किसी भी यात्रा को करने के लिए जो सबसे जरूरी है वह है यात्रा करने का माध्यम जैसे ट्रेन, बस, विमान इत्यादी। अब अगर आप इनमें से किसी भी संसाधन के जरिये यात्रा कर रहे हैं तो आपको टिकट बुक करना पड़ता है। लेकिन, टिकट बुक करने से पहले किसी भी व्यक्ति को अपने यात्रा से संबंधित योजना को पूर्ण रूप से तैयार कर लेना चाहिए। क्योंकि अगर आपने एक बार टिकट बुकिंग कर ली तो आपको उसमें बदलाव करना या उसे कैंसल करना आपके लिए काफी मंहगा पड़ सकता है। इन सबके बीच अगर आप हवाई यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तब तो आपको अपनी यात्रा को लेकर और भी आश्वस्त रहना चाहिए। क्योंकि, हवाई यात्रा करना महंगा विकल्प तो है ही, हवाई टिकट की बुकिंग के बाद उसे रद्द करना या उसमें बदलाव करना भी यात्रियों के लिए काफी महंगा पड़ता है। यहां हम आपको बता देते हैं कि आप एयर इंडिया के विमान में अपनी बुकिंग के बाद टिकट को किस तरह से कैंसल कर सकते हैं और कंपनी की टिकट कैंसलेशन पॉलिसी क्या है।
क्या है एयर इंडिया की टिकट कैंसलेशन पॉलिसी
- अगर आप बुकिंग के 24 घंटे के भीतर टिकट को कैंसल करते हैं या फिर उसमें कोई बदलाव करते हैं तो यह निःशुल्क होता है।
- बशर्ते यह बुकिंग उड़ान के सात दिनों के पहले न की गई हो यानी कि उड़ान के सात दिनों के पहले तक ही यह शर्त लागू है।
- रद्दिकरण का शुल्क आपके बुकिंग जैसे की क्लास और सफर के आधार पर ही लिया जाता है।
- अगर आपने फ्लेक्सी फेयर का विकल्प अपने टिकट बुकिंग के दौरान चुना है तो कैंसलेशन और बदलाव करते समय आप अपना काफी पैसा बचा सकते हैं।
किस तरह से कर सकते हैं एयर इंडिया का टिकट कैंसल
अगर आप एयर इंडिया का हवाई टिकट रद्द करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आपको कंपनी ऑफिशियल वेबसाइट (www.airindia.com) पर जाना है।
- यहां होम पेज पर ही आपको बुकिंग और मैनेज टिकट का विकल्प दिखेगा।
- मैनेज टिकट के विकल्प में जा कर आपको आपके टिकट का विवरण भरना है।
- सबमिट बटन दबाने के बाद आपके सामने दिख रहे पेज आपके टिकट से संबंधित जानकारियां आपको दिख जाएंगी।
- यहां से आप अपने टिकट में मनचाहा बदलाव कर सकते हैं अगर आप चाहें तो अपने टिकट को यहीं से रद्द भी कर सकते हैं।
- टिकट रद्द करने से पहले कितना पैसा आपको रीफंड मिलेगा और कब तक आपके खाते में आएगा इससे जुड़ी जानकारी भी आपसे साझा की जाएगी।
- कनफर्म विकल्प पर क्लिक करते ही आपका टिकट कैंसल हो जाएगा।
टिकट कैंसल करने पर कितना देना होता है शुल्क
इकोनॉमी
- अगर आपने कंफर्ट फेयर के साथ टिकट बुक किया है तो आपको 4000 रुपये कैंसलेशन चार्ज देने होंगे
- कंफर्ट प्लट में अगर उड़ान के 72 घंटे पहले टिकट कैंसल कराते हैं तो आपसे 2500 रुपये शुल्क लिए जाएंगे
- उड़ान में अगर 72 घंटे से कम का समय रह रहा है तो ऐसे में आपसे 3500 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।
- फ्लेक्स फेयर का चुनाव करने पर 72 घंटे से पहले टिकट कैंसल करने की स्थिति में कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- उड़ान में अगर 72 घंटे से कम का समय रह रहा है तो आपसे 2500 रुपये शुल्क वसूला जा सकता है।
प्रीमियम इकोनॉमी
- यहां फ्लेक्श फेयर धारकों को उड़ान के 48 घंटे से पहले टिकट कैंसल करने पर कोई शुल्क नहीं देना होता है।
- वहीं, अगर उड़ान के 48 घंटे के भीतर ही कोई यात्री टिकट को कैंसल कराता है तो उसे 2500 का शुल्क देना होता है।
- जबकि फर्स्ट क्लास में 24 घंटे से पहले अगर आप अपने टिकट को कैंसल करते हैं तो आपको कोई शुल्क नहीं देना होता है।