यात्रा करने जा रहे हैं और आपको सस्ते में विमान की टिकट मिल जाए तो क्या ही बात है। लेकिन सस्ता हवाई यात्रा कर पाना सबसे बस की बात नहीं होती है। इसके लिए काफी दिमाग लगाना पड़ता है। कुछ तरीके ऐसे होते हैं अगर आपने उन्हें आजमा लिया तो बेशक आपको आपका हवाई टिकट सस्ते में मिल सकता है। लेकिन अगर आपको किसी आपातस्थिति में यात्रा करनी है तब तो आपको हर हाल में ही महंगा टिकट ही खरीदना पड़ेगा। क्योंकि, उड़ान के एक या दो दिन पहले खरीदा गया टिकट महंगा ही होता है।
अगर आप चाहते हैं कि आपको सस्ते में हवाई टिकट मिल सके तो आपको पर्व त्योहार के दौरान हवाई यात्रा करने से बचना चाहिए। दरअसल इस दौरान किसी भी तरह का किराया काफी बढ़ जाता है क्योंकि ज्यादातर लोग पर्व त्योहार पर ही यात्रा करते हैं। इसके अलवा आपको सप्ताह के बीच में जैसे सोमवार, मंगलवार, बुध या गुरुवार को ही सफर करना चाहिए। इस दौरान सस्ते दर पर टिकट उपलब्ध होते हैं। वहीं, अगर आप सप्ताहांंत में सफर करते हैं तो टिकट महंगा मिल सकता है।
अगर आप यात्रा करने की तारीख के कुछ दिनों पहले ही अपनी बुकिंग करने की सोचेंगे तो भूल जाइए कि आपको टिकट सस्ते में मिलेगा। इस स्थिति में आपका टिकट हर हाल में महंगा ही रहेगा। तो ऐसे में जरूरी है कि हवाई सफर करने के कुछ महीनें पहले ही अपनी बुकिंग करा लें। इस तरह से आपको सस्ता टिकट मिल सकता है।
हवाई सफर के लिए किसी एजेंट से टिकट लेना आपको महंगा पड़ सकता है। क्योंकि एजेंट हमेंशा टिकट बनाते समय अपना कमीशन रखते हैं। ऐसी स्थिति में इस बात की संभावना न के बराबर है कि आपको हवाई सफर के लिए सस्ते में टिकट मिल सके। वहीं, अगर आप काउंटर से टिकट खरीदते हैं तो आप सस्ती टिकट कंपेयर करने का मौका गंवा सकते हैं। इस स्थिति में आपको किसी निर्धारित कंपनी और निर्धारित एयरलाइन का टिकट ही लेना पड़ सकता है।
कोई भी विमान टिकट बुक करने से पहले जरूरी है कि आप विमान की कंपनी और उड़ान के समय को कंपेयर कर लें। अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे संभव है। तो आपको बतादें कि इसके लिए आपको बस किसी एग्रीगेटर साइट पर जा कर अपने टिकट की बुकिंग करनी है। यहां आपको एक साथ कई सारी कंपनियों के विमान के विकल्प मिल जाते हैं।
अगर आप अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने का मन बना रहे हैं और टिकट सस्ते में चाहिए तो अंतर्राष्ट्रीय उड़ान टिकट बुक करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि उपने उड़ान की तारीख से तीन या चार महीने पहले ही अपने टिकट की बुकिंग कर लें। साथ ही आप किसी ऐसी वेबसाइट पर जाकर टिकट देख सकते हैं जो हवाई यात्रा के लिए ऑफर दे रहे हों। कई सारे ऐसे वेबसाइट हैं जो एक ही जगह कई सारे विमान कंपनियों के टिकट को उपलब्ध कराते हैं यहां आप विमान का किराया कंपेयर कर सकते हैं।
ऑनलाइन टिकट बुक करने के प्रोसेस को जानने से पहले यह समझ लीजिए कि ऑनलाइन टिकट बुक करना क्यों जरूरी है। दरअसल जब आप अपनी बुकिंग ऑनलाइन करते हैं तो आपको कई सारे विकल्प मिल जाते हैं। साथ ही आपको कहीं आने जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस तरीके से आप काफी सारा पैसा बचा लेते हैं। अब आपको बताते हैं कि आप ऑनलाइट टिकट कैसे बुक कर सकते हैं।