• Aug 25, 2025

मानसूनी ऋतु में पर्यटन की लालसा होना लाज़िमी है, बारिश के बाद चारों ओर बिखरी हरियाली की शांति और हवाओं की ठंडक, ऐसे में शहरों की अस्त व्यस्त लाइफ से कुछ समय का ब्रेक मिलने पर घूमना फिरना तो बनता है। दिल्ली से आसानी के साथ पहुंचने वाले कई ऐसी जगहें हैं जहां आप यादगार छुट्टियां बिताने के साथ ही ताज़गी और स्फूर्ति भरी ऊर्जा का स्पर्श भी कर सकते हैं। शानदार वीकेंड को और भी ज्यादा विशेष बनाती यह जगहें मानसूनी ऋतु में स्वर्ग से कम नहीं लगती हैं। क्या आप भी वीकेंड में दिल्ली के नजदीक ही कहीं घूमने को तैयार हैं? 

1. नीमराणा

मानसून में दिल्ली से नजदीक यह स्थान राजस्थान का खूबसूरत रत्न है जहां अलवर के रास्ते जाया जाता है। नीमराना आपके वीकेंड के लिए एकदम परफेक्ट जगह है जहां आप गीली सड़कों पर चलते हुए इन हेरिटेज होटल्स की शोभा को निहारने के साथ ही यहां ठहरकर राजसी ठाट बाट के अदांज को फील कर सकते हैं। लगभग 14 स्तरीय श्रृंखला में बने छोटे छोटे महलों की रौनक देखते बनती है जहां आप किसी भी झरोखे से नीमराणा के मानसून को महसूस करते हुए आसपास की हरियाली और शांति को महसूस कर सकते हैं। इन होटलों में वेलनेस स्कीम के तहत कई सारी सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं।

  • प्रमुख आकर्षणः आयुर्वेदिक स्पा और पूल, जिपलाइन फ्लांइग फॉक्स, प्री वेडिंग शूटिंग भी करा सकते हैं।
  • दिल्ली से दूरीः लगभग 120 किमी
  • निकटतम एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनः इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, नई दिल्ली व अलवर रेलवे स्टेशन

यह भी पढ़ें: मानसूनी अगस्त में दिल्ली के नजदीक शीर्ष 8 हिल स्टेशन

2. आगरा

आगरा, दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं है, कभी मुगलों की राजधानी रहे इस शहर की लोकसंस्कृति में सराबोर कई महल और स्मारक ऐसे हैं जहां आप सप्ताहांत में जाना बेहतर अनुभव प्रदान करता है। वर्षा ऋतु के बाद स्थापत्य और वास्तुकला की अनगिनत श्रेणियों की निशानियों को आगरा में देखना बहुत अच्छा लगता है। यमुना नदी किनारे बने विश्व के सात आश्चर्यों में से एक ताजमहल को देखना और आगरा किले की भव्यता को निहारना अनोखा और शानदार है। ऐतिहासिक विरासतों के मामले में आगरा बहुत धनी है।

  • प्रमुख आकर्षणः एतमाद्दौला का मकबरा, मेहताब बाग, सुर सरोवर पंछी अभयारण्य, फतेहपुर सीकरी, अकबर का मकबरा और स्थानीय खाने के स्वाद का आनंद ले सकते हैं।
  • दिल्ली से दूरीः लगभग 185 किमी
  • निकटतम एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनः आगरा एयरपोर्ट व आगरा रेलवे स्टेशन

यह भी पढ़ें: अगस्त के दौरान मसूरी में करने योग्य चीजों के साथ मौसम और यात्रा व्यापक गाइड

3. चंडीगढ

बारिश के दिनों में चंडीगढ की खूबसूरती कई गुना बढ जाती है जहां रिमझिम गिरती बूंदों की मिठास और खिलते फूलों की रौनक से पूरे शहर का मौसम गुलज़ार रहता है। व्यवस्थित शहर के रूप में प्रसिद्ध चंडीगढ मानसून में जीवंत हो उठता है जहां सुखना लेक में भरपूर पानी की झलक और रॉक गार्डन की खुशबू आकर्षित करती है।

  • प्रमुख आकर्षणः हिमालयन एक्सप्रेस वे पर निकलें साथ ही बारिश का मज़ा लेते हुए स्ट्रीट फूड का आनंद लें और शहर की हरियाली को महसूस करें।
  • दिल्ली से दूरीः लगभग 248 किमी
  • निकटतम एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनः चंडीगढ एयरपोर्ट व चंडीगढ रेलवे स्टेशन

यह भी पढ़ें: अगस्त में उदयपुर : झीलों के शहर में जादुई मानसूनी परिदृश्य

4. जयपुरः

राजस्थान की राजधानी जयपुर देश की राजधानी दिल्ली के नजदीक ही है जहां महज चार से पांच घंटे में पहुंचा जा सकता है। जयपुंर अपने ऐतिहासिक विरासतों महलों और किलों के लिए जाना जाता है। जहां एक से बढकर एक आकर्षणों की श्रृंखला है। जयपुर के बाज़ार और स्थानीय उत्पादों की धूम विश्व भर में प्रसिद्ध है। बरसात के दिनो में यहां जलमहल का आकर्षण और शोभा पर्यटकों को विशेष रूप से आकर्षित करती है जहां रात के समय लगने वाली बाजार में आप किसी को देने के लिए गिफ्ट या खुद के लिए एंटीक चीजों को खरीद सकते हैं। जयपुर के नजदीक ही गलता धाम है जहां की आध्यात्मिकता आपका मन मोह लेगी। गुलाबी शहर के नाम से व्यवस्थित यह शहर बारिश की बूंदों के दौरान और भी ज्यादा शानदार आकर्षण उत्पन्न करता है।

  • प्रमुख आकर्षणः बिरला मंदिर, चिड़ियाघर, नाहरगढ किला, हवामहल, आमेर व जयगढ किला, सिटी पैलेस व अन्य कई देखने योग्य स्थल और स्मारक हैं 
  • दिल्ली से दूरीः लगभग 290 किमी
  • निकटतम एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनः जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट व जयपुर रेलवे स्टेशन

यह भी पढ़ें: अगस्त माह के दौरान लैंसडाउनः उत्तराखंड की शांति और सुकून भरी सैर

5. देहरादून

उत्तराखंड की यह राजधानी होने के साथ ही फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जहां बरसाती मौसम की चमक और रौनक के नजारें काफी स्पष्ट दिखाई पड़ते हैं। गंगा नदी के किनारे बसे देहरादून में नदी की स्वच्छता और प्रवाह बारिश में कई गुना भव्य प्रतीत होता है। कृत्रिम झीलों के साथ पहाड़ों की हरियाली और मदमस्त कर देने वाली हवा पर्यटकों को रिफ्रेश कर देने के साथ ही प्रकृति के अनोखेपन का एहसास कराती है। जहां हर की दून, मालदेवता वाटरफॉल और सहस्त्रधारा बारिश के समय कुछ ज्यादा ही सुदंर लगती हैं।

  • प्रमुख आकर्षणः आसन बैराज, रॉबर्स केव, तपोवन मंदिर, टपकेश्वर मंदिर, कलसी, मालसी डियर पार्क, पल्टन बाजार, राजाजी नेशनल पार्क के साथ कई सारे आकर्षक स्थलों का दौरा कर सकते हैं।
  • दिल्ली से दूरीः लगभग 300 किमी
  • निकटतम एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनः जॉली ग्रांट हवाई अड्डा देहरादून व देहरादून रेलवे स्टेशन

यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ मंदिर: वाराणसी के ह्रदय में बसा एक दिव्य ज्योतिर्लिंग

6. मसूरी

मानसून में मसूरी करिश्माई रूप से और निखर जाता है। चारों तरफ धुंध भरे बादलों की ओट और हरियाली की ठंडी बयार के साथ बहते शानदार झरनों की मनमोहकता और प्रिय लगती है। बीच बीच में होती मध्धम बारिश की रिमझिम बूंदे माहौल खुशनुमा कर देती हैं। जहां अपने किसी खास के साथ जाना और साथ समय व्यतीत करना यादगार अनुभव प्रदान करता है। देवदार और ओक के वृक्षों की श्रृंखलाएं और वादियों की गहराईयां कितना ही मसूरी अपने पर्यटकों को यूं ही देता है।

  • प्रमुख आकर्षणः लण्ढोर, दलाई हिल्स, केम्पटी फॉल्स, मसूरी लेक, मसूरी माल रोड, बेनोग वाइल्डलाइफ सेंचुरी, एडवेंचर पार्क, लाल टिब्बा और देवलसारी के साथ कई महत्वपूर्ण आकर्षणों को निहार सकते हैं।
  • दिल्ली से दूरीः लगभग 270 किमी
  • निकटतम एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनः जॉली ग्रांट हवाई अड्डा देहरादून व देहरादून रेलवे स्टेशन, जिसकी मसूरी से दूरी लगभग 35 किमी है।

यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में मानसून सीजन में शीर्ष 10 पर्यटन योग्य स्थान

7. फागू

हिमाचल प्रदेश का अनोखा गांव जो शिमला से करीब 18 किमी आगे स्थित शांति और सुकून का पर्याय है। एक ओर जहां शिमला में बढती भीड़ और पार्किंग की समस्या दिखती है तो वहीं फागू में पर्यटक ज्यादा आकर्षित होते हैं। बरसाती मौसम में फागू में छाई धुध्ां के बादल और सेब के बागों की खुशबू शानदार वीकेंड एन्जॉए करने का मौका प्रदान करता है। फागू का तापमान शिमला से करीब 5 से 6 डिग्री सेल्सियस कम ही रहता है। इसलिए यहां की गर्मियां और सर्दियां दोनों ही अत्यधिक खुशनुमा होती हैं। सर्दियों मे होने वाली बर्फबारी पर्यटकों को बहुत लुभाती है। फागू की

  • प्रमुख आकर्षणः बठियां देवता मंदिर, देशुकाली मंदिर, मां दुर्गा मंदिर और सेब के बागों का अन्वेषण करते हुए आसपास के गांवों और सूर्योदय सूर्यास्त के जादुई नजारों का लुत्फ ले सकते हैं।
  • दिल्ली से दूरीः लगभग 360 किमी
  • निकटतम एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनः जुबली हटटी एयरपोर्ट, शिमला और शिमला रेलवे स्टेशन

यह भी पढ़ें: पैंगोंग झील : पर्यटन के लिए व्यापक गाइड

8. ऋषिकेश

उत्तराखंड की नगरी ऋषिकेश मानसूनी दिनों की हरियाली में और भी ज्यादा पवित्र व दिव्य प्रतीत होती है। योग राजधानी नाम से प्रतिष्ठित यह शहर आध्यात्मिक ऊंचाईयों को छू सकते हैं। मां गंगा नदी की धारा का तेज और हिमालय का शाही अंदाज भव्य दिखाई देता है। हल्के कोहरे से सराबोर यह धरती अपने अलौकिक और अनोखी छांव के लिए मशहूर है। अगर आप भी ईश्वरीय शक्तियों के साथ प्रकृति के सबसे सुदंर रूप को देखना चाहते हैं तो ऋषिकेश जाकर स्वयं महसूस कीजिए।

  • प्रमुख आकर्षणः गंगा आरती, लक्ष्मणंझूला, रामझूला, त्रिवेणी घाट इसके अलावा कई आश्रमों और मंदिरों की खोज करते हुए ट्रेकिंग और हाईकिंग का आनंद ले सकते हैं।
  • दिल्ली से दूरीः करीब 220 किमी
  • निकटतम एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनः जॉली ग्रांट हवाई अड्डा, देहरादून व ऋषिकेश रेलवे स्टेशन

यह भी पढ़ें: लक्षद्वीप घूमने के लिए सबसे अच्छा समय क्या है?

9. लैंसडाउन

दिल्ली से नजदीक ही किसी हिल स्टेशन का आनंद लेना चाहते हैं तो लैंसडाउन बेहतरीन विकल्प है जहां आप चाहें तो खुद ड्राइव कर के भी जा सकते हैं। मानसूनी मौसम में लैंसडाउन कोमल कोहरे की छांव में खुद को सहेज लेता है। यहां का नज़ारा बेहद शांत और सुकून देता है। ब्रिटिशकालीन समय से छावनी क्षेत्र में प्रसिद्ध यह हिल स्टेशन गीली सड़कों और मिट्टी की भीनी भीनी खुशबू में और भी ज्यादा आकर्षित करता है। यह समय यहां वनों की हरियाली और झरनों को निहारने का है। लैंसडाउन के प्राचीन गुफाओं मंदिर की छटा भी निराली है जहां छोटी छोटी कई सारी जलधाराएं बहती हैं।

  • प्रमुख आकर्षणः भुल्ला ताल झील जिसे सैनिकों द्वारा तैयार किया गया है इसके अलावा गढवाल रेजिमेंट युद्ध स्मारक, संग्रहालय, तारकेश्वर महादेव मंदिर, मां दुर्गा मंदिर, टिप एन टॉप प्वाइंट और भी कई शानदार उदाहरण है।
  • दिल्ली से दूरीः लगभग 260 किमी
  • निकटतम एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनः जॉली ग्रांट हवाई अड्डा, देहरादून व कोटद्वार रेलवे स्टेशन जिसकी लैंसडाउन से दूरी लगभग 40 किमी है।

यह भी पढ़ें: लोटस मंदिर दिल्ली : संपूर्ण मार्गदर्शिका

10. भरतपुर

राजस्थान का प्रमुख आकर्षण केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान भरतपुर में ही स्थित है जहां मानसून में जाना और पक्षियों को निहारना अद्भुत अनुभव प्रदान करता है। यहां करीब 300 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की भरमार है इनके अलावा सांभर, चीतल और नीलगाय पशुओं को भी देख सकते हैं। भरतपुर अपने शानदार इतिहास और दिल्ली के नजदीक होने की वजह से फेमस पर्यटक गंतव्य के रूप में जाना जाता है। यहां के किले, महल और संग्रहालय सभी को यहां आमंत्रित करते हैं। प्रसिद्ध गंगा मंदिर को बनने में करीब 90 सालों का समय लगा था जिसकी खूबसूरती और वास्तुकला राजपूत, दक्षिण, मुगल भारतीय शैलियों का अद्भुत सम्मिश्रण हैं। भरतपुर का डीग कस्बा अपने भवनों की अनोखेपन और जलमहल के लिए जाना जाता है।

  • प्रमुख आकर्षणः बैंड बरेठा, धौलपुर पैलेस, लक्ष्मण मंदिर, लोहागढ किला, बांके बिहारी मंदिर और भरतपुर महल व संग्रहालय को देखकर बेहतर सप्ताहांत बिता सकते हैं।
  • दिल्ली से दूरीः करीब 220 किमी
  • निकटतम एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनः आगरा एयरपोर्ट व भरतपुर रेलवे जंक्शन

यह भी पढ़ें: दिल्ली चिड़ियाघर : संपूर्ण यात्रा गाइड

निष्कर्ष

अंत में, भारत में मानसून की ऋतु उमंग, उल्लास और उत्साह का मौसम है जब वातावरण में नवजीवन की कोंपले फूटती हैं और हरियाली के साथ ही खुशहाली का भी संचार होता है, ऐसे में पर्यटन की दृष्टि से इन स्थानों पर घूमना शहरी जीवन में बेहतर शुरूआत के लिए रिजार्जअप करने जैसा है। दिल्ली से नजदीक इन स्थानों पर जयपुर, आगरा जैसे स्थानों पर ऐतिहासिक इमारतों की महक है, भरतपुर में पशु पक्षियों के साथ विभिन्न रंगों के फूलों की मिठास लिए है, ऋषिकेश में धार्मिकता के उच्च आयाम है तो वहीं देहरादून में प्रकृति की छांव में हिमालय की चोटियों के विहंगम दृश्यों के साथ प्रकृति का कण कण खिला हुआ है। ऐसे में शानदार सप्ताहांत छुट्टियों का आनंद लेना बहुत ही दिलचस्प है। 

यह भी पढ़ें: कोटा में घूमने योग्य 12 सर्वश्रेष्ठ स्थानों के बारें में

partner-icon-iataveri12mas12visa12