• Jul 03, 2025

फ्लाइट टिकट बुक करते समय सीट चयन को लेकर मन में बहुत दुविधा रहती है कि विंडो सीट बुक करें या आइल सीट चुनें। दोनों ही सीट्स की अपनी खूबियां हैं लेकिन चुनाव तो करना ही है, तो आप की समस्या को अपने इस ब्लॉग में सुलझाते हैं । समझते हैं किस सीट में क्या खास है और कौन सी सीट आपकी जरूरत के हिसाब से सही होगी।

विंडो सीटः खिड़की से पार एक दुनिया

फ्लाइट का सफर हो और विंडो सीट मिली हो तब इसके जो फायदे हैं न, कहने ही क्या, आइए जानते हैं विंडो सीट के सुखद अनुभव के बारें में

1. फायदे

1.1 नजारा देखने का मौकाः विंडो सीट से बाहर के दृश्यों को देखने का आनंद ही अलग है। बादलों के बीच से उड़ता प्लेन जब ऊंचाई की तरफ बढ रहा होता है तब धुएं से दिखते इन बादलों का अंदाज इतना लुभावना प्रतीत होता है जो किसी के भी मन को अपनी ओर आकर्षित कर ले। आकाश से क्षितिज को देखन और ऊपर दिखता साफ नीला आसमान यात्री को अलग ही दुनिया में ले जाने का अनुभव प्रदान करता है।

1.2 सिर टिकाने की सुविधाः यात्रा करते समय शरीर धीरे धीरे अपने आप आराम की स्थिति में आना शुरू कर देता है, ऐसे में विंडो सीट हो तो खिड़की से सटकर झुक सकते हैं और आराम कर सकते हैं।

1.3 कोई डिस्टर्ब नहीं करताः विंडो सीट शांति से भरी होती है, गलियारें में आने जाने वालें लोगों की वजह से ज्यादा परेशानी नहीं होती और अन्य वजहों से भी इसमें डिस्टर्बेंस का प्रतिशत कम होता है। जिस कारण यह सीट और पसंद की जाती है।

1.4 फोटोग्राफी का मज़ाः डिजिटल युग में हर हाथ में कैमरा डिवाइस तो है ही साथ ही स्टेटस लगाना फोटोज वगैरह खींचना व वीडियो, शार्ट्स या रील बनाने का चलन बढ़ा है। ऐसे में विंडो सीट पर बैठें हैं तो खूबसूरत परिदृश्यों की व उनके साथ यादगार सफर बनाने की चाहत में फोटोग्राफी करना अच्छा लगता है इसलिए फोटोग्राफी करने के लिहाज से भी विंडो सीट बेहतर है।

फ्लाइट की विंडो सीट के कुछ ड्रा बैक भी होते हैं, जानते हैं इस बारें में

2. नुकसान

2.1 बाथरूम जाने में परेशानीः विंडो सीट वाले यात्री को बार बार बाथरूम वगैरह जाने में असुविधा का सामना करना पड़ता है, ऐसी परिस्थिति में विंडो सीट परेशानी से भरी लगती है, जिसमें बार बार आना जाना खुद को ही असहज स्थिति में डालता है।

2.2 जल्दी बाहर नहीं निकल पातेः फ्लाइट लैडिंग करते समय विंडो सीट वाले व्यक्ति सबसे बाद में निकल पाते हैं, जिस वजह से कभी कभी बेचैनी बढ़ने लगती है इससे खूबसूरत सफर को एन्जॉए करने थोड़ी खलल आ सकती हैं।

आइल सीटः सुविधा और स्पेस के थोड़ा करीब

फ्लाइट की आइल सीट के अपने फायदे हैं, समझते हैं और गहराई से

1. फायदे

1.1 त्वरित बाहर निकलने की सुविधा: अगर आप एयरपोर्ट पहुंचकर जल्दी से उतरकर अपनी मंजिल तक पहुंचना चाहते हैं तो यह सीट आपको जल्दी एग्जिट करने की सुविधा प्रदान करती है।

1.2 कई बार उठने पर कोई दिक्कत नहीं: आइल सीट पर बैठा व्यक्ति किसी कारणवश कई बार भी उठने में दिक्कत महसूस नहीं करता है। यात्रा के दौरान कई बार यात्री को सहज प्रक्रियाओं के लिए या दूसरी समस्याओं की वजह से उठना ही पड़ता है, कभी ज्यादा, कभी कम और ऐसे में सहजता सफर को बेहतर अनुभव प्रदान करती हैं।

1.3 क्रू से संपर्क आसानः आइल सीट होने से आप क्रू मेम्बर्स से नजदीकी महसूस करते हैं, कोई सुझाव या समस्या के लिए अपनी बात उन तक बिना किसी दिक्कत के पहुंचा सकते हैं और मदद की जरूरत होने पर उसे पा सकते हैं।

1.4 पैरों के लिए थोड़ी अतिरिक्त जगहः आइल सीट पर बैठे व्यक्ति को बहुत ज्यादा नहीं पर थोड़ी अतिरिक्त जगह पैरों को फैलाने के लिए मिल सकती है, बैठे बैठे पैरों को घुमा भी सकते हैं और कभी कभी थोड़ा से बाहर भी निकाल सकते हैं।

आइल सीट के कुछ नुकसान भी हैं जिनके बारें में विस्तृत तरीके से समझते हैं।

2. नुकसान

2.1 डिस्टर्बेंस ज्यादाः आइल सीट पर बैठना थोड़ा डिस्टर्बेंस से भरा हो सकता है, गलियारे में निकलने वाले लोगों की वजह से आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं और रास्ते में आवाजाही तो बनी ही रहती है।

2.2 ट्राली लगने का भय: आइल सीट पर बैठे यात्री को एयरहोस्टेस ट्राली लगने का डर बना रहता है। आइल सीट होने के कारण हो सकता है ट्राली थोड़ा बहुत टच भी हो जाए, तो ऐसे में आपको विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है।

2.3 बिना सहारे के सिर को टिकाने में असुविधा: आइल सीट होने पर सिर टिका कर आराम करना आसान नहीं होता ऐसे में यह सीट थोड़ी दिक्कत भरी हो सकती है।

किसके लिए कौन सी सीट बेहतर

1. अगर आप बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैंः ऐसे में आपके लिए आइल सीट बेहतर रहती है, क्योंकि बच्चों के साथ हो सकता है आपको बार बार उठना पड़े तो ऐसे में आपको जरूरत है कि आप आइल सीट को प्राथमिकता दें।

2. बुजुर्ग यात्रीः उम्र की वजह से कुछ स्वास्थ्य परिस्थितियों की वजह से अगर बार बार उठना पड़ता है या बाथरूम जाना पड़ता है तो आइल सीट बेहतर विकल्प साबित होगा।

3. अकेले सफर का अनुभव : अकेले यात्रा करने के शांत अनुभव को महसूस करना चाहते हैं या कोई किताब पढते हुए या गीत संगीत सुनते हुए हवाई यात्रा का आनंद लेना चाहते हैं तो आपकी च्वाइॅस के हिसाब से विंडो सीट उपयुक्त साबित होगी।

4. बिजनेस ट्रैवलः अगर किसी बिजनेस के काम से यात्रा कर रहे हैं और आपको जल्दी उतरना है तो आपके लिए आइल सीट बेहतर रहेगी।

कुछ उपयोगी टिप्स सीट बुकिंग करते समयः

  • ऑनलाइन चेक इन करते समय अपनी पसंद की सीट चुनने को प्राथमिकता दें।
  • अगर 2 घंटे से कम की यात्रा है और सोना नहीं है तो आपके लिए आइल सीट उपयुक्त है 
  • पहली बार फ्लाइट यात्रा करने जा रहे हैं तो यादगार हवाई यात्रा अनुभव बनाने के लिए विंडो सीट का चुनाव सर्वोत्तम है।
  • अगर आपको बंद जगह का डर यानी क्लस्ट्रोफोबिया की शिकायत है तो आपके लिए विंडो सीट के बजाए आइल सीट बेहतर है।

निष्कर्षः

विंडो सीटः पहली हवाई यात्रा के एकांतिक स्पर्श को फील करते हुए किताबों में खो जाना या संगीत की धुन को सुनते हुए खिड़की से बाहर की ओर देखना, विंडो सीट इस तरह के खूबसूरत एहसासों को महसूस करने का अवसर प्रदान करती है।

आइल सीटः कुछ परिस्थितियांं के साथ सुलभ हवाई यात्रा करना या काम के सिलसिले में जल्दी उतरना हो, व्यावहारिकता से परिपूर्ण हवाई यात्रा के लिए आइल सीट बेहतर भूमिका निभाती है।

आकाश से उड़ती दुनिया को निहारना या आप फ्लाइट को सिर्फ एक ट्रांसपोर्ट की तरह देखते हैं। आपकी पसंद ही तय करेगी आपकी सीट विंडो हो या आइल......लेकिन दोनों ही एक बेहतरीन अनुभव दे सकती हैं, अगर आप उसे एन्जॉए करें।

हवाई यात्रा करते समय अक्सर सीट संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नः

प्रश्न 1ः विंडो या आइल सीट पाने की संभावना कैसे बढ़ा सकते हैं?

उत्तर 1ः एयरलाइंस अधिकतर बुकिंग प्रक्रिया के दौरान ही सीट चयन की अनुमति देती हैं, इसलिए पहले बुकिंग कराने और सीट चयन करने से आपकी मनपसंद सीट मिलने के आसार बढ़ जाते हैं।

प्रश्न 2ः क्या वेब चेक इन करते समय मनपसंद सीट चुन सकते हैं?

उत्तर 2ः हां जी, वेब चेक इन करते समय उपलब्ध सीटों में से अपनी पंसद की सीट का चयन कर सकते हैं।

प्रश्न 3ः क्या फ्लाइट में सशुल्क सीट मिलने का भी प्रावधान है?

उत्तर 3ः हां जी, कुछ एयरलाइन्स भुगतान सहित सीट का सिलेक्शन ऑप्शन देती हैं, जिससे आप अपनी पसंद की विंडो या आइल सीट सिलेक्ट कर सकते हैं।

प्रश्न 4ः यदि टिकट बुकिंग करते समय या वेब चेक इन करते समय सीट का चयन नहीं किया है तो फिर सीट चयन कैसे कर सकते हैं?

उत्तर 4ः यदि आपने पहले से सीट बुक नहीं की है तो आप एयरपोर्ट पर मौजूद चेक इन काउंटर पर सीट उपलब्धता के बारें में इन्क्वायरी कर सकते हैं।

प्रश्न 5ः क्या फ्लाइट में किसी और यात्री से सीट एक्सचेंज कर सकते हैं?

उत्तर 5ः अगर आप फ्लाइट में किसी और के साथ सीट बदलने की सोच रहे हैं तो बहुत शिष्टाचार के साथ पूछें कि ‘‘क्या वे सीट एक्सचेंज कर सकते हैं’’, सहमति मिलने पर ही सीट बदल सकते हैं लेकिन रिजेक्शन मिलने पर बिल्कुल पर्सनली न लें और सहर्ष स्वीकार करें। सीट बदलने की वजह वास्तविक हो, तभी ऐसा करना उचित है क्योंकि हो सकता है कि जिस सीट को आप बदलना चाह रहे हों, उसके लिए शुल्क दिया गया हो।

प्रश्न 6ः क्या पसंदीदा सीट का चयन निःशुल्क किया जा सकता है?

उत्तर 6ः हां जी, एयरलाइन की वेबसाइट या ग्राहक सेवा पर संपर्क माध्यम से पता कर सकते हैं, साथ ही कुछ एयरलाइंस विशेष रूप से किसी श्रेणियों में या कुछ निश्चित किरायों के प्रकार के लिए निःशुल्क सीट चयन की सुविधा प्रदान करती हैं।

प्रश्न 7ः क्या कोई ऐसी भी परिस्थिति होती है? जब सीट चयन संभव न हो

उत्तर 7ः हां जी, कुछ विमान कंपनियां कुछ फेअर टाइप्स, कोडशेयर हवाई यात्राओं या स्पेशल रास्तों के लिए सीट चयन को प्रतिबंधित कर सकती हैं

partner-icon-iataveri12mas12visa12