यात्रा के मामले में हवाई यात्रा एक ऐसा माध्यम है जो काफी लग्जरी होता है। इस दौरान लोग ज्यादा से ज्यादा सुविधाओं का लुफ्त उठाना चाहते हैं। जब आप हवाई जहाज में उड़ान भरते हैं तो हर सुविधा आपकी कुर्सी पर लाकर दी जाती है। चाहे पानी हो या खाना आपके एक आदेश में पर आपकी कुर्सी तक पहुंच जाता है। इस दौरान कई लोग अपने खान पान में शराब को प्रमुख रूप से शामिल करना चाहते हैं। लेकिन, यहां बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि क्या हर तरह के हवाई यात्रा के दौरान विमानों में शराब परोसा जाता है। तो चलिए आपको उड़ान के दौरान विमाने में शराब परोसने के सभी नीतियों के बारे में बताते और समझाते हैं।
जहां तक उड़ान के दौरान शराब परोसने की बात है तो इस बात में कोई संशय नहीं है कि हवाई जहाज में यह सेवा दी जाती है। लेकिन, कब परोसी जाती है, कैसे परोसी जाती है, किसे परोसी जाती है और कितनी परोसी जाती है इसके लिए सरकार और विमान कंपनियों ने कुछ नियम तय किए हैं। जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है। ताकि आप बिना नियम को जाने और समझे विमान में शराब की मांंग न कर दें। दरअसल, विमान में शराब केवल अंतरराष्ट्रीय उड़ान के दौरान ही परोसा जाता है। अगर आप घरेलु उड़ान पर हैं और आपने शराब की मांग कर दी तो आप मजाक के पात्र बन सकते हैं।
आपको बतादें कि कई सारी सुविधाओं को लेकर घरेलु और अंतरराष्ट्रीय उड़ान में काफी फर्क है। एक बहुत बड़ा फर्क खराब परोसने की नीतियों को लेकर भी है। दरअसल, घरेलु उड़ानों के दौरान विमान में शराब नहीं परोसी जाती है। शराब केवल अंतरराष्ट्रीय उड़ान के दौरान ही परोसने के नियम हैं। इतना ही नहीं दूरी के हिसाब से विमानों में शराब परोसने के नियम में फर्क है। औसतन अगर किसी अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान चार घंटे का समय लग रहा है तब ऐसी सूरत में आपको अधिकतम एक बार शराब परोसा जा सकता है। कुल मिला कर देखा जाए तो विमान में शराब परोसने की नीति यह कहती है कि घरेलु यात्रा के दौरान आप विमान में शराब नहीं पी सकते हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़न के दौरान भी शराब पीने को लेकर कई सारी नीतियां बनाई गई है। जैसे कि उम्र को लेकर पॉलिसी, शराब की सीमा को लेकर पॉलिसी इत्यादी। आपको बतादें कि अगर आप अपने साथ शराब लेकर सफर करना चाहते हैं तो एयरलाइन कंपनियों ने उसके लिए भी कुछ नियम बनाए हैं। जिसका पालन कर के आप अपनी इस इच्छा को पूरी कर सकते हैं।
विमान में शराब पीने और शराब लेकर जाने को लेकर नियम काफी अलग-अलग है। अपनी हवाई यात्रा के दौरान आप शराब तब ही पी सकते हैं जब विमान में शराब परोसी जाए और जैसा कि हमने पहले इस बात का जिक्र कर दिया है कि विमानों में शराब केवल अंतरराष्ट्रीय उड़ान के दौरान ही परोसी जाती है। लेकिन विमान में अपने साथ शराब लेकर जाना चाहते हैं तो इसके लिए नियम बिल्कुल अलग है। घरेलु उड़ान हो या फिर अंतरराष्ट्रीय आप चाहें तो अपने साथ शराब लेकर जा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको कुछ नियमों काा पालन करना होगा। जैसे कि कितनी शराब लेकर जा सकते हैं, कैसे लेकर जा सकते हैं। तो चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैंः