एयर इंडिया जो कि भारत सरकार की ध्वजवाहक एयर लाइन कंपनी हुआ करती थी। इस कंपनी को साल 2022 में टाटा समूह ने खरीद लिया और अब यही कंपनी एयर इंडिया का संचालन करती है। एयर इंडिया की सुविधाओं के बारे में बात करें तो यह विमान कंपनी भारत में मौजूद सभी एयरलाइन कंपनियों से बेहतर सेवा प्रदान करती है। विमान के भीतर मनोरंजन से लेकर खाने पीने की वस्तुएं एयर इंडिया के विमान में अन्य भारतीय विमान कंपनियों से बेहतर है। आपको बतादें कि एयर इंडिया के विमान में शराब, जलपान और मनोरंजन का पूरा व्यवस्था होता है। घरेलु उड़ान के मुकाबले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में ज्यादा सुविधा दी जाती है।
एयर इंडिया के विमानों में केवल अंतरराष्ट्रीय उड़ान के दौरान ही शराब परोसी जाती है। लेकिन, इसके लिए भी कई तरह के नियम और कानून बनाए गए हैं।
अगर आप विमान में यात्रा कर रहे हैं और इस दौरान आपको शराब का नशा हो जाता है तो आपके लिए सही मशवरा यही होता है कि आप खुद को शांत करें और सो जाएं। अगर आप विमान के भीतर किसी भी तरह का उपद्रव मचाते हैं तो हो सकता है कि आपके उपर सख्त कार्रवाई की जा सकती है। विमान के गंतव्य पर पहुंचने के बाद आपको गिरफ्तार भी किया जा सकता है। कई बार विमान कंपनियां यात्रियों पर जुर्माना लगाती हैं और इसके साथ-साथ यात्री को आजीवन संबंधित कंपनी के विमान में यात्रा करने से रोक लगा दिया जाता है।
विमान में यात्रा के दौरान आप ड्यूटी फ्री शराब की बोतल खरीद सकते हैं और उसे विमान में अपने साथ ला भी सकते हैं। लेकिन, शराब की बोतलों को आप अपने बैगेज में रख सकते हैं। अगर केबिन की बात करें तो प्रत्येक यात्री को अपने साथ केबिन में केवल एक बोतल शराब लाने की अनुमति होती है। लेकिन, विमान के भीतर आपको शराब की बोतल खोलने की अनुमति नहीं होती है। अगर बोतल पहले से खुली है तो आपको उसे विमान के भीतर ले जाने की अनुमति नहीं होती है। ऐसा करने पर आपके उपर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। तो कुल मिला कर बात यह हुई कि आप विमान में वही शराब पी सकते हैं जो विमान के भीतर परोसी जाए। खुद की लाई शराब आप विमान के भीतर नहीं पी सकते हैं।