जब कभी भी आप यात्रा करने की सोचते हैं तो आपके लिए कुछ चीजें बेहद ही जरूरी होती हैं। जैसे कि ट्रेन या विमान का समय और उसमें मिलने वाले सीट। ट्रेन में तो कई बार मन के मुताबिक सीट मिलता हमारे हाथों में नहीं होता है लेकिन, अगर आप चाहें तो विमान में आप अपने मन पसंद की सीट बुक कर सकते हैं। सही सीट का महत्व तब और बढ़ जाता है जब आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ सफर कर रहे होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मान लीजिए कि अगर आप अपने किसी जानकार के साथ सफर कर रहे हैं और चेकइन के दौरान आपके जानकार को आपसे काफी दूर सीट मिल जाती है तब यात्रा शुरु होने से पहले ही आपकी यात्रा का सत्यानाश हो जाता है। तो ऐसे में क्यों न पहले से ही कुछ जुगाड़ लगा लें ताकि हवाई जहाज में आपको पहले से ही बेहतर सीट मिल जाए और आपका सफर बेहतरीन हो जाए। वैसे तो उड़ान के दौरान सही सीट चुनने का सबसे बेहतरीन तरीका यही होता है कि आप वेब चेक इन के माध्यम से अपने मन पसंद की सीट के लिए पे करें और अपना सीट प्राप्त कर लें। लेकिन फिर भी हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जो कि टिकट बुक करते समय आपके ध्यान में रहनी चाहिए। साथ ही यह भी जान लेते हैं कि जरूरत है कि किस तरह से वेब चेक इन के जरिये आप मन पसंद सीट चुन सकते हैं।
जब भी आप किसी एयरलाइन कंपनी की साइट पर या एग्रीगेटर साइट पर जा कर अपने टिकट की बुकिंंग करते हैं तब ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि विमान कंपनी अपने टिकटों का अलॉटमेंट कैसे करती है। कई सारी विमान कंपनियां ऐसी हैं जो कुछ सीटें निःशुल्क अलॉट करती हैं तो कुछ ऐसी कंपनियां होती हैं जो एक भी सीट निःशुल्क अलॉट नहीं करती हैं। हालांंकि, चेकइन के दौरान जब कंपनी अपनी मर्जी से सीट अलॉट करती है तब उसके लिए कोई अलग शुल्क नहीं लिया जाता है। लेकिन यह सीट आपके मन पसंद की भी नहींं होती है। मतलब की विमान कंपनी अपनी मर्जी से जिस सीट पर चाहे आपको सफर करा सकती है।
हवाई जहाज में अगर आप अपने पसंद की सीट बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन यह हो सकता है कि आप वेब चेकइन के दौरान पेड सीट का सेलेक्शन कर लें। इसके लिए आपको अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है लेकिन आप हवाई जहाज में जो भी सीट चुनना चाहें उसका चुनाव कर सकते हैं। इसके लिए आप इस प्रोसेस को कर सकते हैंः
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या या परेशानी है तो ऐसी स्थिति में आप एयर लाइन कंपनी को एक पत्र लिख कर विशेष सीट की मांग कर सकते हैं। इस स्थिति में आपके पास प्रमाण के तौर पर हेल्थ सर्टिफिकेट का होना बहुत जरूरी है। क्योंकि, इस तरह की स्थिति में जरूरी होता है कि आप जिस कोटा या श्रेणी के तहत विशेष सुविधा की मांग कर रहे हैं उसकी सत्यता को प्रमाणित करें। विमान कंपनियां ऐसी स्थिति में उदारता दिखाते हुए उन सीटों को भी अपने यात्रियों के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराती हैं जिनके लिए सामान्य तौर पर शुल्क चुकाना होता है।
अगर आपने पहले कभी विमान में सफर नहीं किया है तो आपको बता दें कि हवाई जहाज में सबसे बेहतरीन सीट विंडो सीट होती है। अगर आप अपने उड़ान को यादगार बनाना चाहते हैं या फिर सफर के दौरान बेहत अनुभव लेना चाहते हैं तो विंडो सीट का ही चुनाव करें। हो सकता है कि इसके लिए आपको थोड़ा ज्यादा शुल्क देना पड़े लेकिन इस बात पर भी विचार कीजिए कि विमान का सफर हर रोज नहीं किया जाता है।
अगर आप चाहते हैं कि बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ही आपको विमान में एक बेहतरीन सीट मिल जाए तो इसके लिए आपको टिकट बुक करते समय थोड़ी जल्दी करनी होगी। कहने का मतलब यह कै कि अगर आप उड़ान के काफी समय पहले अपने टिकट की बुकिंग करते हैं तो बुकिंग सिस्टम अपने आप ही आपको अच्छी सीट दे देता है।