• Aug 18, 2025

बरसात के सीजन में रिमझिम गिरती बारिश की बूंदों के साथ मौसम की ठंडक और हरी भरी हरियाली के जादुई परिदृश्यों की श्रृंखला मानव मन के साथ ही प्रकृति के हर सजीव निर्जीव वस्तु में अलग तरह की चमक ला देती है। संपूर्ण प्रकृति का कण कण खुशनुमा वातावरण में और खिल जाता है और रेनी सीजन के साथ पर्यटन भी हो तो इस सीजन का मज़ा और बढ जाता है, अगर आप भी इस बारिश में घूमने का मजा लेना चाहते हैं तो यहां हम आपको उत्तर भारत के 10 ऐसे स्थानों की जानकारी देने जा रहे हैं जहां बारिश में घूमना एक यादगार अनुभव प्रदान कर सकता है।

1. जयपुर, राजस्थानः

पिंक सिटी के नाम से मशहूर राजस्थान का यह शहर इसकी राजधानी होने के साथ ही पर्यटकों की दृष्टि से बहुत लोकप्रिय है जहां मानसूनी मौसम में यहां के ऐतिहासिक स्मारकों से बारिश की बूंदों को गिरते हुए देखना बहुत ही रोमांटिक पल प्रदान करता है जहां इस मौसम में घूमने में कोई दिक्कत भी नहीं होती। हवामहल से ठंडी हवाओं का आनंद लेना वहीं जलमहल के आसपास भरपूर पानी की उपलब्धता से आकर्षक दृश्यों को देखना और लुभावना लगता है। यहां मौजूद आमेर किला, जयगढ अन्य किलों की बरसाती मौसम में गीली दीवारों को छूना और यहां की ऊंचाई से आसपास की हरी भरी हरियाली को निहारने का सबसे अच्छा मौसम मानसून ही है।

  • प्रमुख आकर्षणः जलमहल में बोटिंग का आनंद ले सकते हैं, साथ ही राजस्थानी पारंपरिक वस्त्रों के साथ ही यहां के मशहूर हस्तशिल्पों को खरीदने का अनुभव जैसे जोहरी बाजार, बापू बाजार और चौड़ा बाजार बारिश में भीगते हुए ले सकते हैं।
  • निकटतम एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशनः जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट व जयपुर रेलवे स्टेशन

यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ मंदिर: वाराणसी के ह्रदय में बसा एक दिव्य ज्योतिर्लिंग

2. जिम कार्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंडः

प्रकृति की खूबसूरती को शानदार तरह से प्रस्तुत करता जिम कार्बेट नेशनल पार्क भारत का पहला नेशनल पार्क है जहां विभिन्न प्रकार के वन्य जीवों के साथ ही वनस्पतियां और औषधियों के वृक्ष देखने को मिलते हैं जिसका पहले नाम हैली नेशनल पार्क हुआ करता था। बरसाती मौसम में इसके कुछ जोन्स बंद कर दिये जाते हैं, पर मानसून में आप झिरना क्षेत्र में घूम सकते हैं। ऑफ सीजन होने की वजह से भीड़भाड़ का सामना नहीं करना पड़ता और यहां मौजूद ऑपरेटर आपको बेहतर ऑफर प्रदान कर सकते हैं। यहां मौजूद झील और तालाब भरपूर पानी की उपलब्धता के साथ ही बेहद आकर्षक लगते हैं।

  • प्रमुख आकर्षणः जीप सफारी, हाथी सफारी, ट्रैकिंग, बरसाती सीजन में वन्य प्राणियों को सहजता से ही देखने का अवसर मिलता है।
  • निकटतम एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशनः जॉली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून व ऋषिकेश रेलवे स्टेशन

यह भी पढ़ें: पैंगोंग झील : पर्यटन के लिए व्यापक गाइड

3. लैंसडाउन, उत्तराखंडः

गढवाल रेजीमेंट के तहत आने वाला यह हिल स्टेशन बारिश के सीजन में शानदार प्रकृति की रंगत से और निखर आता है जिसमें यहां के पहाड़, जंगल, संग्रहालय, स्मारक एक विशेष ही आकर्षण प्रदान करते हैं पशु पक्षियों की मनमोहक आवाजें, बादलों की मौजूदगी और कभी रिमझिम कभी तेज बरसती बरखा रानी आपको अलग तरह का ही सुकून प्रदान करती है। जहां आप हल्की धुंध के मौसम के साथ ट्रेकिंग का आनंद लेते हुए विशाल चट्टानों का दीदार कर सकते हैं। यहा पाई जाने वाली झीलो के नजारें बरसात के दिनों मे और खूबसूरत प्रतीत होते हैं

  • प्रमुख आकर्षणः भुल्ला ताल, गढवाल संग्रहालय, ऐतिहासिक चर्च, तारकेश्वर महादेव मंदिर,
  • निकटतम एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशनः जॉली ग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून व कोटद्वार रेलवे स्टेशन

यह भी पढ़ें: लक्षद्वीप घूमने के लिए सबसे अच्छा समय क्या है?

4. रानीखेत, उत्तराखंडः

अल्मोड़ा के निकट यह हिल स्टेशन कैंट एरिया के रूप में फेमस है जिसका रखरखाव भी भारतीय सेना द्वारा किया जाता है। हिमालय की पश्चिमी ऊंचाइयों को प्रदर्शित करता यह शहर खूबसूरती की मिसाल है, इस वजह से रानीखेत को रानी का घास मैदान या जमीन की रानी नाम से जाना जाता है। यहां बरसाती मौसम में कभी कभी बारिश बहुत तेज होती है जिस वजह से भरपूर हरियाली और खुशनुमा वातावरण का निर्माण होता है। सुहावने मौसम की सौगात प्रदान करता रानीखेत मानसूनी मौसम में तापमान 21 डिग्री सेल्सियस से लेकर 17 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। यहां पास ही स्थित चौबटिया, ताड़ीखेत, स्यालीखेत और मजखाली अपने बागो के लिए फेमस रहता है यहां खुबानी, शहतूत, आडू और बादाम के बागानों की उपस्थिति मन को प्रसन्न करती है।

  • प्रमुख आकर्षणः रानीखेत अपने सबसे ऊंच गोल्फ कोर्स मैदान के लिए फेमस है इसके साथ ही गोलू देवता, झूला देवी मंदिर, स्याही देवी, गांधी कुटी, बबुरखोला गांव, मझकाली आदि गांवो और स्थानों का आनंद ले सकते हैं।
  • निकटतम एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशनः पंतनगर एयरपोर्ट व काठगोदाम रेलवे स्टेशन

यह भी पढ़ें: लोटस मंदिर दिल्ली : संपूर्ण मार्गदर्शिका

5. धर्मशाला, हिमाचल प्रदेशः

धौलाधार श्रृंखलाओं के बीच बसा यह शहर अति खूबसूरत और शानदार है जहां भिक्षुओं, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों का खास आकर्षण रहता है, यहां की संस्कृति तिब्बती लोगों से ज्यादा प्रभावित है। घनी वादियों के बीच शांत घाटियों के दृश्य और हरी भरी घास के मैदानों का परिदृश्य मानसूनी सीजन में और आकर्षक प्रतीत होता है जहां इस मौसम में जाना सुरक्षित और विश्वसनीय भी रहता है, इस समय यहां का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से लेकर 22 डिग्री सेल्सियस तक रहता है जहां मानिकरण, कसोल, जालोरी दर्रा और अन्य जगहों का भी दीदार कर सकते हैं।

  • प्रमुख आकर्षणः धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम, त्रिउंड हिल, नामग्याल मठ, मैक्लोडगंज, और धर्मकोट के साथ अन्य जगहों को घूम सकते हैं।
  • निकटतम एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशनः जम्मू एयरपोर्ट एवं कांगड़ा मंदिर रेलवे स्टेशन।

यह भी पढ़ें: दिल्ली चिड़ियाघर : संपूर्ण यात्रा गाइड

6. माउंट आबू, राजस्थानः

रेगिस्तान में नखलिस्तान की खूबसूरती प्रस्तुत करता माउंट आबू अपने मनोरम दृश्यों, खूबसूरत परिदृश्यों और आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है। इसे अर्बुदारण्य भी कहते हैं जिसे ऋषियों के स्थान के नाम से भी जाना जाता है। बरसात की ऋतु में यहां ज्यादा बारिश नहीं होती इसलिए मौसम बहुत खुशगवार होता है जहां खूबसूरत नजारों की बेजोड़ श्रृंखला, विशाल चट्टानों की कलाकृतियां और प्रसिद्ध दिलवाड़ा जैन मंदिर में धार्मिक अनुभूति का आनंद ले सकते हैं जो आपके अंदर बारिश की खामोश खूबसूरती को निखार कर पेश करती है।

  • प्रमुख आकर्षणः नक्की झील में बोटिंग का मजा लेने के साथ ही ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं, सबसे ऊची चोटी गुरू शिखर से माउंट आबू को देखने के अलावा माउंट आबू वाइल्डलाइफ सैक्ंचुअरी का दर्शन कर सकते हैं।
  • निकटतम एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशनः उदयपुर एयरपोर्ट व माउंट आबू रेलवे स्टेशन।

यह भी पढ़ें: कोटा में घूमने योग्य 12 सर्वश्रेष्ठ स्थानों के बारें में

7. पंचमढी, मध्य प्रदेशः

बरसता मौसम और हरियाली के अद्भुत नजारों की दिव्यता जैसे मानो धरती पर ही स्वर्ग लाकर रख दिया हो ऐसे में मध्यप्रदेश जैसे राज्य की विशेष शोभा को दीप्तिमान करता पंचमढी अपने पर्यटकों को यूं तो साल भर आकर्षित करता है लेकिन मानसूनी मौसम की बात अलग है भीगी सड़के, भीनी खुशबू, गीले पत्ते और धुंध भरे बादलों का सम्मिश्रण सब मिलाकर यहां के मनोरंजन स्तर को कई गुना ऊपर उठा देते हैं, अगर आप भी बरसाती मौसम में भीगे हुए पहाड़ औेर अद्भुत हरियाली का मजा लेना चाहते हैं तो पंचमढी रूख कर सकते हैं जहां सारा वातावरण प्रकृति की गोद में और शानदार लुक प्रदान करता है।

  • प्रमुख आकर्षणः बी फॉल्स, डचेस फॉल्स, रजत फॉल्स, धूपगढ पर्वत, अप्सरा विहार सहित कई दर्शनीय स्थलों को घूम सकते हैं।
  • निकटतम एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशनः राजा भोज एयरपोर्ट, भोपाल एवं पिपरिया रेलवे स्टेशन।

यह भी पढ़ें: अगस्त माह में भारत में घूमने हेतु शीर्ष 5 हिल स्टेशन

8. उदयपुर, राजस्थानः

मानसूनी मौसम और झीलों का शहर हो तो फिर कहने ही क्या? बरसात के मौसम में ही यहां घूमने का असली आनंद प्राप्त होता है, लबालब पानी से भरी झीलें और यहां बने ऐतिहासिक स्मारकों की सुरम्यता देखते बनती हैं। शाही नगर उदयपुर के संपूर्ण राजसी लुक को विस्तार से देखना चाहते हैं तो रेनी सीजन उपयुक्त है जब पानी पर अठखेलियां करते यहां के महल और पैलेस अत्यधिक लुभावने प्रतीत होते हैं। एक व्यवस्थित शहर जहां खूबसूरती का नया ही पैमाना निर्धारित होता है। झीलांं और तालों की लुभावनी प्रस्तुतिक साथ में मोटर बोट का आनंद आपको रोमांचक अवसर प्रदान करता है साथ ही यहां अवस्थित मंदिरों की मौजूदगी भारतीय महाद्वीप में इसे सबसे रोमांटिक स्थान की संज्ञा प्रदान करता है, जिसकी सार्थकता बरसात में और सही सिद्ध होती है।

  • प्रमुख आकर्षणः पिछोला झील, फतेह सागर झील, रंग सागर, दूध तलाई, जगनिवास व मंदिर, सिटी पैलेस, जलमहल, सहेलियों की बाड़ी और भी कई आकर्षण अवस्थित हैं।
  • निकटतम एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशनः महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, उदयपुर व उदयपुर रेलवे स्टेशन।

यह भी पढ़ें: भीमाशंकर मंदिरः प्रकृति की गोद मे बसा पावन ज्योतिर्लिंगम्

 9. बूंदी, राजस्थानः

हाड़ौती संप्रदाय के लिए विशेष रूप से पहचान रखती बूंदी ऐतिहासिक और विरासत की प्रसिद्ध नगरी है जहां पर्यटन हेतु कई विशेष आकर्षणों की विस्तृत श्रृंखला है जहां सदियों पुरानी इमारतों की खूबसूरती अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही है। राजस्थान जैसे रेगिस्तानी क्षेत्र में बूंदी अपनी शानदार नदियों, झीलों और मनमोहक झरनों के साथ एक अपवाद प्रतीत होता है जहां के ठीक बाहरी क्षेत्र में उपजाऊ खेती होने के साथ ही वहां कई तरह की खेती सब्जी और फलों की होती है। घुमावदार पहाड़ियों के आकर्षण, बागों की हरियाली और स्थानीय गांव की शानदार उपस्थिति से विदेशी लेखक रूडयार्ड किपलिंग ने अपनी जंगल बुक में इसी स्थान को होम टाउन के रूप में चित्रित किया है।

  • प्रमुख आकर्षणः सुख महल, तारागढ किला, रानी जी की बावड़ी, चौरासी खंभो की छतरी, जैत सागर झील, केसर बाग, नागर सागर कुंड और धाभाई कुंड के साथ कई अन्य जगहों को घूम सकते हैं।
  • निकटतम एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशनः  कोटा एयरपोर्ट व बूंदी रेलवे स्टेशन।

यह भी पढ़ें: त्रयम्बेकश्वर ज्योतिर्लिंगः ईश्वरीय शक्ति के तीनों रूपों का अलौकिक संगम

10. फूलों की घाटी,उत्तराखंडः

बारिश के इस सीजन में सबसे ज्यादा निखार प्रकृति की रंगत में ही आता है। घने वन उपवन जब अपनी पूरी खूबसूरती लिए दर्शकों का मन मोह लेते हैं और घाटियों की सुंदरता अपने पूरे चरम पर आकर्षित करती है। रंग बिरंगे फूलों की मंत्रमुग्ध करने वाली श्रृंखलाएं जब हर एक डाली पर फूलों की श्रृंखलाएं अपना रूतबा दिखाती हैं। लगभग इस मौसम में प्रत्येक तरह के फूलों की खूबसूरती निहारने का मौका मिलता है जो शायद अन्य मौसम में संभव नहीं हो पाता है। साफ स्वच्छ नीला आकाश, हरी भरी पृष्ठभूमि पर रंग बिरंगे फूलों की खूबसूरती पर्यटको को भाव विभोर कर देती है। जहां मानसूनी सीजन में जाना सबसे अच्छा समय माना जाता है। यहां पास में ही जोशीमठ गढवाल है जिसका हरिद्वार और ऋषिकेश से अच्छी कनेक्टिविटी रहती है।

  • प्रमुख आकर्षणः नंदा देवी उद्यान, फ्लॉवर फेस्टिवल, हेमकुंड साहिब, वन्यजीवों का आकर्षण, झरने व नदियां और पहाड़ियों की ताजी हवा का आनंद ले सकते हैं।
  • निकटतम एयरपोर्ट एवं रेलवे स्टेशनः जॉली ग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून व ऋषिकेश रेलवे स्टेशन

यह भी पढ़ें: घृष्नेश्वर ज्योतिर्लिंगः भक्ति और विश्वास की पराकाष्ठा का प्रतीक

निष्कर्ष

उत्तर भारत में मानसूनी मौसम में पर्यटन हेतु कई आकर्षण हैं, जहां आप इस मानसून सीजन में अकेले जाएं या अपने परिवार या दोस्तों के साथ, मौसम का भरपूर मजा लेते हुए यादगार एल्बम तैयार कर सकते हैं। इनमें से कई स्थानो पर पर्वतीय इलाकों के मार्मिक स्पर्श करने के साथ ही यहां के शानदार मैदानी क्षेत्रों में भी घूमने का लुत्फ ले सकते हैं, उत्तर भारत के यह पर्यटन स्थान बरसात के रूहानी मौसम का आनंद आपको ऐतिहासिक अनुभव प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें: रामेश्वरम मंदिर: त्रेता युग का ज्योतिर्लिंग और चार धामों में एक दिव्य तीर्थस्थल

partner-icon-iataveri12mas12visa12