अगर आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं तो विमान का किराया आपके सफर को थोड़ा महंगा बना सकता है। अगर आप किसी ट्रिप पर जा रहे हैं तो इस बात को अपने ध्यान में रखें कि आपको कहां और कितना खर्च करना है। इससे सफर के दौरान आप किसी मुसीबत में फंसने से बच सकते हैं। लेकिन, अगर आप अपने सूझबूझ से काम लें तो आपका सफर आरामदायक और आपकी जेब के लिए थोड़ा किफायती हो जाता है। कहने का मतलब यह है कि आप अपनी यात्रा के लिए हवाई जहाज का चुनाव कर सकते हैं। लेकिन, इस दौरान आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपका टिकट महंगा न हो। महंगा टिकट ले कर आप सफर की शुरुआत में ही अपना खर्च बढ़ा लेते हैं। अब सवाल यह उठता है कि सस्ता टिकट कैसे हासिल किया जा सकता है उसके बारे में यह पांच टिप्स जान लीजिए। इन टिप्स को आजमा कर और थोड़ा बहुत अपनी सूझबूझ के साथ आप सस्ती फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं।
आपने अगर ध्यान दिया हो तो देखा होगा कि हवाई जहाज के किराये में उड़ान के तीन सप्ताह पहले काफी उछाल आ जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फ्लाइट के ज्यादातर सीट भर गए होते हैं। इस समय विमान कंपनियां ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए बुकिंग के दौरान डायनेमिक फेयर लगा देती हैं। तो ऐसे में सस्ता टिकट पाने के लिए आप यात्रा के तीन महीने पहले और उड़ान के तीन सप्ताह पहले के बीच की अवधी में अपना टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा अपने फ्लाइट सर्च के लिए किसी बढ़िया सर्च इंजन की मदद ले सकते हैं। यहां आपको एक साथ कई सारे फ्लाइट के विकल्प दिखाए जाते हैं। जो कि एक ही रूट में उड़ान भरने वाले होते हैं। हालांकि आप इस दौरान सत प्रतिशन इन नतीजों पर विश्वास नहीं कर सकते हैं। लेकिन, यह तरीका बहुत हद तक आपके काम आ सकता है।
अगर टिकट बुकिंग के लिए कोई जल्दी नहीं है तो आप प्राइज एलर्ट सेट कर सकते हैं जो आपको किराया बढ़ने या घटने की स्थिति में एक नॉटिफिकेशन देता है। इससे यह होगा कि अगर फ्लाइट टिकट के किराये में ज्यादा बढ़ोतरी के आसार आपको दिखेंगे तो आप तुरंत अपना टिकट बुक कर लेंगे। साथ ही कीमत में गिरावट की सूचना मिलने पर भी आप अपना टिकट बुक कर के अपना पैसा बचा सकते हैं। अगर आप कोई ग्रुप बुकिंग कर रहे हैं तो कीमत में छोटा-मोटा गिरावट भी आपको काफी फायदा पहुंचा सकता है।
अगर आपको किसी जरूरी काम से कहीं सफर नहीं करना है तो ऐसी सूरत में सफर के लिए आप उस दिन या समय का चुनाव कर सकते हैं जब टिकट सस्ता मिल रहा हो। फ्लाइट टिकट करने के दौरान आपको फेस्टिव सीजन से बचना चाहिए। उदहरण के तौर पर कभी भी होली, दीपावली या राष्ट्रीय पर्व के दौरान यात्रा करने से बचें। इस दौरान ज्यादातर लोग यात्रा कर रहे होते हैं।
अगर आपको आपके गंतव्य पर पहुंचने की कोई जल्दी नहींं है तो आप ऐसे में कनेक्टिंग फ्लाइट का चुनाव कर सकते हैं। जब आप किसी सर्च इंजन की मदद सके यात्रा के लिए फ्लाइट का चुनाव करते हैं तब आपको यह भी दिखाया जाता है कि कौन सी फ्लाइट नॉन स्टॉप है, किस फ्लाइट का एक सटॉपेज है और किस फ्लाइट के एक से ज्यादा स्टॉपेज हैं। आम तौर पर नॉन स्टॉप फ्लाइट्स का किराया रुक-रुक कर अपने गंतव्य पर पहुंचने वाले टिकटों से महंगा होता है।
कई सारी ऐसी एयर लाइन कंपनियां हैं जो दूसरे फ्लाइट्स के मुकाबले सस्ता टिकट मुहैया करवाती हैं। इन कंपनियों की सूची में किसी देश की ध्वजवाहक विमान कंपनियां शीर्ष पर रहती हैं। इसके अलावा फेस्टिव सीजन में कई सारी ऐसी कंपनियां हैं जो अपने ग्राहकों को फ्लाइट टिकट पर ऑफर भी देती हैं। आप अपना टिकट बुक करते समय इन कंपनियों का चुनाव कर सकते हैं। ज्यादातर मामलों में ऐसा देखा गया है कि लोग किसी एक ही ट्रैवल कंपनी के पोर्टल पर निर्भर रहते हैं और अपना टिकट बुक कर लेते हैं।लेकिन अगर आप अपने लिए सस्ता टिकट बुक कराना चाहते हैं तो आपको एक से ज्यादा ट्रैवल साइट्स पर जा कर अपना टिकट खोजना चाहिए और किराये को कंपेयर करना चाहिए।
कई बार ऐसा होता है कि हमें जल्दबाजी में कहीं की यात्रा करनी होती है। जाहिर सी बात है कि ऐसे समय में हमें टिकट भी तत्काल करना होता है। तब आपके लिए बेहतर सलाह यह होता है कि आप एक ट्रैवल या फ्लाइट कंपनी की वेबसाइट पर आश्रित होने के बजाय अलग-अलग एयरलाइन की साइट्स पर जाएं और टिकट देखें। कुछ मामलों में ऐसा देखा गया है कि ज्यादा सीट खाली रह जाने के कारण विमान कंपनियां लास्ट मिनट डील ऑफर करती हैं। आम तौर पर इन कंपनियों का किराया सामान्य किराये से भी सस्ता होता है।