भारत में रहने वाले कई सारे ऐसे छात्र हैं जिन्हें विदेश में स्कॉलरशिप पर पढ़ने का मौका मिलता है। लेकिन, उसके सामने समस्या यह होती है कि वो विदेश जाने के लिए विमान का सस्ता टिकट कैसे प्राप्त करें। क्योंकि बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होती है कि भारत में छात्रों को सफर करने के लिए विशेष छूट दी जाती है। आपको बतादें कि जब एयर इंडिया कंपनी सरकार के अधीन थी तब कुछ जरूरतमंद छात्रों को सरकार मुफ्त में यात्रा कराती थी। लेकिन, अब एयर इंडिया को टाटा समूह ने अपने अधीन ले लिया है तब ऐसे में यह कंपनी कुछ स्कीम्स के तरह छात्रों को कम कीमत पर हवाई यात्रा करने का मौका देती है। लेकिन उसके लिए जरूरी है कि आप एयर लाइन कंपनी द्वारा बनाए गए कुछ नियमो का पालन करें।
भारत के छात्र विदेश में पढ़ कर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें इसके लिए जरूरी है कि कम खर्चे पर विदेश में रहने, पढ़ने और विदेश जाने में उनकी मदद की जाए। सरकार बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए कई सारी योजनाएं चलाती है। विदेश में रह कर पढ़ने वाले छात्रों के सामने सबसे बड़ी समस्या अपने देश आने और उस देश में वापस लौटने की होती है जहां रह कर वो पढ़ाई कर रहे हैं। तो ऐसे में अगर यात्रा के दौरान छात्रों को रियायत मिलती है तो ऐसी स्थिति में छात्र अपनी पढ़ाई अच्छे ढंग से कर पाते हैं।
छात्र कोटे में सफर करने के दौरान अगर आप घरेलु यात्रा कर रहे हैं या फिर अंतरराष्ट्रीय यात्रा आप अपने बैगेज पर भी विशेष छूट प्राप्त कर सकते हैं। यात्रा के दौरान छात्रों को विमान किराया पर मिलने वाले छूट के साथ-साथ लगेज में भी छूट मिलती है। एयर इंडिया, स्पाइस जेट, जेट एयरवेज, इंडिगो जैसी घरेलु एयर लाइन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ान के दौरान टिकट पर 10 से लेकर 50 फीसद तक की छूट तो देती ही हैं साथ ही तय सीमा से 10 किलोग्राम अतिरिक्त लगेज अपने साथ ले जाने की भी अनुमती होती है।
अगर आप छात्र कोटा के तहत बुक किए गए अपने टिकट को कैंसल करते हैं या फिर उसमें कोई बदलाव करते हैं तब ऐसी स्थिति में आप किसी भी तरह की छूट के हकदार नहीं रह जाते हैं। आपको इस दौरान अपने सफर के लिए सामान्य किराया देना होता है। साथ ही कैंसलेशन और चेंजिंग को लेकर जो विमान कंपनी की पॉलिसी है उसका भी पालन करना होता है। सामान्य तौर पर कैसलेशन और चेंजिंग के लिए जो शुल्क तय किये गए हैं वही शुल्क आपको देना पड़ेगा। अगर आपके पास छात्र कोटा में बुक कराया गया टिकट है तो उसका लाभ केवल आप ही ले सकते हैं आपके साथ का कोई यात्री या परिवार का सदस्य इसका लाभ नहीं उठा सकता है।