दिल्ली.....जहां देश का दिल ही नहीं बल्कि शॉपिंग प्रेमियों की जान बसती है। खरीदारी जीवनशैली का अभिन्न अंग है व वर्तमान समय में खरीदारी पैटर्न को सकारात्मक रूप से बदलते ये बड़े मॉल्स, दिल्ली के अहम हिस्से हैं जहां एक से बढकर एक टॉप क्वालिटी के प्रोडक्टस की रेंजेस एक साथ एक ही जगह पर आसानी से मिल जाती है। फैशनपरस्त ट्रेंड्स को फॉलो करते यह मॉल्स अपने ग्राहकों को बेहतर वातावरण के साथ ही अपनी मर्जी और बजट अनुसार शॉपिंग करने की जो सुविधा प्रदान करते हैं, उससे शॉपिंग के प्रति प्रेम और बढ जाता है, सिर्फ मनपंसद शॉपिंग ही नहीं बल्कि खाने पीने से लेकर बच्चों और बड़ों के लिए मनोरंजन की सारी सुविधाएं उपलब्ध रहती हैं। दिल्ली के ये मॉल्स सुकून की थेरेपी देने का काम करते हैं, वीकेंड्स हो या वीकडेज़, इनकी खूबियां आकर्षित कर ही लेती हैं।
दिल्ली के श्रेष्ठ मालो में गिनती कराता यह मॉल सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे भारत के तीसरे सबसे पुराने मॉल्स में से एक है जहां विशाल परिसर में स्थित इस मॉल में कैफे, शॉपिंग सेंटर्स और कई सारे फेमस आउटलेट्स के साथ अपने चाहने वालों के लिए वापसी की है। इसका ओपन एरिया और ग्राहकों की सहूलियत के हिसाब से बदलाव करने की कला, बढिया खरीदारी के लिए इसे फेमस बनाता है। यहां स्पोर्ट्स, फिटनेस से रिलेटेड और भी सारी जरूरी एसेसरीज की चीजें यहां आसानी से मिल जाती है। यहां खाने पीने की कई सारी शॉप्स मिलती हैं।
विशाल क्षेत्रफल में फैले इस मॉल में लगभग कई सारे मल्टीप्लेक्स, ऑफिसेस, सर्विस्ड क्वार्टरस और पब्लिक प्लेस शामिल हैं। विश्वस्तरीय सुविधाओं को प्रदान करते यहां कई ऐसे साधन हैं जहां मनोरंजन की विभिन्न सुविधाएं मिलती है। भारतीय और इंटरनेशनल ब्रांड्स की बढिया क्वालिटी के सामानों, परिधानों के साथ यहां शॉपिंग के लिए तीन सेक्टर्स हैं जिसमें कपड़े, फूड कोर्ट और विभिन्न मेलो, प्रदर्शनियों को एन्जॉए कर सकते हैं। करीब 9300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर आउटडोर प्लाजा, मेले और ओपन में खाने पीने का मजा ले सकते हैं। इस मॉल में बच्चों के लिए रेनी थीम पर हैंगआउट एरिया भी है जहां वर्चुअल गेमिंग आर्केड, रोलर कोस्टर और पूरी तरह सेफ खेल का मैदान भी है। हेल्पफुल स्टॉफ और चेजिंग रूम की भरपूर उपलब्धता इसे विशेष बनाते हैं।
मनोरंजन की अच्छी सुविधा प्रदान करता यह मॉल खरीदारी को और भी ज्यादा रोचक बनाता है। विभिन्न उद्देश्य की पूर्ति के लिए यह मॉल तीन अलग अलग भागो में निर्धारित किया गया है। जहां कई सारे इंटरनेशनल ब्रांड्स वेरा मोडा, पैंटालून्स, वेस्टसाइड, केल्विन क्लेन और कई मशहूर आउटलेट की डिफरेंट और वाइड रेंज के साथ घरेलू सामानों से जुड़ा एक विस्तृत मार्केट भी है। जहां खरीदारी, मनोरंजन और कई सारी फन एक्टीविटीज के लिए जैसे आइस स्केटिगं रिंक, आइस्केट और साथ ही पीवीआर ब्लू भी है। बहुत बड़े एरिया में बना फूड कोर्ट कई सारी प्रसिद्ध फूड कंपनियों के लिए जाना जाता है।
वेस्ट दिल्ली में बना यह मॉल अपने बड़े स्टोर्स और सजीव फूड कोर्ट के लिए जाना जाता है जहां मनोरंजन के लिए पीवीआर सिनेमा, टाइमजोन गेमिंग की अनूठी सुविधा भी मिल जाती है। यहां बड़े और मध्यम सभी स्तर के फैशनेबल आईटम मिलते हैं। साफ स्वच्छ यह मॉल कई सारी एक्जिबिशन के लिए भी जाना जाता है। यहां सी ऑल इट स्प्रिंग, स्टोर 99, ज़ारा, चार्ल्स एंड कीथ और कई सारे ब्रांड उत्पाद मिलते हैं। जरूरत के हिसाब से हर चीज मिल जाती है जहां मनोरंजन के लिए पीवीआर फोर डी एक्स और ब्लूओ एक्सप्रेस भी मिलती है।
विलासी और शाही जीवन का अनुभव कराने वाला यह मॉल करीब 130 ब्रांड्स का संग्रह रखता है, जिसमें वैश्विक स्तर के ब्रांडो की अच्छी रेंज खरीद सकते हैं। करीब 3,20,000 वर्ग फुट में बना यह चार मंजिला मॉल प्रसिद्ध इंडियन डिजाइनर्स की भी बेहतर रेंज प्रोवाइड कराता है। बेहतर हाई क्वालिटी और जीवनशैली उत्पादों की डिजाइनर और सर्वश्रेष्ठ ब्रांडस का कलेक्शन खरीद सकते हैं। आप खरीदारी के बाद अपने लिए थोड़ा वक्त निकाल कर बेहतर सी चाय या कॉफी भी एन्जॉए करा सकते हैं। जहां कई सारे कॉफी शॉप और चा शि बेहतर विकल्प है। साथ ही यहां एंटिक ज्वेलरी को खरीदने के साथ ही मनपसंद भोजन भी कर सकते हैं।
साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक के पास यह मॉल कई सारे इवेंट आयोजित करने के लिए जाना जाता है जिसमें कई सारी वैराइटीज और यूनिकनेस देखने को मिलती है जैसे मीम उत्सव, पेट्स मेला और म्यूजिक इवेंट्स। दक्षिणी दिल्ली का लोकप्रिय हैंगआउट यहां देखने को मिलता है साथ ही विभिन्न सारे ब्रांड्स की रेंज वेरो मोडा, यूनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटन, जैक एंड जोन्स, नाइकी और कई सारे प्रतिष्ठित उत्पादों की रेंज खरीद सकते हैं। बेहतर रेस्टोरेंट में खाने पीने के शौकीन लोग मॉल की खूबसूरती को निहारते हुए खाने का आनंद ले सकते हैं। डीएलएफ प्लेस में विश्वस्तरीय हार्ड रॉक कैफे को भी एन्जॉए कर सकते हैं।
सबसे विशाल मॉल में से इसकी भी गिनती होती है जो लगभग 2,20,000 वर्ग फुट क्षेत्रफल पर बना हुआ है जहां सबसे बड़ी खासियत है इसकी एंट्री जिसमें एक आर्टिफिशियल झील का नजारा बहुत आकर्षित करता है, ये एक तरह से बच्चों के लिए आईलैंड का काम करता है जहां वे अपने पंसदीदा एडवेचर्स गेम्स एन्जॉए कर सकते हैं। इसके साथ ही यहां विभिन्न ब्रांडस की अच्छी रेंज उत्पाद खरीदने को मिलते है, पैंटालूंन्स, एडिडास, रीबॉक, लेवाइस और कई सारे प्रसिद्ध आउटलेट। यहां आप विशाल फूड कोर्ट में हर वैराइटी का स्वाद भी चख सकते हैं। दोस्तों, परिवार और बच्चों के साथ घूमने के लिए यह मॉल बेस्ट है।
डीएलएफ माल्स की श्रृंखलाओं में ये मॉल बहुत ही ज्यादा चर्चित और फेमस है। यहां की प्रसिद्धि इतनी है कि यहां पार्किंग में जगह मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है इसलिए यहां घूमने के लिए थोड़ा पहले ही जाना बेहतर है। इस मॉल में फेमस ब्रांड्स के साथ ही कई फेमस रिटेल स्टोर है जहां आप अपनी पंसदीदा ड्रेसेज लेने के साथ ही प्यारी सी कॉफी का भी आनंद ले सकते हैं जहां मोगली कैफे मे खाने पीने के शौकीन अच्छा समय बिता सकते हैं। यहां वैन ह्यूसेन, लिवाइस, लाइफस्टाइल, एरो और प्यूमा के विभिन्न आउटलेट हैं।
दिल्ली में डीएलएफ मॉल्स ने शॉपिंग के कई सारे मायनों को बदल कर रख दिया है जहां फैशनेबल शौकीन लोगो के साथ कुछ समय सुकून में बिताते फूड कोर्ट की रौनक देखते बनती है। इस मॉल में विभिन्न सारे बुटीक और हैंडमेंड एंटीक आईटम की अच्छी रेंजस मिलने के साथ ही पर्स, बैगस और कई सारे प्रोडक्ट की हाई क्वालिटी खरीद सकते हैं जहां आप गोल्ड, सिल्वर, प्लेटिनम और डायमंड ज्वेलरी के यूनिक कलेक्शन्स खरीद सकते हैं। यहां फैशन की दुनिया में नंबर वन ब्रांडस ज़ारा, सेफोरा और मार्क्स एंड स्पेंसर की विस्तृत कलेक्शन खरीदने का अवसर मिलता है।
यह दिल्ली का सबसे पुराने और बड़े मॉल्स में से एक है, इसकी विशेषता है कि यहां दो मंजिला पार्किंग की व्यवस्था मिलती है। जिसमें तीन मंजिल शॉपिंग और फन के लिए हैं जहां आर्चीज, ब्लैकबेरी, कूटन्स, लेविस, लिलिपुट, पार्क्स प्लस, प्लैनेट एम, स्पाइकर, टाइटन, वेस्टसाइड, वुडलैण्ड और कई सारे ब्रांडस की रेज मिलती है। यहां लिवरपूल फुटबाल क्लब सबसे बड़ा आकर्षण हैं जहां बच्चे भी भरपूर मनोरंजन कर सकते है। इस मॉल में भारतीय रेस्टोरेट बीकानेर के साथ ही कई विदेशी स्वाद को भी चख सकते हैं इसके अलावा यहां विशाल सिनेमा मूवी थियेटर भी है।
लेटेस्ट और लग्जरी मॉडल पर बना यह मॉल दक्षिण पश्चिम इलाके का लोकप्रिय मॉल है जहां एच एंड एम, जारा, मार्क्स एडं स्पेंसर जैसे फेमस आउटलेट, सीसीडी जैसे प्रसिद्ध कैफे और बेकरीज को एन्जॉए करने का अवसर मिलता है। यहां का पीवीआर सुपरप्लेक्स जिसमें आई मैक्स और 4डी एक्स स्क्रीन के साथ ही विभिन्न सारी रूपरेखा मिलती है जहां उच्चतम और हाईक्वालिटी की पिक्चर्स का विलासी मजा ले सकते हैं। रील और फोटोग्राफी का शौक रखने वालो के लिए यह मॉल सर्वोत्तम बैकग्रांउड पिक्चर प्रोवाइड करता है।
बजट अनुकूल फैशन और यूथ के लिए लोकप्रिय यह मॉल वी3एस मॉल पूर्वी दिल्ली में प्रतिष्ठित मॉल है जहां किफायती स्टोर्स की उपलब्धता, लेटेस्ट ट्रेंड्स और फास्ट फूड की विस्तृत और लुभावनी वैराइटी मिलती है। यहां भारतीय लोकप्रिय ब्रांड बाटा, मैक्स, एलन सोली, ट्रेंडस, वुडलैंड और कई इडियन ब्रांडस की रेंजस आकर्षित करती है। यह कोचिंग सेंटर्स के नजदीक होने के कारण स्टूडेंट के बीच काफी पसंद किया जाता है, मनोरंजन के लिए इसमें मल्टीप्लेक्स और छोटे फूड कोर्ट की भी फैसिलिटी मिलती है, जिसमें आप यहां के शिकागो पिज्जा और ग्लोबल देसी का लजीज स्वाद चख सकते हैं। जहां सीजनल एक्जिबिशन भी लगती रहती हैं।
अंत में, आप दिल्ली में रहते हों या दिल्ली घूमने आएं हों इन मॉल्स की मौजूदगी आपको जरूर भाएगी। वर्तमान समय में भागती दौड़ती जिं़दगी में ये मॉल शॉपिंग, स्वाद और मनोरंजन की सारी सुविधाएं देते बेहतर स्थान बन गए हैं। दिल्ली में स्थित इन मॉलों की बनावट, विलासी जीवन, फैशन और भी कई सारे पक्षों में यह अपने आंगुतको के स्वागत को तैयार रहते हैं। चाहें सिटीवॉक मॉल हो या डीएलएफ मॉल की रेंज, सारे ही मॉल अपने आप में विशेष और अनूठे हैं, जहा अकेले या परिवार के साथ समय बिताना पूरी तरह से संतुष्टि प्रदान करता है।