गुलाबी शहर की खूबसूरती जितनी दिन के समय आकर्षक लगती है, उससे भी कहीं अधिक रात के समय यहां की खूबसूरती करिश्माई रूप से अद्भुत रंग बिखेरती है। नाइटलाइफ जयपुर का सबसे खूबसूरत पहलू है, आमेर किला, जयगढ, हवामहल, जलमहल, नाहरगढ किला हो या चोखी ढाणी, जवाहर सर्किल, रूफटॉप रेस्टोरेंट, क्लब, चौक रात में यहां का आकर्षण कई गुना बढ जाता है। शाम में होने वाले लाइट एंड साउंड शो, जगमगाती रोशनी के बीच शहर को देखने के साथ ही खरीदारी का लुल्फ उठा सकते हैं, जानते हैं जयपुर में रात के समय घूमने योग्य आकर्षणों के बारें में, जहां आप जीवंत ऊर्जा और भरपूर मनोरंजन से आनंदमय एहसास का अनुभव कर पाएंगें।
जयपुर की शान के रूप में प्रसिद्ध पर्यटन इमारत हवामहल रात के समय जगमगाते श्वेत, स्वर्ण प्रकाश में बहुत शानदार लुक प्रदान करता है, हवामहल की झरोखों से जब प्रकाश टकराकर धरती पर आता है तो इस की सुंदरता को कई गुना बढा देता है, हवामहल पैलेस ऑफ ब्रीज जिसको राजपूताना रानियों के झांकने के लिए बनवाया गया था, रात के समय ठंडक सा सुकून देता हैं, शांति का स्तर मन को खूब लुभाता है, ऐसे समय यहां फोटो क्लिक करना और वास्तुकला का दीदार करना मनमोहक होता है। यूं तो यहां देर शाम को भीतर जाने की अनुमति नहीं होती है, लेकिन बाहरी तौर पर आकर्षण को निहारने का आनंद आप देर रात कभी भी ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ मंदिर: वाराणसी के ह्रदय में बसा एक दिव्य ज्योतिर्लिंग
वीरो को नमन करता यह स्मारक हर वक्त यादगार अनुभव प्रदान करता है लेकिन दिन ढलने के बाद यहां की छवि में रूहानी अंदाज को महसूस किया जा सकता है जहां अमर जवान ज्योति को निहारना और आकर्षक और अलौकिक शांति प्रदान करता है, जहां कृत्रिम रोशनी से सजा यह स्मारक वीरों की याद और उनके बलिदान को भाव भरी श्रद्धांजलि प्रदान करने का अवसर देता है, जहां आप चाहकर भी देशभक्ति की अटूट भावना से खुद को रोक नहीं पाएंगे।
यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में मानसून सीजन में शीर्ष 10 पर्यटन योग्य स्थान
जयपुर के खूबसूरत पर्यटन स्थलो में से एक जलमहल मंत्रमुग्ध कर देने वाले नजारों के बीच रात के समय और आकर्षक प्रतीत होता है, जहां झील के पास टहलना और महल पर पड़ती रोशनी और उसकी पानी पर बनने वाली छवि को निहारना एक रोमांचक अनुभव प्रदान करता है। अगर आप जयपुर के रूमानी अंदाज का मजा लेना चाहते हैं तो रात के समय यहां घूमना एक बेहतर विकल्प हो सकता है। जलमहल की बनावट, वास्तुकला आकर्षण और यहां पास में ही लगने वाली बाजार का नजारा आपके मन को झकझोर देगा। यहां आप अपने कैमरे से यादगार क्लिक्स का संग्रह भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पैंगोंग झील : पर्यटन के लिए व्यापक गाइड
किले के परिदृश्य रात के समय और अधिक देखने योग्य होते हैं जहां से जगमगाती रोशनी के बीच पूरे जयपुर शहर को निहारना और उसे फील करने का आनंद ही कुछ और है, 17वीं सदी के दौरान निर्माण हुआ यह किला जयपुर के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों में जगह बनाने के साथ ही पहले एक रक्षा केंद्र के तौर पर भी जाना जाता रहा है। आकर्षक वास्तुकला का परिचायक यह किला आपको यहां की लौकिकता से जोड़कर रखेगा, शाम के समय ऊंचाई पर स्थित होने की वजह से आने जाने वाली पवन और भव्य दर्शन का संगम, आपके मन को प्रफुल्लता का एहसास कराती हैं।
यह भी पढ़ें: लक्षद्वीप घूमने के लिए सबसे अच्छा समय क्या है?
जयपुर की विशेष पहचानों में से एक है आमेर का किला, जहां 16वीं शताब्दी के आसपास राजा मान सिंह ने इस किले की नींव रखी थी। यह किला दिन के समय भी बहुत सी रोचकताओं का अवलोकन कराता है, तो वहीं शाम के समय यहां होने वाला लाइट एण्ड साउंड शो अपने दर्शकों को एक अनोखा अनुभव प्रदान करता है, जहां दो भाषाओं के लाइट शो का आयोजन होता है, आप चाहें तो यहां हाथी की सवारी कर महल में राजसी एंट्री का लुत्फ ले सकते हैं। स्ट्रीट फूड्स को चखना आपको रात्रि भ्रमण के दौरान आपको आनंद के और उच्च लेवल पर ले जाएगा। शाम के वक्त आमेर किले की रौनक और चमक देखते बनती है।
यह भी पढ़ें: लोटस मंदिर दिल्ली : संपूर्ण मार्गदर्शिका
गुलाबी शहर की परिभाषा को साकार रूप देता जवाहर सर्किल उद्यान रात के समय पर्यटकों के मध्य विशेष आकर्षण के केंद्र के रूप में जाना जाता है जो एशिया के सबसे बड़े गोलाकार पार्क के रूप में जाना जाता है। जहां उद्यान और गोलाकार ट्रैक मन को खूब रिझाते हैं। रात्रि के समय यहां का मुख्य आकर्षण म्यूजिकल फांउटेन अपने आगुंतकों के बीच बहुत फेमस है जिसे देखने के लिए पहले से ही पर्यटकों की भीड़ जमा होने लगती है, यह भव्य फव्वारा लगभग 270 प्रकार के इफेक्ट को दर्शाता है, जिसमें पानी की ऊंचाई 25 फीट तक होती है। कृत्रिम प्रकाशीकरण के माध्यम से रात का आकर्षण और लुभावना लगता है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली चिड़ियाघर : संपूर्ण यात्रा गाइड
जयपुर का फेमस रेस्टोरेट चोखी ढाणी पर्यटको के बीच खासा प्रसिद्ध है जहां राजस्थानी संस्कृति के साथ ही कई आकर्षक खजानों का संग्रह है। पारंपरिक रूप से सजी थाली आपको जयपुरिया स्वाद से अवगत कराने के साथ ही कठपुतली नृत्य, विभिन्न सवारियों का आनंद और पारंपरिक लोक कलाकारों की प्रस्तुति का आनंद लेने के साथ ही देश के विभिन्न मंदिरों की झलक देख सकते हैं और यहां राजस्थानी कला को सम्मान प्रदर्शित करता एक संग्रहालय भी हैं जहां आप रात में जयपुर घूमने का असली मजा ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कोटा में घूमने योग्य 12 सर्वश्रेष्ठ स्थानों के बारें में
शाही अंदाज, उत्कृष्ट सेवाओं के साथ आप यहां स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकते हैं, जहां की बनावट और सजावट आपका मन मोह लेगी। एथनिक सजावट के साथ राजसी ठाटबाट का अनुभव और विशाल झूमरों, दीवारों का स्वर्ण लुक, दरवाजों का अंदाज आपको दीवाना बना देगा और 21वीं सदी से राजा महाराजा के युगों के सैर करने का आनंद प्रदान करता है। जयपुर रात्रि भ्रमण के दौरान राजसी आनंद की अनुभूति करना चाहते हैं तो इस जगह को पर्यटन योजना में जरूर शामिल कीजिए।
यह भी पढ़ें: अगस्त माह में भारत में घूमने हेतु शीर्ष 5 हिल स्टेशन
अगर आप रात के समय जयपुर की जीवंतता का अनुभव लेना चाहते हैं तो जोहरी बाजार आपके लिए एकदम उपयुक्त स्थान है जहां आप बेहतरीन आभूषणांं के साथ विभिन्न कलाकृतियों की खरीद और पांरपरिक हस्तशिल्प वस्तुओं को खरीदने का अनुभव ले सकते हैं। यहां धातु से बने आभूषणों के साथ ही राजस्थानी आभूषणों की भरमार देखने को मिलती हैं, अगर आप राजस्थानी थेवा और कुंदन से बनी वस्तुओं को खरीदना चाहते हैं तो यहां से खरीद सकते हैं साथ ही राजस्थानी पारंपरिक वस्त्रों की श्रृंखलाएं आपको आकर्षित करेंगी जहां आप बंधानी साड़ी, लंहगे से लेकर जयपुरिया फुटवियर्स जैसे मोजरी, चमड़े की चप्पलों की विभिन्न रेंज खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भीमाशंकर मंदिरः प्रकृति की गोद मे बसा पावन ज्योतिर्लिंगम्
जयपुर में स्थित यह सिनेमाघर करीब चार दशकों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है, अद्भुत वास्तुकला और जटिल नक्काशी से बना यह थियेटर जयपुर या भारत का ही नहीं वरन् एशिया के सबसे बड़े हॉल के रूप में जाना जाता है जो नवीनतम ध्वनि और प्रक्षेपण टेक्नोलॉजी से युक्त है। राज मंदिर सिनेमा को इसकी खूबसूरत बनावट और स्पेशल नवरत्न शैली की वजह से खासा आकर्षण प्राप्त होता है। अगर आप रात के समय जयपुर का आनंद लेना चाहते हैं तो यहां मूवी देखना एक सुखद और उत्साहित करने वाले पल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: त्रयम्बेकश्वर ज्योतिर्लिंगः ईश्वरीय शक्ति के तीनों रूपों का अलौकिक संगम
जयपुर में रात के समय शॉपिंग का मज़ा ही अलग है, बापू बाजार के नाम से मशहूर यह जगह चमड़े के उत्पाद, हस्तशिल्प उत्पाद, जयपुर की फेमस साड़ियां, बेहतरीन खुशबूओं के इत्र खरीदने के लिए जानी जाती है। इस बाजार में राजस्थानी विशेष वस्तुएं आसानी से मिल जाती हैं, जैसे मोजरी, राजस्थानी वस्त्र, और सजावटी सामानों की विभिन्न रेंज खरीदने को मिल जाती है, साथ ही यहां हथकरघा उत्पादों की विस्तृत रेंज मिलती है। मोलभाव हुनर आपको बेहतर सौदेबाजी करने में बहुत सहायक है। यह बाजार जयपुर के बेहतरीन और उम्दा बाजारों में से एक है।
यह भी पढ़ें: बिहार में घूमने योग्य 8 सर्वश्रेष्ठ स्थान
जलमहल के पास लगने वाली यह बाजार रात के समय विशेष आकर्षित करती है, जलमहल का बाहरी आकर्षण और बाजार की रौनक यहां घूमने वालों को बहुत पसंद आती है, यह मुख्य रूप से चूड़ी बाजार के रूप में प्रसिद्ध है, जहां आप अपनी पंसद के चूड़ियों के सेट, नवविवाहिताओं के लिए स्पेशल चूड़ा सेट की विभिन्न रेंज खरीद सकते हैं। यहां महिलाओं के श्रृंगार से संबंधित और भी वस्तुओं के साथ कपड़ें, हस्तशिल्प और संगमरमर कारीगरी की बनी विभिन्न सजावटी वस्तुओं को खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में घूमने की 10 बेहतरीन जगहें
इतालवी संस्कृति को प्रदर्शित करता यह बार सामान्य होने पर भी शानदार वातावरण और कई तरह की डिं्रक्स का स्वाद मिलता है। खूबसूरत और विशेष इंटीरियर की सजावट जिसमें नीले रंग की दीवारे, शेर ओर खजूर के पेड़ों की छाप, आम के पेड़, टेंट छतरियां और कैंडल लाइट छवि को साकार करती यह जगह रात की खूबसूरती को निहारना बेहद आकर्षक लगता है।
यह भी पढ़ें: जुलाई में दार्जिलिंग: संपूर्ण यात्रा गाइड
रात के समय पार्टी वगैरह का मज़ा मन को एकदम तरोताजा और स्पेशल फीलिंग देने वाला होता है, वीकेंड पर ऐसी जगह जाने का मजा कई गुना बढ जाता है, जब दिनभर काम में व्यस्त रहने के बाद थकावट को रिलैक्स करने का बेहतरीन अवसर मिलता है। डांस वगैरह करने के साथ ही यहां मनपसंद खाने का भी स्वाद लिया जा सकता है और मॉकटेल की विभिन्न वैराइटीज का आनंद लिया जा सकता है। फुल ऑन नाइटलाइफ एन्जॉएमेंट के लिए यह जगह बिल्कुल परफेक्ट है।
यह भी पढ़ें: बनारस के शीर्ष दस प्रमुख घाटों की झलक
यह रूफटॉप रेस्टोरेंट जयपुर के शानदार परिदृश्यों को दिखाने के साथ ही लज़ीज व्यंजनों की श्रृंखला के भोजन को प्रदान करता है, और जिसकी कीमत भी आपके बजट अनुसार होती है, प्रकृति की खूबसूरती के बीच गमलों की सजावट के साथ मध्धम धीमी सी कृत्रिम रोशनी की चमक मनमोहक होती है।
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट यात्रा गाइडः यात्रा से पहले अवश्य जानें ये नियम
जयपुर रात के समय फुल ऑन मस्ती के लिए सर्वश्रेष्ठ जगहों में शुमार करती है, ऐतिहासिक किलों की भव्यता, पैलेस गार्डन्स की शोभा, बाजारों की रौनक और रात्रि अनुभव को जीवंत और आकर्षक बनाते रेस्टोरेंट, बार एंड पब्स की मस्ती देखते बनती है, जो रात में घूमने का अनोखा आकर्षक अनुभव प्रदान करते हैं। वीकेंड पर या छुट्टियों पर मूड फ्रेश करने का प्लान बना रहे हैं तो जयपुर की आनंदित नाइटलाइफ का अनुभव महसूस करें।
यह भी पढ़ें: बजट अनुकूल दक्षिण भारत ट्रिप : शीर्ष 10 स्थानों के बारें में