घरेलु उड़ान की तुलना में अंतरराष्ट्रीय उड़ान कई मामलों में थोड़ा महंगा होता है। हालांकि, इस दौरान में विमान में मिलने वाली सुविधाएं भी ज्यादा होती है। आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने वाले लोगों को यह सलाह दी जाती है कि वह लोग अपना टिकट तब ही कराएं जब यात्रा की तारीख तय हो और किसी भी तरह से यात्रा के कैंसल होने की संभावना न हो। क्योंकि, अगर आप अंतरराष्ट्रीय विमान की टिकट को कैंसल करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको शुल्क काफी ज्यादा देना पड़ता है। आपको बतादें कि टिकट कैंसल करने के लिए अलग-अलग विमानों में अलग-अलग शुल्क देना होता है। वहीं, अगर आप फ्लेक्स किराया देकर अपना टिकट बुक करते हैं तो इस स्थिति में काफी पैसा बचाया जा सकता है। तो चलिए आज इस आर्टिकल में जान लेते हैं कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकट कैंसल कैसे करते हैं और उसके शुल्क क्या होते हैं।
एयर इंडियाः एयर इंडिया के विमान में अंतरराष्ट्रीय विमान में टिकट कैंसल कराने पर समय के हिसाब से शुल्क लिया जाता है। अगर आप 72 घंटे पहले अपना टिकट कैंसल करते हैं तो आपको किराया का 20 फीसद शुल्क देना होता है। वहीं अगर उड़ान भरने में 72 घंटे से कम का समय बचा है तो किराया का 30 फीसद शुल्क देना होता है। टिकट बुक करने के 24 घंटे के भीतर किसी भी तरह का बदलाव या कैंसलेशन मुफ्त होता है। ध्यान दें कि इस दौरान टैक्स रीफंड नहींं होता है।
इंडिगोः इस विमान कंपनी में अगर आपने अपना अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट टिकट बुक कराया है तो आपको फ्लाइट टिकट कैंसल कराने के लिए अतिरिक्त शुल्क देना होता है। यहां उड़ान के तीन दिन पहले टिकट कैंसल कराने के लिए शुल्क के तौर पर 3000 रुपये देने पड़ते हैं। वहीं, अगर उड़ान भरने में तीन दिन से कम का समय है तो यह शुल्क 3500 रुपये हो जाता है। इस विमान कंपनी के फ्लाइट में कैंसलेशन चार्ज उड़ानों पर भी निर्भर करता है कि आप कौन से देश में सफर कर रहे हैं।
विस्ताराः यह कंपनी आपकी यात्रा के हिसाब से तय करती है कि कितना शुल्क लगाना है। बुकिंग के जितने दिनों के बाद आप टिकट को कैंसल करेंगे आपको उतना ही शुल्क देना होगा। लेकिन, उड़ान के 24 घंटे पहले तक ही आपको कैंसलेशन या फिर किसी बदलाव की अनुमति दी जाती है।