आम तौर पर जब हमें यात्रा करनी होती है तो हम सबसे पहले अपनी टिकट बुक करते हैं । अब यब निर्भरहम पर करता है कि हम किस माध्यम से सफर करना चाहते हैं। आज हमारे पास रेल,बस और हवाई यात्रा जैसे कई सारे विकल्प होते हैं। कोई व्यक्ति अगर यात्रा को सुगम बनाना चाहता है और अपने गंतव्य तक जल्द से जल्द पहुंचना चाहता है तो ऐसे में वह हवाई यात्रा के विकल्प को चुनता है। अब मान लीजिए अगर आपने एक बार अपना टिकट बुक कर लिया और जिस तारीख के लिए आपने आपना टिकट बुक किया है उस तारीख पर आपको यात्रा नहीं करनी तो क्या करेंगे। इस स्थिति में आपके पास केवल एक ही विकल्प होता है कि हम या तो अपने यात्रा की तारीख में बदलाव करें या फिर टिकट को कैंसल करें। भारत में ऐसी कई सारी विमान कंपनियां हैं जो बुकिंग के बाद भी मैनेज योर बुकिंग यानी कि आपके टिकट को मैनेज करने का विकल्प प्रदान करती हैं। इन्हीं विमान कंपनियों में एक नाम इंडिगो एयरलाइन का भी आता है। अब कई लोग सोचते हैं कि इंडिगो के सस्ते टिकट की बुकिंग करने के बाद भी क्या एक बार टिकट बुकिंग के बाद भी क्या यात्रा की तारीख को बदला जा सकता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि यह बदलाव कैसे और कब किया जा सकता है। साथ ही यह भी जान लेते हैं कि इस बदलाव को करने के लिए कितने पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
जब कभी भी आप अपने विमान का टिकट बुक करते हैं तब आपको टिकट बुक करने से पहले या फिर टिकट बुक करने के बाद आपको दो से ज्यादा बार सोच लेना चाहिए क्योंकि फ्लाइट टिकट किसी और संसाधन के टिकट से काफी महंगा होता है। अब ऐसे में अगर आपने एक बार टिकट बुक करा लिया तो काफी नुकसान होने की संभावना रहती है। तो कोशिश करें कि टिकट उसी तारीख की करें जिस तारीख पर आप हर हाल में यात्रा कर सकें। दूसरी तरफ इंडिगो विमान कंपनी कुछ समयावधि के बीच टिकट में बदलाव करने वाले यात्रियों को टिकट में मुफ्त बदलाव के विकल्प देती है। तो अगर आपने टिकट बुक करने के तुरंत बाद अपना मन बदल लिया तो हो सकता हैं कि आपका फायदा हो जाए।
अगर आपने इंडिगो के विमान में अपने टिकट की बुकिंग कर ली है तो यह तो तय है कि आप जब चाहें तब अपनी यात्रा की तारीख में बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए आप विमान कंपनी के सिटी सेंटर पर जाकर या फिर नजदीकी एयरपोर्ट पर विमान कंपनी के काउंटर पर जाकर अपने टिकट में बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा टिकट कंपनी के किसी सिटी सेंटर ऑफिस में भी जाकर यह बदलाव कराया जा सकता है। वहीं, अगर आप ऑनलाइन माध्यम से चाहें तो भी आप अपने टिकट की तारीख में बदलाव कर सकते हैं।
अगर आप इंडिगो एयरलाइन की टिकट में बदलाव करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे परले आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.goindigo.in) पर जाना होगा।