हवाई यात्रा अपने आप में एक बेहद ही संवेदनशील मामला है। इस दौरान आपको काफी सजग रहने की जरूरत होती है। हवाई विमान में यात्रा करना इसलिए काफी जोखिम से भरा होता है क्योंकि जब आप हवा में होते हैं तब आप तक किसी भी तरह की सुविधाओं को पहुंचा पाना थोड़ा कठिन होता है। साथ ही इस दौरान हाई प्रोफेशन टेक्नीशियन ही किसी भी तरह की मदद करने में सक्षम होते हैं तो जाहिर सी बात है कि कोई आम आदमी जो कि विमान में मौजूद है और वह संबंधित मामले का एक्सपर्ट नहीं है तो वह चाह कर भी किसी आपातस्थिति में विमान में मौजूद लोगों की मदद नहीं कर सकता है। तो इसीलिए जरूरी है कि आप हवाई यात्रा के दौरान कुछ सावधानियों को बरतें। कुछ ऐसी ही सावधानियों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। जिनका पालन आपको हर हाल में करना चाहिए।
अगर आप हवाई यात्रा करने वाले हैं तो जरूरी है कि यात्रा से पहले आप अपनी तैयारी पूरी कर लें। अगर आप किसी बिमारी के शिकार हैं तो आपको डॉक्टर से मिलकर अपनी यात्रा के बारे में उससे राय ले लेनी चाहिए। अगर आपको लगता है कि हवाई अड्डे पर आपको यात्रा करने से रोका जा सकता है(गर्भावस्था के दौरान) तो इसके लिए डॉक्टर से फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त कर लें। नवजात शिशु के लिए घर से खाना पीना पैक करना भी आपको नहीं भूलना चाहिए। अगर आपको हवाई अड्डे पर व्हीलचेयर की जरूरत पड़ने वाली है तो इस स्थिति में आपको पहले से ही जिस विमान कंपनी के माध्यम से आप सफर करने वाले हैं उससे बात कर लेना चाहिए और व्हीलचेयर की व्यवस्था करवा लेनी चाहिए। कुछ खास तरह के खान-पान और सामग्री को हवाई यात्रा के दौरान साथ ले जाना वर्जित होता है तो यात्रा शुरु करने से पहले इस बात का भी आपको ध्यान रखना होगा कि कहीं आप उन्हीं वस्तुओं के साथ यात्रा करने वाले तो नहीं हैं। हवाई अड्डे पर पहुंचने से पहले सबसे अहम बात यह है कि आप अपनी आईडी और टिकट को अपने पास याद से रख लें।
विमान और विमान यात्रा के बारे में जाहिर तौर पर जितना एक प्रोफेशनल जानता है उतना एक आम आदमी नहीं जानता होगा। ऐसे में एयरपोर्ट से लेकर विमान में बैठ जाने तक एयर स्टाफ की हर बात का पालन करें। हवाई यात्रा शुरु होने से पहले विमान में मौजूद कर्मी कुछ जरूरी निर्देश विमान में बैठे यात्रियों को देते हैं। आप अगर विमान में यात्रा कर रहे हैं तो आपको ध्यानपूर्वक इन बातों को सुनना चाहिए। अगर आपको किसी चीज की जरूरत है और आप उसे प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको पहले विमान में मौजूद एयर स्टाफ से इसके बारे में इजाजत लेनी चाहिए।
कई लोगों को विमान में सफर करने के दौरान बेचैनी, घबराहट और उल्टी जैसी समस्यएं आती हैं। तो इस समयस्या से बचने के लिए कुछ तौर तरीके आपको विमान के भीतर आजमाने चाहिएं और कुछ विमान में बैठने से पहले उदहरण के तौर पर आपको सफर के कुछ घंटे पहले हल्का फुल्का नाश्ता करना चाहिए। न तो आपको खाली पेट में हवाई यात्रा करनी चाहिए और न ही यात्रा से पहले भारी भरकम भोजन ग्रहण करना चाहिए। अगर आपको विमान में बैठने के बाद बेचैनी या घबराहट होती है तो यात्रा के दौरान आपको आंख बंद कर के संगीत का आनंद लेना चाहिए। अगर आप विमान में च्विंगम खाते हैं तो इस दौरान औपको उल्टी आने की संभावना काफी कम होती है। अगर आपके साथ कोई बच्चा है तो विमान में चढ़ने से पहले ही उसे टॉयलेट करा दें क्योंकि विमान के टेकऑफ करने के कुछ देर बाद ही विमान में शौचालय इस्तेमाल की अनुमती होती है।
सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट बेहद ही संवेदनशील स्थान होता है। यही कारण है कि यहां सुरक्षा की जिम्मेंदारी सरकारी सुरक्षाकर्मियों को दी जाती है। हवाई यात्रा के माध्यम से स्मगलिंग जैसे अपराध को भी अंजाम दिया जाता है। इसके लिए संदिग्ध वस्तुओं को बैगेज में छुपा दिया जाता है। अगर आप एयरपोर्ट पर हैं तो जब तक आप अपना लगेज चेकइन नहीं कर देतें हैं तब तक आपको उनका विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस बात की पूरी संभावना होती है कि कोई शरारती तत्व आपके बैगेज में कुछ संदिग्ध वस्तुओं को छिपा सकता है। इसके अलावा जिन वस्तुओं को आप अपने साथ केबिन में लेकर जाने वाले हैं उनका भी विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए।
जब आपकी यात्रा समाप्त हो जाए तब विमान से उतरते समय किसी भी तरह की जल्दबाजी न दिखाएं। जब तक एयर स्टाफ न कहे अपनी सीट से न उठें और अपनी बारी आने पर ही विमान से उतरने के लिए आगे बढ़ें। विमान से उतरने के बाद अपने सामान को ध्यान से जांच लें क्योंकि अगर एक बार कोई भी सामान विमान के भीतर या फिर एयरपोर्ट पर छूट जाता है तो उसे दोबारा से प्राप्त करने के लिए आपको काफी मशक्कत करना पड़ सकता है। हवाई यात्रा के तुरंत बाद आपको कुछ खास तरह के स्पोर्ट्स एक्टिविटी को करने से भी परहेज करना चाहिए। इनमें स्विमिंग और स्कूबा डाइविंग प्रमुख है।
मान लीजिए कि आप किसी विमान में सफर कर रहे हैं और आपके सहयात्री या परिजन की तबियत बिगड़ जाती है तो इस स्थिति में आपको धैर्य के साथ काम लेना चाहिए। सबसे पहला काम आपको यह करना होता है कि खुद किसी भी तरह का कदम उठाने से पहले हवाई जहाज में मौजूद स्टाफ को इस बारे में सूचित करें। इसके बाद उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। निश्चित तौर पर आपको विमान कंपनी और विमान में मौजूद कर्मचारी के द्वारा मदद की जाएगी। अगर विमान के इंजन या विमान में कोई तकनीकी खराबी आ जाती है तो इस स्थिति में तब तक कोई कदम न उठाएं जब तक आपको कोई निर्देश नहीं दिया जाता है। आपके एक छोटे से कदम उठाने के कारण विमान में बैठे सभी कर्मचारी आपना आपा खो सकते हैं और विमान के भीतर की स्थिति बिगड़ सकती है।