• Jul 22, 2025

अगस्त, प्रेमी जोड़ो के एक साथ सफर करने के लिए जादुई महीना होता है, मानसूनी मौसम के बीच जब बारिश की खूबसूरती से रंगी धरती कभी हल्की ठंड का एहसास देती है, कभी धूप की नुमाइश से मन खिलने लगता है। कई जगहों पर पर्यटकों की भीड़ ज्यादा नहीं होती, इसलिए हरियाली से सजे वातावरण, सुविधाजनक ठहरने हेतु स्थानों और खामोशी भरे पलों का लुत्फ ले सकते हैं।

शांत समुद्र तट किनारे संग क्वालिटी समय बिताना हो, हरी भरी पहाड़ियों के बीच एक दूसरे के हाथों को थामना हो, चाय बागानों की खुशबूओं को साथ महसूस करना चाहते हों या साथ में मनमोहक नज़ारों के बीच फोटो सैशन कराना चाहते हों.......इस आर्टिकल में प्रेमियों के लिए बहुत कुछ विशेष है

आइए, अगस्त 2025 में एन्जॉए करने के लिए भारत के 10 सबसे रोमांटिक स्थानों के बारें में विस्तार से बताते हैं।

1. मनाली, हिमाचल प्रदेशः

खिलते हुए सेब के बाग, भरपूर पानी से बहते हुए झरने और रूमानी मानसून के बादलों से घिरी हरी भरी पहाड़ियों के परिदृश्य और धुंध भरे आकर्षण से सराबोर वातावरण के साथ मनाली अगस्त में घूमने के लिए एक बेहतरीन महीना है जो प्रेमी जोड़ों को विशेष रूप से आकर्षित करता है जिसमें कम शोरगुल और सजीव नजारों के बेहतरीन अनुभव शामिल हैं।

यहां आप अपने साथी के साथ मनु मंदिर की सैर कर सकते हैं, हिडिम्बा मंदिर की विशेष वास्तुकला को देख सकते हैं, जोगिनी झरने का निराला अंदाज देखते हुए वन विहार का आनंद ले सकते हैं। सोलंग वैली में राइडिंग का मजा लेने के साथ ही कुछ और एडवेंचर करने की कोशिश कर सकते हैं और होटल के रूम की खिड़की से बाहर गिरती हुई बारिश की बूंदो का लुत्फ लेते सकते हैं।

अगस्त में मनाली का मौसम

  • तापमानः अधिकतम तापमान लगभग 20 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान लगभग 13 डिग्री सेल्सियस रह सकता है
  • सूर्य की पर्याप्त रोशनी, धुंध भरी शाम और ठंड

कैसे पहुंचेः

  • हवाई मार्गः निकटतम एयरपोर्ट भुंतर लगभग 50 किमी दूरी
  • रेल मार्गः चंडीगढ या जोंगिदर रेलवे स्टेशन
  • सड़क मार्गः दिल्ली या चंडीगढ से परिवहन की सीधी व्यवस्था

2. उदयपुर, राजस्थानः

झीलों के खूबसूरत शहर के रूप में प्रसिद्ध यह जगह प्रेमियों जोडों का साल भर आकर्षित करती है, जो अपने शानदार महलों और सूर्यास्त के नज़ारों से पर्यटक वर्ग को खूब लुभाता है। अगस्त के मानसूनी मौसम की खूबसूरती खिलती हुई हरियाली और झीलों के भरे भरे परिदृश्यों से और आकर्षक प्रतीत होती है।

प्रेम का इज़हार करने को पिछोला झील के आईलैण्ड पर बने जग विलास पैलेस को चुन सकते हैं, कपल्स शहर के शानदार महलों सिटी पैलेस, लेक पैलेस का राजपूताना अंदाज देख सकते हैं और रोमांटिक शहर उदयपुर से कई यादगार चीजों को खरीदते हुए सज्जन मानसून पैलेस से उदयपुर का मानसूनी अंदाज निहार सकते हैं, सहेलियों की बाड़ी के फूलों और वनस्पतियों के हरे भरे नजारों के बीच कपल सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पोस्ट कर सकते हैं साथ ही शाही अंदाज के होटलों में एक साथ ठहरने का आनंद ले सकते हैं।

अगस्त में उदयपुर का मौसमः

  • तापमानः अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस से लेकर न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस
  • सुहावना मौसम, दिन में सूर्य की पर्याप्त रोशनी और शांत रोमांटिक शामें

कैसे पहुंचेः

  • हवाई मार्गः महाराणा प्रताप हवाई अड्डा उदयपुर में ही है।
  • रेल मार्गः उदयपुर रेलवे स्टेशन, देश के प्रमुख रेलमार्गों से जुड़ा है।
  • सड़क मार्गः अगर आप दिल्ली से उदयपुर आ रहे हैं तो लगभग 675 किमी की दूरी सड़क मार्ग से तय कर पहुंच सकते हैं। देश के प्रमुख शहरो के लिए उदयपुर की यात्रा के लिए सरकारी या प्राइवेट वाहन आसानी से मिल जाते हैं।

3. मुन्नार, केरलः

दक्षिण भारत के स्वर्ग के रूप में प्रसिद्ध हिल स्टेशन बेस्ट रोमांटिक जगहों में से एक है, जहां अगस्त के मौसम में धुंध भरी पहाड़ियों के बीच समृद्ध हरियाली के परिदृश्यों की विस्तृत श्रृंखला प्रेमी जोड़ों के लिए सर्वोत्तम वातावरण प्रदान करती है। चाय बागानों की हरी पत्तियों से गिरती वर्षा की बूंदे, लबालब भरे झरनों की मोहकता और उद्यानों की खूबसूरती इज़हार ए मोहब्बत की खुशी को कई गुना बढाने का काम करती है।

अटाकड़ झरने का ऊंचाई से गिरते हुए प्रेमी जोड़ों को रिझाना, कुंडला झील के पानी के बहाव को साथ देखते हुए एन्जॉए करना, टॉप स्टेशन पहुंचकर प्यारी सी फोटोज़ का कलेक्शन करना, अनैमुडी पीक, मुट्टुपेट्टी बांध, इको पॉइंट और एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान की हरियाली को देखते हुए वन्य जीवों और वनस्पतियों को देखने का बहुत ही रोचक अनुभव है।

अगस्त में मुन्नार का मौसमः

तापमानः अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस से न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस

लुभावने मौसम के साथ दिन में चमकदार धूप के और ठंडी सुहानी रातें

कैसे पहुंचेः

  • हवाई मार्गः कोचीन इंटरनेशनल हवाई अड्डे से लगभग 110 किमी दूरी पर है।
  • रेल मार्गः अलुवा रेलवे स्टेशन से लगभग 108 किमी दूर है।
  • सड़क मार्गः मुन्नार सड़क माध्यम से बेहतर कनेक्टड है, कहीं से भी स्वयं ड्राइव कर सार्वजनिक वाहनों से पहुंच सकते हैं।

4. गंगटोक, सिक्किमः

अगर अपने प्रेमी के साथ भारी बारिश का आनंद लेते हुए प्रकृति की सुंदरता निहारना चाहते हैं तो सिक्किम बहुत परफेक्ट जगह हो सकती है। धुंध ही धुंध का दीदार कराते इन नजारों की खूबसूरती जिसमें घनी हरियाली की छांव है, आकर्षक परिदृश्यों के आकर्षण के साथ खूबसूरत झरनों का बहाव है जिनकी मनमोहक आवाज कान में पड़ती है तो मन का कोना कोना खिल उठता है।

मानसूनी महीनों के त्योहारों का आनंद लेने के साथ ही संस्कृति को बारीकी से समझने का रोमांचक अनुभव मिलता है, जोड़ों के लिए त्सोमो ग्लेशियर झील की शानदार पारदर्शी नजारों को निहारने के साथ ही खुशनुमा मौसम में अद्भुत वास्तुकला को संजोए मठों का दर्शन चिंतन वास्तविक प्रेम की अनुभूति में इज़ाफा करता है। रूमटेक मठ, गणेश टोक, नाथुला पास, बान झाकरी झरना, हनुमान टोक कई पर्यटन स्थलों का दीदार कर सकते हैं।

अगस्त में गंगटोक का मौसम

  • तापमानः न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस से अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस
  • कभी कभार भारी वर्षा के साथ आरामदायक और शांत मौसम

कैसे पहुंचेः

  • हवाई मार्गः निकटतम हवाई अड्डा बागडोगरा करीब 125 किमी दूर है।
  • रेल मार्गः न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन करीब 120 किमी दूरी पर है।
  • सड़क मार्गः सड़क द्वारा सिलीगुड़ी से गंगटोक जा सकते हैं, जो लगभग 115 किमी दूर है।

 5. अलेप्पी, केरलः

नारियल वृक्षों की शोभा के लिए जाने जाना वाला केरल प्रेमी जोड़ों की भी पहली पसंद रहता है। प्रकृति के आशीर्वाद के रूप में सुशोभित यह धरती केरल की सुकून और प्राकृतिक वातावरणीय स्वर्ग के रूप में मानी जाती है। प्रेमी जोड़े संग में बैकवाटर्स के दृश्यों और हाउसबोट की सैर का रूहानी अवसर प्राप्त करना चाहते हैं तो अलेप्पी आइए, जहां मौसम की ताजगी और सुकून आपको आश्चर्यचकित कर देगी।

हाउसबोट की विशेष यादों के बीच प्रकृति की नियामत को देखकर हैरत में पड़ जाना लाजिमी है, जहां संग में नौकायन का आनंद लेने के साथ ही उसमें आराम कर सकते हैं, भोजन का स्वाद चख सकते हैं, जिसका स्वाद प्रकृति की गोद में और स्वादिष्ट हो जाता है। नाव से टकाराते पानी और चहचहाते पक्षियों की आवाज़ो को सुनें और जोड़े के साथ भव्यता महसूस करते हुए अलेप्पी लाइटहाउस की युगल सैर कर सकते हैं।

अगस्त में अलेप्पी का मौसम

  • इस समय यहां भारी वर्षा ऋतु का मौसम होता है, थोड़े ठंड और गर्मी के साथ सुहावना मौसम जिसमें हरियाली और बैकवाटर्स की छटा देखते बनती है
  • तापमानः अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस से न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस

कैसे पहुंचेः

  • हवाई मार्गः कोचीन इंटरनेशनल हवाई अड्डे से दूरी लगभग 78 किमी।
  • रेल मार्गः अलेप्पी रेलवे स्टेशन जो शहर के मुख्य केंद्र से लगभग 4 किमी दूर है।
  • सड़क मार्गः केरल राज्य का यह स्थान प्रमुख स्थानों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ जहां से आप सरकारी या निजी वाहनों की यात्रा कर पहुंच सकते हैं। जो राज्य राजमार्ग एसएच 66, एसएच 40 और एसएच 11 से अच्छी तरह कनेक्ट होने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 47 से भी जुड़ा हुआ है।

6. कूर्ग, कर्नाटकः

प्रेमी जोड़ों के लिए आदर्श पर्यटन स्थान के रूप में इस जगह को भारत के स्काटलैंड की संज्ञा दी जाती है। अगस्त के मानसूनी मौसम में जब पक्षियों की सुरीली आवाजों के साथ ही प्रकृति की खूबसूरती और अपने साथी के साथ हसीन पलों को बिताना बेहद रूमानी अनुभव प्रदान करता है।

कॉफी का मज़ा लेते हुए साथ में ट्रैकिंग का आनंद ले सकते हैं, बागानों की सैर कर सकते हैं, एबे फॉल्स, राजा की सीट, डुबारे ऐलीफेंट कैंप और नामड्रोलिंग मठ का दर्शन करते हुए साथ समय बिता सकते हैं।

अगस्त में कूर्ग का मौसम

  • तापमानः अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस से 20 डिग्री सेल्सियस
  • उष्ण कटिबंधीय जलवायु के कारण अच्छा मानसून रहता हे

कैसे पहुंचेः

  • हवाई मार्गः निकटतम हवाई अड्डा मंगलौर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, कूर्ग से लगभग 160 किमी दूरी पर है
  • रेल मार्गः मैसूर जंक्शन लगभग 95 किमी दूर
  • सड़क मार्गः कूर्ग में दो प्रमुखा बस स्टेशन है, मेडिकरी और कुशालनगर जहां पहुंचकर आप कूर्ग पहुंच सकते हैं। प्रमुख शहरों से बस या बुक्ड वाहन मंगलौर या मैसूर के रास्ते कूर्ग जाते हैं।

7. लोनावाला, महाराष्ट्रः

शोरगुल भरी जिंदगी से थोड़ा ब्रेक लेने की चाहत में प्रेमियों की पहली पसंद लोनावाला खूब लुभाता है। विशेषतः अगस्त में यहां बारिश के बाद के मौसम की रौनक और प्रकृति की खिलखिलाहते हुए परिदृश्यों को देखने का आनंद अपने साथी के साथ कई गुना बढ जाता है। धुंध भरे रेनी सीजन की खूबसूरती का आनंद लीजिए

लोनावाला के पास ही खंडाला हिल स्टेशन है जहां आप अपने पार्टनर के साथ गीत की वो लाइन ‘‘आती क्या खंडाला’’ रिपीट करते हुए लाइफ में थोड़ी मौजमस्ती का तड़का लगा सकते हैं। लोहागढ किले की ऐतिहासिकता और कर्ला भजा प्राचीन गुफाओं की अद्भुत मौजूदगी और लबालब भरी पावना झील के परिदृश्य देख सकते हैं।

अगस्त में लोनावला का मौसम

तापमानः अक्सर 27 डिग्री के आसपास ही रहता है जो रात के समय कम हो जाता है

अच्छी खासी बारिश, बेहतर धूप और शाम के समय मौसम में ठंडक का एहसास

कैसे पहुंचे

  • हवाई मार्गः मुंबई का छत्रपति शिवाजी टर्मिनस हवाई अड्डा करीबी लगभग 95 किमी दूर है
  • रेल मार्गः दादर मुंबई रेलवे स्टेशन से लोनावला के लिए रेल उपलब्ध हैं, साथ ही पुणे जंक्शन से लोनावाला के लिए लोकल ट्रेन बहुत संख्या में चलती हैं।
  • सड़क मार्गः आप मुंबई या पुणे से सड़क माध्यम से लोनावाला पहुंच सकते हैं।

8. पांडिचेरी, पुदुचेरीः

फ्रांसीसी औपनिवेशिक का प्रमुख शहर रहने वाला पांडिचेरी आपको भारत में ही फ्रांस की सैर करा सकता है, जहां आप समुद्र किनारे रोमांस के पलों का एन्जॉए करने के साथ ही फ्रांसीसी संस्कृति का आनंद ले सकते हैं। अगस्त में यहां समुद्र तट भीगे और शांत होते हैं, जो वातावरण में ताजगी लाने का काम करते हैं।

सुबह पैराडाइज बीच की सैर करते हुए अरबिदों आश्रम का रूख कर सकते हैं और उल्लेखनीय फ्रेंच क्वार्टर का दीदार भी कर सकते हैं। फ्रांसीसी वास्तुकला का अनुभव करते हुए कैफे और संग्रहालयों को देखने का मजा भी ले सकते हैं।

अगस्त में पांडिचेरी का मौसम

  • तापमानः अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस से न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस
  • सुखद वातावरण, हल्की से मध्धम बारिश, हरा भरा शांत माहौल

कैसे पहुंचे

  • हवाई मार्गः चेन्नई हवाई अड्डा पुदुचेरी से लगभग 150 किमी की दूरी पर
  • रेल मार्गः विल्लुपुरम जंक्शन लगभग पुदुचेरी से 37 किमी दूर है।
  • सड़क मार्गः चेन्नई पहुंचकर आप आसानी से पांडिचेरी पहुंच सकते हैं।

9. तवांग, अरुणाचल प्रदेशः

अगस्त महीना और तवांग की खूबसूरती का अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि इस समय यहां का नजारा हरा भरा और शांत होता है, क्योंकि यह लगभग बारिश का आखिरी समय होता है, जो कभी कभी सितंबर तक भी चलता है। हरी भरी घाटियों के साथ खूबसूरत पहाड़ और धुंध के नजारें तवांग को घूमने लायक बनाते है।

प्रेमी जोड़े तवांग मठ और तवांग वॉर मेमोरियल की अद्भुत वास्तुकला का दर्शन कर सकते हैं साथ ही माधुरी झील के शानदार परिदृश्यों के बीच नूरानंग फॉल्स का आनंद ले सकते हैं।

अगस्त में तवांग का मौसम

  • तापमानः सामान्य तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है जो दिन के समय अधिकतम 12 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच जाता है।
  • बादलो की छांव में होती बारिश, कभी कभी खिलती धूप और रात मे ठंड का एहसास

कैसे पहुंचे

  • हवाई मार्गः लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट, तवांग की दूरी लगभग 500 किमी दूरी है।
  • रेल मार्गः नाहरलागुन रेलवे स्टेशन और गुवाहाटी रेलवे स्टेशन निकटतम हैं।
  • सड़क मार्गः तेजपुर असम और बोमडिला से तवांग पहुंचा जा सकता है।

10. चिकमगलूर, कर्नाटकः

कॉफी बागानों की खूबसूरती से सजा चिकमगलूर प्रेमी जोड़ों को बहुत पसंद है जहां कर्नाटक के पश्चिमी घाटों की शांत उपस्थिति इसे अगस्त के महीने में और हरा भरा ठंडा और रौनक प्रदान करते हैं।

मुल्लयायनगिरी शिखर की चोटी से खूबसूरत नजारों को देखें, हेब्बे फॉल्स के अद्भुत दृश्यों को महसूस करें और कॉफी बागानों की सैर करते हुए हिरेकोलाल झील के शानदार व्यूज देखें जो इस समय पानी से लबरेज होती हैं। बाबा बुदन की प्रसिद्ध पहाड़ियों के दृश्य और केम्मानगुंडी पहाड़ियों की खूबसूरती को निहारा यादगार अनुभव दे सकता है।

अगस्त में चिकमगलूर का मौसम

  • तापमानः औसत 23 डिग्री सेल्सियस से 18 डिग्री सेल्सियस
  • कभी कभार भारी वर्षा, धुंध भरा वातावरण और शांत परिवेश

कैसे पहुंचे

  • हवाई मार्गः मैंगलोर हवाई अड्डा जो लगभग 150 किमी दूर है।
  • रेल मार्गः यहां चिकमंगलूर रेलवे स्टेशन मौजूद है।
  • सड़क मार्गः एनएच 75 की मदद से आसानी से चिकमंगलूर के लिए यात्रा कर सकते हैं।

निष्कर्ष

अगस्त में, भारतीय स्थानों की खूबसूरती और हरियाली चरम सीमा पर होती है जो रोमांस के लिए बहुत ही परफेक्ट वातावरण प्रदान करते हैं। प्रकृति के साथ प्यार के पंछी भी हैं तो आकर्षक नजारों की यह श्रृंखला आपके लिए और दिलचस्प हो सकती है। समुद्र किनारे रेत पर घंटों बैठे रहना हो या पहाड़ियों की हरियाली को निहारते हुए झीलों को देखना हो, यह 10 जगहें प्रकृति की सबसे खूबसूरत भावनाओं का संग्रह करती मन को रिझाती और लुभाती हैं, जहां प्रेम की भाषा ही समझ सकते हैं।

partner-icon-iataveri12mas12visa12