सेवाओं के बारे में बात करें तो यह करीब 32 शहरों में अपनी सेवा देती है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के मामले में यह 18 देशों तक अपनी पहुंच रखती है। यह एयरलाइन कंपनी कुल 17 देशों में अपनी सेवा देती है। इन देशों में प्रमुख रूप से फ्रांस, रूस, जर्मनी और हांगकांग के नाम शामिल हैं। इस एयरलाइन कंपनी के पास 70 विमानों का बेड़ा है जिनमें 53 एयरबस A320neo, 10 एयरबस A321neo और 7 बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमानें शामिल है।
हाल ही में शुरु हुई विमान कंपनी अकासा एयर देश के जाने माने बिजनेसमैन दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की निवेश वाली कंपनी है। इस कंपनी के वैसे तो घरेलु उड़ानों की संख्या भी काफी कम है लेकिन पिछले दिनों इस कंपनी ने अपनी अंतरराष्ट्रीय सेवा शुरु कर दी है। मैजूदा समय में कंपनी मुंबई से दोहा के बीच चार उड़ाने संचालित करती है। जबकि सऊदी अरब, कुवैत और कतर के लिए कंपनी को अपने सहयोगी कंपनियों का सहारा लेना पड़ता है।
आपको बतादें कि विमान कपनियों की घरेलु सेवाओं और अंतरराष्ट्रीय विमान की सेवाओं में काफी फर्क होता है। अगर आप किसी भी कंपनी की सेवाओं को चुनने के दौरान यह सोचते हैं कि कंपनी की घरेलु सेवाएं अच्छी नहीं है तो अंतरराष्ट्रीय सेवाएं भी अच्छी नहीं होगी तो आप गलत सोच रहे हैं। ज्यादातर विमान कंपनियां अपने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को बेहतरीन सेवा देती हैं। इस दौरान जिन बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाता है उनमें शामिल है खानपान, मनोरंजन, बैगेज सेवा इत्यादी।
खानपानः अंतराराष्ट्रीय उड़ान के दौरान यात्रियों को बेहतरीन खानपान की सेवा दी जाती है। इसमें शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार की सेवाएं होती है। बिजनेस क्लास में आप अपनी मील को कस्टमाइज भी करा सकते हैंं। खान पान में नाश्ता और मेन कोर्स जैसी सेवाएं आपके सफर के समयावधि पर निर्भर करता है। औसतन तार घंटे के सफर के दौरान एक मेन कोर्स और एक नाश्ता यात्रियों के लिए सर्व किया जाता है।
शराबः अंतरराष्ट्रीय उड़ान के दौरान हर मेन कोर्स मील के साथ यात्रियों को शराब परोसी जाती है। लेकिन, यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि शराब केवल 18 साल से उपर से यात्रियों को ही दी जाती है।
मनोरंजनः अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को मनोरंजन के लिए विशेष तौर पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। इसमें फिल्म देखने के लिए एलइडी और गाने सुनने के लिए इयरपल्ग जैसी सुविधाएं दी जाती है।
बैगेजः हर विमान कंपनी अपने हिसाब से बैगेज की सीमा तय करती है।