अगर हम हवाई जाहाज के माध्यम से किसी यात्रा पर जाते हैं तो हमारे लिए सबसे बड़ी चिंता यह होती है कि विमान में हमें किन-किन सुविधाओं का आनंद उठाने का मौका मिलेगा। हालांकि घरेलु विमानों से ज्यादा सुविधा अंतरराष्ट्रीय यात्रा कराने वाली विमानें देती हैं। लेकिन भारत में कुछ ऐसी भी विमान कंपनियां हैं जो अपने यात्रियों को घरेलु उड़ान के दौरान भी काफी बेहतरीन सुविधाएं प्रदान कराती हैं। जैसे विमान में मनोरंजन के लिए कुछ देखने की सुविधा या गाना सुनने के लिए इयरपॉड की सुविधा इत्यादी। कुच विमान कंपनियां तो उड़ान के दौरान अपने यात्रियों को मुफ्त जलपान या भोजन भी उपलब्ध कराती है। इन्हीं एयरलाइन कंपनियों में से एक है विस्तारा एयरलाइन। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन विमान कंपनी में उड़ान के दौरान खानपान की कि सुविधाओं का काफी अच्छा इंतजाम होता है। लेकिन ये सुविधाएं यात्रियों को कैसे मिलती है। ये सुविधाएं कितनी प्रकार की होती हैं इसके बारे में हम आपको बताते हैं।
अगर आप हवाई जहाज में बेहतरीन मील या जलपान की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो आप अपनी बुकिंग के माध्यम से इस सुविधा को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। विमान में मिलने वाले जलपान या भोजन अपेक्षाकृत थोड़े महंगे जरूर होते हैं लेकिन, उड़ान के दौरान हवाई जहाज में कुछ खाने का अनंद अलग ही होता है। हवाई यात्रा के दौरान आप विमान में मुख्य रूपप से मैगी, सैंडविच, सूप, चाय, कॉफी, चिप्स, कुकीज़ इत्यादी का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए आप चाहें तो उड़ान के दौरान भी हवाई जहाज में मौजूद विमान कर्मचारी (एयर होस्टेस) से डिमांड कर सकते हैं। लेकिन अगर आप ऑनलाइन चेकइन के दौरान एडवांस मील की सुविधा को चुनते हैं तो बिना मेहनत किए नाश्ता या भोजन अपने आप ही आपकी सीट पर पहुंच जाएगा। हवाई जहाज में इन हल्के फुल्के नाश्ते के अलावा मेन कोर्स मील की सुविधा भी उपलब्ध होती है। उदाहरण के तौर पर आपको बतादें कि उड़ान के दौरान आपको एक पैक्ड थाली परोसी जाती है। जिसमें रोटी सब्जी या दाल चावल सब्जी होती है। ज्यादातर मेन कोर्स मील के रूप में विमानों में कॉम्बो ही परोसा जाता है।
आपको बतादें कि जब आप अपना विमान टिकट बुक करते हैं तब आपको एडवांस मील बुक करने की सुविधा नहीं मिलती है। एडवांस मील बुकिंग का विकल्प आपको वेब चेकइन के दौरान दिया जाता है।
ऐसी बहुत कम विमान कंपनियां हैं जो घरेलु उड़ान के दौरान जलपान व भोजन की सुविधा उपलब्ध कराती है। लेकिन विमान कंपनी विस्तारा के विमानों में उड़ान के दौरान जलपान और भोजन परोसने का चलन है। अगर आप चाहें तो इपनी इच्छा के अनुसार इसे लेने से मना कर सकते हैं और अपनी मर्जी से कुछ भी खरीद कर खा सकते हैं। जिस समय विमान उड़ान भरती है उसी समय के मुताबिक विमान में मील दिया जाता है। जैसेकि मान लीजिए अगर आपने विस्तारा में उड़ान के लिए सुबह की फ्लाइट चुनी है तो ऐसे में आपको हल्का फुल्का नाश्ता दिया जाएगा। अगर आप भोजन के समय में उड़ान भरते हैं तो आपके लिए भोजन परोसा जाएगा।